गार्डेनिंग का शौक़ बस शौख नहीं है यह एक लत है जो आपको एक अलग सुकून दे जाती है इसलिए तो आप खुद को नए नए पौधे घर लाने से रोक नहीं पाते आज इस लेख के जरिये आपको कुछ ऐसे फूलों के बारे बताएँगे जो गर्मियों में आपको गार्डन को गुलज़ार रखेगी।
विंटर सीजन खत्म होने के बाद गार्डन मानो सुना सा ही पड़ जाता है सारे फूल खिलना बंद हो जाते है और आपकी प्यारी बगिया की रौनक मानों गुम सी हो जाती है , ऐसे में गर्मियों में खिलने वाले फूल आपके गार्डन को फिर से गुलज़ार कर देंगी। इन सभी फूलों को आप अपने बालकनी गार्डन में लगा सकते है ये सारे पौधे तेज धूप का सामना करते हुए आपके बागान को खुशनुमा बना देंगे।
तो आइये रुख मोड़ते है अपने सुन्दर फूलों की तरफ और जानते है ऐसे फूलों के बारे में जो इस आने वाले सीजन में आराम से बढ़ेंगे और आपको सुन्दर फूल भी देंगे।
गर्मियां आने ही वाली है और गर्मी के दिनों में रंग–बिरंगे फूलों का पौधा उगाना काफ़ी मुश्किल होता हैं वहीं ठंडी के दिनों में इसे बहुत ही आसनी से उगा लिया जाता हैं। ठंडी के अपेक्षा गर्मी के दिनों में भी बहुत सारे रंग–बिरंगे फूल का पौधा उगाया जाता हैं जो दिखने में बेहद खूबसूरत होते हैं। ये समर फ्लावरिंग प्लांट्स न सिर्फ गार्डन का शोभा बढ़ाते हैं बल्कि घरों में भी खूब जचते हैं।
गर्मी का सीजन आने वाला हैं तो ऐसे में फूलों का प्लांट लगाना लोगों की पहली चॉइस होने वाला हैं तो मैं आपको कुछ ऐसे ही रंग–बिरंगे फूलों के बारे में बताऊंगा जिसे गर्मी के दिनों में उगाया जाता हैं और ये मौसम इन फूलों के लिए बहुत अनुकूल भी रहता हैं।
15 फूल वाले पौधे – Summer Flowering Plants In India
गुलहड़
गुलहड़ फूल को आमतौर पर रोसेले के नाम से जाना जाता है जिसे बहुत से लोग गुड़हल भी कहते हैं। यह मालवेसी परिवार से संबंधित होने के चलते गुलहड़ में फूलों के पौधों की 300 से अधिक प्रजातियां शामिल है जिसमें हिबिस्कस सबदरिफ़ा लिने मुख्य है। इस पौधे को एक बहुउद्देशीय पौधा माना जाता है जिससे विभिन्न तरह के स्वास्थ्य लाभ होता हैं।
इसके साथ यह फूल 12 महीने उगने वाले फूलों में से एक है जो बड़ी आसानी से बड़ा हो जाता हैं। गुलहड़ को साल के किसी भी महीने में उगाया जा सकता है लेकिन गर्मी का मौसम इसके लिए ज्यादा अनुकूल हैं।
इस फूल को उगाने के लिए आप गमले उपयोग कर सकते हैं लेकिन अगर आपके पास गार्डन या खाली जगह हैं तो वहां पर पौधे को लगाने की कोशिश करे क्योंकि जमीन में यह बहुत जल्दी फैलता हैं। मिट्टी के अंदर डालने से पहले गुलहड़ के बीज को गर्म पानी में भिगोए और अच्छी तरह से भीग जाने के बाद इसे मिट्टी के अंदर डाल दे। इसके बाद समय–समय पर इसमें गोबर का खाद डालकर पर्याप्त पानी देते रहें।
बोगनविलिया
