Summer Plants In India – इस गर्मी अपनी बालकनी में जरूर लगाएं ये 7 पौधे 

Spread the love

 गर्मी के मौसम में जलती चुभती सूर्य किरणों से सभी परेशान हो जाते है और अगर आपकी बालकनी भी सीधी धूप के चपेट में आती है तो आपके पौधे भी मुरझाने से लगते है इसलिए हम आपके लिए लेकर आये है कुछ बेहतरीन summer plants in india जिससे आप इस तपती गर्मी में भी अपनी बालकनी को हरा भरा लुक दे सकते है। 

आपके बालकनी में आने वाली तेज़ धुप का इस्तेमाल आप अपने पक्ष में भी कर सकते है , जी आप अपने बालकनी में गर्मियों में खिलने वाले फूल वाले पौधे आसानी से किसी कंटेनर या गमले में लगा सकते है जो आपके वातारवण को ठंडा करने के साथ साथ आपकी बालकनी को खुशनुमा बनता है। आप अपनी बालकनी में गुलहड़ का पौधा जरूर लगाए यह पौधा आपको पुरे साल फूल देगा। 

कुछ बेहतरीन Summer Plants In India

पोर्टुलका , डेहलिया , मॉर्निंग ग्लोरी , ज़िन्निया , कॉसमॉस , पेटूनिया , अपराजिता , सूरजमुखी , बालसम , कैलेंडुला , सजावटी घास , डेज़ी , लिली कुछ ऐसे summer season flowers है जो आपके बालकनी गार्डन को फूलो के भर देने और और तेज धुप को भी आसानी से बर्दास्त करने में सक्षम है। इस मौसम में आप काली  मिर्च का पौधा , तुलसी भी गमले में लगा सकते है। 

गुलहड़

Summer Plants In India

गुलहड़ का पौधे की देखभाल करना बहुत  ही आसान होता है और गर्मियों में इस पौधे में ढेर सारे सुन्दर फूल  आते है , ये फूल दिखने में ट्रम्पेट जैसे होते और विभिन रंगो जैसे गुलाबी , पिले और लाल में आते है। इस पौधे को आप आसानी से कटाई से भी लगा सकते है। बालकनी में ये पौधा बेहद खूबसूरत लगेगा। 

बोगनविलिया

Summer Plants In India

बोगनविलिया सदाबहार पौधा है जो गर्मियों के लिए एक उपयुक्त चयन है जिसमे बहुत ही सुन्दर छोटे गुच्छेदार फूल आते है  जो ख़ास कर की गर्मियों में खूब खिलते है , इनके फूले आपको गुलाबी , पीले , सफ़ेद रंगो में मिल जायेंगे। आप इस पौधे को कमाल के  बोनसाई ट्री की तरह भी ग्रो कर सकते है।  बोगनविलिया की देखभाल करना भी काफी आसान है। 

गेंदा

गेंदे का पौधा अपनी एक गार्डन में अपनी एक अलग पहचान दर्शाता है इसके सुन्दर नारंगी,पीले और मैरून फूल किसी का भी मन मोह लेते है।  इस पौधे को आप आसानी से कंटेनर या गमले में लगा सकते है और इसे अच्छी  धूप की भी जरूरत भी होती है तो तेज धूप में इसे कोई परेशानी नहीं होगी। पौधे के लिए एक अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी और गमले का चयन करे। 

मॉर्निंग ग्लोरी

मॉर्निंग ग्लोरी एक सदाबहार बेल है जिसमें बैंगनी रंग के फूल आते है जो आपके बालकनी को एक शानदार लुक प्रदान करेंगे यह पौधा 6 फ़ीट तक बढ़ सकता है जिसे आप गमले में लगा सकते है और अगर इसे अच्छी सूर्य की रोशनी मिले तो इसमें भर भर के फूल आएंगे। 

कॉसमॉस

यह पौधा छोटे गमले के लिए बिल्कुल उपयुक्त है और इसमें  छोटे छोटे और रंग बिरंगे फूल निकलते है।  इसे फूल विभिन्न रंग जैसे की पीले , सफ़ेद , गुलाबी , लाल और नारंगी में आते है। इसे लगाने का सही समय वसंत ऋतु और बारिश का मौसम है। इसे आप आसानी से बीजों से लगा सकते है। 

पेटूनिया

इस पौधे में ट्रम्पेट के आकार के सुन्दर फूल आते है , पेटूनिया के कई किस्म आते है जिसमे फूल अलग आकार और रंग के होते है  इसके फूल आपको सफ़ेद , गुलाबी , पीला , नीला और बैंगनी रंग में देखने को मिलेंगे। 

पेटूनिया के पौधे को अच्छी बढ़त के लिए अच्छी खासी धुप की जरुरत होती है और चाहे आप टेरेस गार्डनिंग करते हो या आप इसे बालकनी में लगाना चाहते हो ये पौधा कही भी अपनी खूबसूरती बिखेरने के लिए तैयार है। 

पोर्टुलका

इस पौधे में छोटे छोटे कागज के गुलाब से दिखने वाले बेहद सुन्दर फूल आते है इसके फूल में कोई खुशबू नहीं होती और सुबह दस बजे खिलने के कारण इस पौधे को हमारी तरफ दस बजिया भी बोला जाता है। 

इसके फूल सफ़ेद , गुलाबी , नारंगी  और पीले रंग में आते है।  

अंत में :-

अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़े किसी बभी तरह के सवाल हो तो आप बेझिजक उन्हें हमसे कमेंट बॉक्स में साझा करे हम उससे जुडी जानकारी  आपको जरूर प्रदान करेंगे। और ऐसे भी आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट फ्रेश स्टार्ट होम गार्डनिंग से जरूर जुड़े और इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर करे। 


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version