Plants Who Gives 24 Hours Oxygen

Plants Who Gives 24 Hours Oxygen – घर पर लगाए कुछ ऐसे बेहतरीन पौधे जो हवा को शुद्ध करते है

Spread the love

Plants Who Gives 24 Hours Oxygen – आज कल बड़े से बड़े इंटीरियर डिज़ाइनर भी किसी जगह को एक जागृत लुक देने के लिए इंडोर हाउसप्लांट्स का इस्तेमाल करते है और आपके कमरे को बिलकुल फ्रेश लुक प्रदान करते है ऐसे में अगर आप कुछ ऐसे पौधों का इस्तेमाल करेंगे जो आपके जगह को प्राकृतिक माहौल प्रदान करने के साथ साथ आपके आस पास की हवा को भी शुद्ध करने में मदद करेंगे। 

कुछ ऐसे पौधे भी होते है जो ऑक्सीजन प्रदान करते है और इसके साथ हवा को भी साफ़ रखते है। 

आगे हम इस लेख में जिन पौधों के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले है वो सब आपको आसानी से आपके नज़दीकी नर्सरी में मिल जायेंगे और इन्हे घर में लगाना भी बहुत सरल होता है। 

मनी प्लांट

मनी प्लांट भारत में बहुत ही आम पौधा है और लगभग हर किसी के घर में लगा हुआ  मिल ही जायेगा। 

भारत के लोग इसे लकी पौधे के तौर पर भी लगाते है , लेकिन यह पौधा आपके घर की सुंदरता को बढ़ाने के साथ साथ आपके आस पास की हवा को शुद्ध करने में भी मदद गार साबित होता है। 

जरबेरा डेज़ी

जरबेरा डेज़ी एक बारहमासी फूल वाला पौधा है जो की आसनी से पॉट्स में उगाया जा सकता है। यह पौधा आपको अलग अलग रंगों के विकल्प में आ जाता है जैसे की लाल, पीला , गुलाबी और सफ़ेद। 

यह पौधा आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार के साथ हवा को भी शुद्ध करता है। 

स्पाइडर प्लांट

स्पाइडर प्लांट एक बहुत ही आसानी से उगाया जाने वाला हॉउसप्लांट है  जिसको ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती और इस प्लांट से छोटे छोटे बेबी प्लांट्स भी निकलते है जिससे आप बिलकुल नए पौधे  तैयार कर सकते है। स्पाइडर प्लांट भी अपने हवा को साफ़ करने के गुणों के चलते जाना जाता है। 

एलोवेरा

एलोवेरा का पौधा भी आपके आस पास की हवा को शुद्ध करता है और उससे विषैले पदार्थों का नाश भी करता है और इसके साथ साथ इसके अपने औषधीय गुण होते है।

 एलोवेरा को कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने में भी इस्तेमाल किया जाता है। 

ऐरेका पाम

यह पौधा किसी भी जगह को एक ट्रॉपिकल लुक प्रदान कर सकता है बस 4 -5 पौधे ले कर एक पंक्ति में लगाए यह आपके जगह को खूबसूरती प्रदान करते हुए हवा को भी शुद्ध करने में मददगार होगा। 

वीपिंग फिग

वीपिंग फिग के पौधे खास तौर से घर के अंदर ही लगाए जाते है आप उसे अपने हिसाब से आकार दे सकते है वो उसी ढांचे को अपना कर बढ़ेंगे , इसकी पत्तिया छोटी और चमकीली होती है जो देखने में बहुत सुन्दर लगती है। 

यह पौधा भी अपने हवा शुद्धिकरण गुणों के लिए जाना जाता है। 

स्नेक प्लांट

इस पौधे को बहुत कम  देखभाल की जरूरत है बिना पानी के यह पौधा 15 -20 दिन भी रह सकता है।  

स्नेक प्लांट के पौधे को आप अपने बेडरूम में जरूर लगाए यह आपके आस पास की हवा को शुद्ध करने के साथ साथ आपकी स्लीप क्वालिटी को भी बेहतर बनाएगा। 

चाइनीज एवरग्रीन

Plants Who Gives 24 Hours Oxygen

यह पौधा अपनी भड़कीली चिट्टेदार बड़ी बड़ी पत्तियों के लिए जाना जाता है आप इसे किसी भी जगह पर लगाए यह उस जगह की खूबसूरती दोगुनी कर देगा। 

ड्रैगन ट्री

Dracaena Marginata को आम तौर पर ड्रैगन ट्री के नाम से जाना जाता है इस पौधे में हरी तलवार नुमा पत्तियां आती है जो कि किनारे से लाल होती है। ड्रैगन ट्री का पौधा घर के अंदर आने वाले दरवाज़े के अलग बगल लगाए जाते है। 

इस पौधे को ज्यादा पानी की भी जरूरत नहीं होती है। 

इस आर्टिकल के ज़रिये हमने आपको Plants Who Gives 24 Hours Oxygen के बारे में उन सभी जानकारियों को साझा किया है जिसके लिए आप जिज्ञासु रहते है अगर आपके दिमाग में और कोई प्रश्न आते है तो कृप्या कर कमेंट बॉक्स में हमसे जरूर साझा करे और ऐसे ही बेहतरीन और मज़ेदार आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट के साथ कनेक्टेड रहे। 


Spread the love

1 thought on “Plants Who Gives 24 Hours Oxygen – घर पर लगाए कुछ ऐसे बेहतरीन पौधे जो हवा को शुद्ध करते है”

  1. Pingback: 10 ऐसे लकी पौधे जिन्हें घर पर जरूर लगाना चाहिए - Top 10 lucky plants for home in hindi - Fresh Start Home Gardening

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version