बोगनविलिया (Bougainvillea) ज्यादातर दक्षिण अमेरिका में होने वाला एक फूल हैं जो नाखून के जैसा कठोर होता हैं। इस फूल के बहुत सी प्रजातियां होती हैं जो खराब मिट्टी और उच्च गर्मी में उगकर बड़ा होती हैं और सूखे मौसम को झेल कर अच्छे से विकसित हो जाती हैं। बोगनविलिया (Bougainvillea) यूएसडीए कठोरता क्षेत्र में एक सदाबहार 12 महीने उगने वाला फूल का पौधा हैं जिसे ठंडी जलवायु में वार्षिक या घरेलू पौधे के रूप में भी उगाया जाता है।
पाले से मुक्त क्षेत्रों में इसका फूल साल भर खिलते हैं। इस पौधे को लगाने के लिए आप कटिंग का तरीका भी इस्तेमाल कर सकते हैं नहीं तो एयर लेयरिंग कर के भी इस पौधे को आराम से उगाया जा सकता हैं। वैसे तो बोगनविलिया के पौधे का उचित विकास के लिए रसायनिक खाद की जरूरत नही पड़ती हैं फिर भी आप गोबर का खाद डालकर इसे बड़ा कर सकते हैं।
इसके बाद इसमें आप एक हफ्ते के बाद पानी दें और इसे फिर एक हफ्ते के लिए छोड़ दें ताकि बोगनविलिया (Bougainvillea) के पौधे को कोई नुकसान न हो। यदि आप इस तरह से पौधे का ध्यान रखते हैं तो यह पौधा जल्द ही अच्छी ग्रोथ अपने आप कर लेता है।
चमेली
चमेली (Jasmine) के बारे में बात करें तो यह ईरान की मूल निवासी हैं जो सफेद सुगंधित फूल उत्पादित करती हैं। वहीं चमेली (Jasmine) को सुगंधित के रूप में प्रयोग किए जाने वाली इत्र का स्रोत भी हैं जिसे आज कल बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैं। इस फूल के पौधे की पत्तियां गर्मियों में खिलने वाले फूल के गुच्छे की वजह से इसका गर्मियों में बहुत अधिक खेती किया जाता हैं।
इस फूल के पौधे को आप अपने घर पर या खेतों में आसानी से उगा सकते हैं क्योंकि यह सामान्य मिट्टी और सामान्य जलवायु में आसानी से पैदा हो जाता हैं।
चमेली के पौधे का ध्यान रखने के लिए पौधे को सही जगह पर लगाए और ऐसी जगह ढूंढे जहां पौधे को 6 से 8 घंटे सही से धूप मिलता रहें। आप चाहें तो चमेली के पौधे को अपने घर के गमले में मिट्टी तैयार कर के लगा सकते हैं। इसके बाद आप बस धूप का ध्यान रखें और जरूरत के हिसाब से मिट्टी के सूखने के बाद उसमें पानी डालें ।
पलाश
पलाश का पौधा भारत के सभी स्थानों पर उगाया जाने वाला पौधा हैं जिसके फूल बहुत ही सुंदर होते हैं। यह पौधा पीली छाट और आग के समान दिखने वाला होता हैं जो पर्णपाती वृक्ष होने के कारण शुष्क मौसम में फलता और फूलता हैं।
पलाश का पौधा 15 मीटर की ऊंचाई तक बढ़ सकती हैं लेकिन फिर भी यह एक छोटा पौधा हैं जो बहुत ही धीमी गति से अंकुरित होता हैं। पलाश के फूल गहरी नारंगी रंग के चमकीली चौड़ी पंखुड़ियां वाले गुच्छा–गुच्छा के रूप में होते हैं जो हमारी आंखों को एक अलग ही सुकून देता हैं।
