Basil ( mosquito repellent plants india )

मच्छर बत्ती से नहीं इन 5 पौधों से भाग जायेंगे आपके घर से मच्छर – Mosquito Repellent Plants India

Spread the love

Mosquito Repellent Plants India – गर्मियों का दिन आते ही मच्छरों का मौजूदगी सभी के घरों में अचानक से बढ़ने लगता हैं और इससे लोग बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं। खासकर जब मच्छरों के काटने से हमारे बच्चे बीमार हो जाते हैं तो ये टेंशन हज़ार गुना से भी ज्यादा बढ़ जाता हैं क्योंकि डेंगू और मलेरिया जैसे बीमारियों के इलाज में स्वस्थ्य होने तक मरीज बहुत ज्यादा कमजोर हो जाता हैं।

कई बार डेंगू और मलेरिया के होने से लोग मर भी जाते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक बहुत से लोग मच्छरों से बचने के लिए स्प्रे, ऑयल और जलने वाले पदार्थ इत्यादि का प्रयोग करते हैं जिससे मच्छर मर या भाग तो जाते हैं लेकिन बाद में इन हानिकारक प्रोडक्ट्स के साइड इफेक्ट्स देखने को मिलता हैं।

मच्छरों को मारने या भगाने वाले रासायनिक प्रोडक्ट्स के साइड इफेक्ट्स से अस्थमा, कैंसर, सिरदर्द जैसे अनेक बीमारियां हो सकती हैं जो डेंगू और मलेरिया से कम जानलेवा नही हैं। ऐसे स्थिति में नेचर से जुड़ना ही बेहतर हैं और इसके लिए हमें ज्यादा कुछ नहीं करना हैं बस मच्छर को ना पसंद आने वाले पौधें लगाना हैं।

1. तुलसी

मच्छरों और छोटे मोटे कीड़ों को भगाने के लिय तुलसी का पौधा घर में या आस–पास होना बेहद जरूरी हैं क्योंकि तुलसी का पौधा न सिर्फ़ मच्छरों को दूर भगाता हैं बल्कि वातावरण को भी शुद्ध रखता हैं। इसके आलावा तुलसी के पत्तो का उपयोग स्वास्थ्य लाभ के लिए भी किया जाता हैं जो कुछ बीमारियों में बहुत ही फायदेमंद साबित होता हैं।

मच्छरों से बचने के लिए तुलसी के तेल का भी इस्तेमाल किया जाता हैं जिसके सुगंध से मच्छर दूर भागते हैं इसके आलावा तुलसी को पीस कर भी इस्तेमाल किया जाता हैं। दरअसल तुलसी के पत्तो में एस्ट्रागोल नाम का तत्व पाया जाता हैं जो मच्छरों के लिए जहरीला होता हैं। इन सब के अलावा तुलसी का हिंदू धर्म में भी खास मान्यता हैं जो अब हमारे सीधे स्वास्थ्य से जुड़ गया हैं।

2. लैवेंडर 

लैवेंडर का पौधा मच्छर को भगाने के लिय जाना जाता हैं जिसके चलते लोग इसे अपने घर में लगाना बहुत पसंद करते हैं। वैसे तो मच्छरों के लिए इस पौधे का सुगंध बहुत खतरनाक हैं लेकिन हमारे लिए ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं जिसके चलते लोग इसके सुगंध को काफ़ी पसंद करते हैं।

साल 2019 के एक रिसर्चर में पाया गया हैं कि लैवेंडर का तेल मच्छरों को भागने में 80% से ज्यादा कारगर हैं और यह लगभग आठ घंटे तक अपना प्रतिरोध गुण को सक्रिय रखता हैं। लैवेंडर में लिनालूल नाम का यौगिक पाया जाता हैं जिसके चलते इसका सुगंध मच्छरों और कीड़ों के लिए हानिकारक हो जाता हैं। यह पौधा पुदीना परिवार से आता हैं जिसे बीज के जरिए गमले या बगीचा में उगाया जा सकता हैं।