इस पौधे को गमले में आसानी से लगाया जा सकता हैं लेकिन गमले में लगाने से पहले दिशा का जरूर ध्यान रखें। पलाश के पौधे को घर के उत्तर दिशा में ही लगाए ताकि आपको राशि का फल मिलता रहें। इस पौधे को दक्षिण के दिशा में लगाने से परहेज करे क्योंकि इस दिशा को अग्नि देव का स्थान माना जाता हैं।
चंपा
चंपा के फूल खूबसूरत के साथ खुशबूदार तो होता ही हैं इसके आलावा यह हल्के से सफेद पीले कलर में होता हैं जो लोगो को बहुत आकर्षित करता हैं। चंपा मुख्यतः पांच प्रकार की होती हैं जिसमें सोन चंपा, नाग चंपा, कनक चंपा, सुल्तान चंपा और कटहरी चंपा हैं।
ये सभी प्रकार की चंपा एक से बढ़कर एक बहुत ज्यादा खूबसूरत होती हैं और इस फूल की सौगंध का तो क्या ही कहना लाज़वाब हैं। आपको बता दें कि चंपा में पराग नहीं होता हैं इसलिए इसके पुष्प पर मधुमक्खियां नहीं बैठती हैं।
चंपा के पौधे को घर में उगाने की बात करे तो इसे आसानी से अपने घरों में उगाया जा सकता हैं। यह सामान्य मिट्टी और सामान्य जलवायु में बहुत तेजी से बड़ा होता हैं तो ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं होता हैं बस पानी को डालते रहें इसमें समय–समय पर बाकि यह खुद ही बड़ा होता जाता हैं।
कुछ और दिलचस्प लेख – मार्च के महीने में किचन गार्डन में लगाएं ये 8 बेहतरीन और पौष्टिक सब्ज़ियाँ
गोरी चोरी ( टेकोमा )
पीली टेकोमा (Yellow Tecoma) 12 महीने लगाई जाने वाला फूल हैं जो बड़ा ही सुंदर और आकर्षक होता हैं। यह एक तरह का झाड़ीदर पौधे होते हैं जिसकी झाड़ियां 3 से 9 फुट लंबी और 6 से 12 फीट चौड़ी होती हैं।
यह झाड़ियां दोमट, रेतीला और अच्छा जल निकास पहले क्षेत्र आसानी से उग जाती हैं जिसके कारण इसे बड़ा करने में कोई कठिनाई नहीं आता हैं। पीली टेकोमा (Yellow Tecoma) को लगाने के लिए मिट्टी का पीएच तटस्थ और क्षारीय होना बहुत आवश्यक हैं।
वहीं इस पौधे का फूल नाम के अनुसार पीला होता हैं जो बड़ा होकर खुशबू के साथ एक अलग सौंदर्य लाता हैं। पीली टेकोमा (Yellow Tecoma) का आप रबर प्लांट उगाने की सोच रहे हैं तो इसमें आप एसिडिक मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसका पौधा सही से बढ़े इसलिए इसमें खाद का भी उचित प्रयोग करें। पीली टेकोमा (Yellow Tecoma) का प्लांट लगाने के बाद आप हर दिन पानी देने से बचे वरना प्लांट में अधिक नमी होने के कारण पौधा खराब भी हो सकता हैं।
अलमांडा
अपने घर की शोभा बढ़ाने के लिए आज–कल लोग अलमांडा स्क्रिप्ट प्लांट को भी खूब पसंद करते हैं। इस प्लांट को आप अपने बगीचे में लगाने के साथ–साथ इसे आप अपने घर में भी आसानी से लगा सकते हैं। अलमांडा (Almanda) एक सदाबहार पर्वत आरोही झाड़ीदार पौधा हैं जो बढ़ती हुई मौसम के साथ ही पीले बेल के आकार के फूल के साथ खिलता हैं।
यह तीन से चार इंच लंबी होती हैं जिसे आप गर्मियों के मौसम में आसानी से उगा सकते हैं। यह पौधा सामान मिट्टी और जलवायु में बहुत तेजी से बड़ा होता हैं। अलमांडा (Almanda) के पौधे को घर में लगाने की बात करे तो इसे कटिंग जरिए अन्य पौधो की तरह बड़ा किया जा सकता हैं।
मेरीगोल्ड
गेंदे के फूल यानी मेरीगोल्ड को उगाना बहुत ही आसान हैं क्योंकि इसके लिए हमेशा थोड़ा गर्म मौसम ही अच्छा रहता हैं। यह पूरी गर्मियों में मजबूती से खिलने वाला फूल हैं जिसमें न तो कोई कीट और नहीं बीमारी होती हैं। गेंदे (Marigold) का फूल गर्मियों के मौसम में लंबे समय तक खिलने वाला वार्षिक पौधा हैं जिसे आप आसानी से अपने घर में उगा सकते हैं।
यह सामान्य जलवायु और सामान्य मिट्टी में उगने वाला बहुत ही खुबसूरत फूल का पौधा हैं जिसे गमले में लगाना बहुत ज्यादा पसंद किया जाता हैं।
गेंदे (Marigold) के पैधे को विभिन्न प्रकार की मिट्टियों में उगाया जाता हैं जिसमें 7.0 से 7.6 के सतह क्षेत्र वाली मिट्टी में यह अच्छी तरह से बढ़ता हैं। गेंदे की पौधें को धूप की बहुत जरूरत होती हैं तो इसे आप धूप वाले जगहों पर ही लगाएं। छाया में गेंदे की पौधें अच्छे से और बड़ी तेजी से बढ़ते हैं लेकिन फूल नहीं आते हैं तो उचित धूप और पानी दोनो ध्यान रखना जरूरी हैं।
सूरजमुखी
सूरजमुखी (Sunflower) का पौधें आप अपने घर या गार्डन में उगाने के लिए पांच से छह इंच का दूरी रखे ताकि पौधे को उचित खाद–पदार्थ मिल सकें। इसके अलावा जल निकासी का भी ध्यान रखना होगा ताकि इसके पौधें को कोई नुकसान न हो। सूरजमुखी (Sunflower) बेहद ही खूबसूरत और गर्मी के मौसम में उगने वाला फूल हैं जिसे आप साधारण जलवायु और सामान्य मिट्टी में आसानी से उगा सकते हैं।
इस फूल के प्रति मधुमक्खियां तितलियां और मक्खियों आकर्षित होती हैं और यह फूल समान्य बहुरंगा ,नंगी ,लाल तथा पीला होता हैं। सूरजमुखी (Sunflower) एक वार्षिक पौधा होने के चलते इसे आप अपने बगीचे में बड़े पैमाने पर आराम से उगा सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले पांच से छह इंच की दूरी पर गड्ढा खोदकर इसमें बीज डालें और हो सकें तो रसायनिक खाद का भी इस्तेमाल करें मिट्टी में। इसके बाद पानी डाले और कुछ दिनों के लिए छोड़ दें। अच्छे से देखभाल करने के बाद यह पौधा जल्द ही उग जाएगा।
जिनिआ
जिनिआ(Zinnia) एलिगेंस गर्मियों से लेकर ठंडा तक कम देखभाल में बड़ा होने वाला पौधा हैं जिसे आसानी से कोई भी उगा सकता हैं। यह एक वार्षिक पौधा हैं जिसे लोग अपने बगीचे में भी लगाना खूब पसंद करते हैं। जिनिआ (Zinnia) के बीज के मदद से आप इसे गमले या खाली मैदान में कहीं पर भी उगा सकते हैं।
इस पौधे में एकल, सीधे तने पर चमकीले, एकान्त, डेज़ी-जैसे फूल होते हैं जो तितलियों के भोजन के रूप में उपयोग करने के लिए बहुत अच्छा माना जाता हैं। जिनिआ (Zinnia) के पौधा गर्म जलवायु और थोड़ा आर्द्र में काफी अच्छा ग्रोथ करता हैं।