कुछ और दिलचस लेख – Kitchen Gardening – मार्च के महीने में किचन गार्डन में लगाएं ये 8 बेहतरीन और पौष्टिक सब्ज़ियाँ

3. पुदीना

mosquito repellent plants india

पुदीना का पौधें मच्छरों को घर में आने से रोक सकता हैं जब आप इसको अपने इस्तेमाल में लायेंगे। वैसे तो इस पौधे को लोग चटनी या ड्रिंक बनाने के लिए उगाते हैं लेकिन बहुत ही कम लोग यह जानते हैं कि पुदीना का उपयोग मच्छर भगाने के लिय भी किया जा सकता हैं।

पुदीना की पत्तियों को सुखाकर पीस ले उसके बाद इसे पानी की घोल में डाल कर मच्छरों के खिलाफ इस्तेमाल करें। इसके अलावा पुदीना का तेल भी मच्छरों से बचने के लिय इस्तेमाल में ला सकते हैं।

वहीं पुदीना के तेल का छिड़काव गंदी पानी में कर के मच्छरों से निजात पाया जा सकता हैं। पुदीना में मौजूद मेंथॉल कीड़ों और मच्छरों के लिए हानिकारक हैं जिसके चलते इसके सुगंध आते ही मच्छर भाग जाते हैं।

4. सिट्रोनेला

mosquito repellent plants india

सिट्रोनेला एक प्रकार का घास हैं जो पांच से छह फीट लंबा होता हैं। इसके तेल का इस्तेमाल मच्छरों को भागने में किया जाता हैं और यह अभी काफ़ी ज्यादा डिमांड में हैं। सिट्रोनेला के तेल से कई प्रोडक्ट्स बनाएं जाते हैं जिसमें परफ्यूम और मोमबत्तियां के अलावा दूसरे प्रोडक्ट्स हैं।

इसके तेल में गेरानियोल, सिट्रोनेलल और सिट्रोनेलॉल पाया जाता हैं जो मच्छरों और छोटे कीट–पतंगों को दूर भगाने के लिय ज़िम्मेदार हैं।

इसके साथ सिट्रोनेला का तेल स्वास्थ्य लाभ के लिए भी जाना जाता हैं जिससे गठिया की बीमारी ठीक हो जाती हैं, दर्द से बहुत जल्दी आराम मिलता हैं, सूजन वाले अंग को पहले जैसा सामान्य करता हैं और शरीर में मौजूद कई तरह के रोगाणुओं को खत्म करता हैं इत्यादि।

5. रोजमेरी

mosquito repellent plants india

घर में मच्छरों को घुसने से रोकने के लिय रोजमेरी नाम का पौधा भी गमले में लगाना एक अच्छा विकल्प हैं क्योंकि रोजमेरी का तेल भी मच्छरों के लिए बहुत खतरनाक हैं।

नाली के पास वाले मच्छरों को भागने के लिए वहां पर छोटी सी आग जलाएं और उसमें मेंहदी के पत्ते डालें। घर में छिड़काव के लिय आप चाहे तो स्प्रे भी बना सकते हैं इसके लिए थोड़े से पानी में दो कप रोजमेरी डालें और इसे गर्म करें।

गर्म हो जाने के बाद इसे ठंडी पानी में छान ले फिर हो सके तो इसमें नीम के पत्तों का रस डालें। इस तरह यह स्प्रे कड़वा हो जाएगा जो मच्छरों को भागने के लिय एक रसायनिक और हानिकारक स्प्रे से ज्यादा बेहतर हैं।

अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़े किसी बभी तरह के सवाल हो तो आप बेझिजक उन्हें हमसे कमेंट बॉक्स में साझा करे हम उससे जुडी जानकारी  आपको जरूर प्रदान करेंगे। और ऐसे भी आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट फ्रेश स्टार्ट होम गार्डनिंग से जरूर जुड़े और इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर करे। 

कुछ और दिलचस लेख – गर्मियों के सीजन में फूलों से भरा रहेगा गार्डन लगाए यह 15 फूल वाले पौधे 


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version