कुछ और दिलचस्प लेख – वेजिटेबल गार्डन तैयार करते समय कुछ गलतियों से बचे गार्डन में भर भर के आएँगी सब्ज़ियाँ
पोर्टुलाका ( मॉस रोज )
पोर्टुलाका (Portulaca) एक बहुत ही खूबसूरत फूल हैं जो लगभग पूरे साल खिलता हैं और गर्मियों के दिनों में इसे बहुत ज्यादा उगाया भी जाता हैं। यह फूल घर में आसानी से गर्मियों के मौसम में उग जाते हैं जिसके चलते आपको कोई विशेष प्रकार की जलवायु या फिर मिट्टी का उपयोग नहीं करना पड़ता हैं। यह सामान्य मिट्टी में उगने वाला शानदार फूल हैं जो तेज धूप खोजते हैं।
पोर्टुलाका (Portulaca) के फूल रात में बंद हो जाते हैं और सुबह फिर से खिल जाते हैं और इस फूल की हरी भरी रसीली पत्तियां उष्णकटिबंधीय मौसम को अच्छा महसूस करती हैं। इसकी दिखावटी फूल से मधुमक्खियां और तितलियां आकर्षित होती हैं क्योंकि यह 15 सेंटीमीटर ऊंचा और लगभग 40 सेंटीमीटर चौड़ा होता हैं।
पोर्टुलाका के पौधे को उगाने में आपको सबसे कम रखरखाव करना पड़ता है और यह गर्मियों के मौसम में आसानी से उग जाता हैं। इस पौधे को कम पानी की आवश्यकता होती हैं इसलिए आप इसे घर के अंदर गमले में भी लगा सकते हैं।
कॉसमॉस
कॉसमॉस (Cosmos) रंग-बिरंगे वार्षिक फूल हैं जो गर्मियों के मौसम में बिना कोई मुश्किल के आराम से उगे जाते हैं। इसके पौधें को बीज की मदद से उगाना बहुत आसान हैं क्योंकि बीज को मिट्टी में डालने के बाद ज्यादा कुछ करना नहीं होता हैं बस पानी डालो और कुछ दिन इंतजार करो बीज में से अंकुर निकल जाता हैं। यह फूल का पौधा बड़ा होने के बाद बगीचे की शोभा बढ़ाता हैं और लोगो को अपनी ओर आकर्षित भी करता हैं।
कॉसमॉस (Cosmos) का पौधा खराब मिट्टी की स्थिति में भी जीवित रहता हैं इसके साथ यह कम रख–रखाव वाला फूल का पौधा हैं। इसके पौधें का फूल गुलाबी, नंगी, नीला, पीला, लाल, सफेद और महरौली जैसे अन्य रंगों में तीन से 5 इंच के डेजी जैसे बड़ा फूल के आकार में होता हैं।
कॉसमॉस (Cosmos) के पौधे घर में लगाना अच्छा माना जाता हैं और यह साधारण मिट्टी और जलवायु में आसानी से बड़ा होता हैं। इस खूबसूरत पौधे की खास बात यह हैं कि यह 6 फीट तक लंबे हो सकते हैं जिसे आप कंटेनर और क्यारी दोनों में उगा सकते हैं।
डहेलिया
डहेलिया (Dahlia) एक बेहद ही सुंदर फूल हैं जो इंद्रधनुष के हर एक रंग में आता हैं और इस फूल के पौधे को कंद से देर बसंत ऋतु तक लगाया जाता हैं। इसके फूल का साइज 2 इंच से लेकर 15 इंच तक हो सकता हैं और इसकी अधिकांश किस्म 4 से 5 फीट लंबी होती हैं। डहेलिया कई रंगों में उत्पन्न होता हैं जिसमें सफेद, पीला, नारंगी, गुलाबी, गहरा गुलाबी, लाल, गहरा लाल, लैवेंडर, बैंगनी, काला, हल्का मिश्रण, कांस्य, लौ और गहरा मिश्रण जैसे रंग शामिल हैं।
डहेलिया (Dahlia) के पौधे को घर में उगाने के लिए मार्च से अप्रैल का समय अच्छा माना जाता हैं क्योंकि यह हमेशा से तेज धूप में रहना ज्यादा पसंद करती हैं। इसे गमले में बोया जाने के बाद ऊपर–नीचे से साफ मिट्टी को मिलाएं थोड़ा देर और जल निकासी का तुरंत समाधान कर दे क्योंकि पानी जमने से इसके ग्रोथ में दिक्कत आ सकती हैं।
गुलाब
गुलाब (Rose) यानी गुलाब आम तौर पर आपको हर घर और हर बगीचे में मिलता रहता हैं क्योंकि यह घर की सुंदरता से लेकर लोगों को पसंद करने के काम तक आता हैं। अगर आप इसकी खेती करने की सोच रहें हैं तो 4 से 6 हफ्ते पहले ही इसकी नर्सरी में बुवाई कर दें ताकि नर्सरी में बीज से पौधा तैयार हो जाएं।
इसके बाद आप अपने घर या खेत में पौधें को लगा सकते हैं। इससे हटकर आप चाहें तो गुलाब (Rose) के पौधे की खेती कलम विधि से भी कर सकते हैं। गुलाब (Rose) के पौधे लगने के बाद 10 दिनों के अंतराल पर सिंचाई करना आवश्यक हैं। गुलाब कई प्रकार के होते हैं जिसमें गुलाब का रंग गुलाबी, सफेद, पीला तथा अन्य भिन्न प्रकार का होता हैं।
मधुमालती ( रंगून क्रीपर )
मधुमालती (Rangoon Creeper) एक लकड़ी पर चढ़ने वाली बेल हैं जिसमें पीले और हरे लेंस के आकार के पत्ते होते हैं जिसके तने पर पीले बारीक बाल होता हैं। वहीं इसके शाखों पर कभी-कभी कांटे भी उग जाते हैं।
रंगुन लता शुरुआत में सफेद खिलता हैं फिर धीरे-धीरे गहरे गुलाबी रंग की हो जाती हैं और अंत में यह लता लाल हो जाती हैं। इस लता में बसंत के मौसम से गर्मियों के मौसम तक फूल खिलते हैं और 4 से 5 इंच के सुगंधित फूल एक साथ गुच्छाओ में खेलते हैं।
इसके अलावा इस फूल की खास बात यह हैं कि रात के समय में इस फूल की खूबसूरती अधिक लुभावन हो जाती हैं लेकिन फल शायद ही कभी मिलते हैं। मधुमालती (Rangoon Creeper) के पौधे को अपने घर में लगाने के लिए साफ़ और उर्वरक वाली मिट्टी को लाएं उसमें लगाने के बाद जल निकासी कर दे। इसके बाद समय–समय पर इसमें पानी देते रहे यह जल्दी से बड़ा हो जाएगा। फिर चाहे तो आप इसे जालियों पर और घर की रैलिंगों पर चढ़ा सकते है।
कुछ और दिलचस्प लेख – अपराजिता के पौधे में इतने फूल आएंगे की पत्तियाँ नहीं दिखेंगी – अपनाये मालियो के इन तरीकों को
अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़े किसी बभी तरह के सवाल हो तो आप बेझिजक उन्हें हमसे कमेंट बॉक्स में साझा करे हम उससे जुडी जानकारी आपको जरूर प्रदान करेंगे। और ऐसे भी आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट फ्रेश स्टार्ट होम गार्डनिंग से जरूर जुड़े और इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर करे।
Pingback: मच्छर बत्ती से नहीं इन 5 पौधों से भाग जायेंगे आपके घर से मच्छर - Mosquito Repellent Plants India - Fresh Start Home Gardening