Indoor Hanging Plants

अपने घर के अंदर लाये हरियाली इन 5 बेहतरीन Indoor Hanging Plants से

Spread the love

Indoor Hanging Plants – आज के जमाने में ज्यादातर लोग घर में रह कर काम करते हैं लेकिन कुछ लोगों की सारे दिन घर में रहना मजबूरी भी होती हैं जैसे कि बच्चों के देख रेख करने वाली महिलाएं या कोई बीमार आदमी जो चाह कर भी घर से बाहर नहीं जा सकता है।

ऐसे में उनके लिए बहुत जरूरी हो जाता हैं कि वे लोग एक साफ और स्वच्छ वातावरण के माहौल में रहें। घर में एक बागीचे जैसे ताजगी लाने के लिए हमें पांच बेहतरीन hanging plants (लटकने वाले पौधे और पतियां) अपने घर में लगाने होगे हैं जो बाहर से आने वाली अशुद्ध हवाओं को ताजा कर सके।

1. स्पाइडर प्लांट

स्पाइडर प्लांट एक बहुत ही बढ़िया indoor plants हैं क्योंकि यह एक प्रकार से एयर प्यूरीफायर की तरह काम करता हैं। इस प्लांट से हवा में मौजूद जाइलीन, टोल्युनि, कार्बन मोनोऑक्साइड और फॉर्मलाडेहाइड जैसे जहरीली चीज़े खत्म हो जाती हैं। स्पाइडर प्लांट से सबसे ज्यादा फायदा घर में रहने वाले लोग लेते है जिसके चलते हैं यह प्लांट हमारी पहली पसंद बनी हुई हैं। इस प्लांट को घर में उगाना और उसे सही तरीके से बड़ा करना बहुत ही आसान है क्योंकि यह किसी भी परिस्थिति में अपने आप को जीवित रखने में सक्षम हैं।

2. पेटूनिया

यह प्लांट एक खास तरह का indoor hanging plants प्लांट हैं जो अन्य पौधो की तरह हवाओं की ताजगी को बनाएं रखता हैं। इस प्लांट को सिर्फ उगाने भर की टेंशन रहती हैं क्योंकि इसके बाद आप इसे रोज पानी नहीं भी देंगे तो चलेगा और इसका मुख्य कारण यह है कि यह प्लांट गर्मी को काफी ज्यादा सहन करता हैं। फिर भी आप चाहे तो इसके उचित विकाश के लिए सप्ताह में एक बार पानी दे सकते हैं। यह प्लांट जब थोड़ा बड़ा हो जाता हैं तो इसमें से गुलाबी, सफेद और बैंगनी रंग के फूल निकलते हैं।

3. बेगोनिआ

सभी प्लांट की तरह इस प्लांट को भी अपने घर में लगाना बहुत ही आसान हैं। इसे आप अपने घर के खिड़की या छत के बालकनी के पास रख के आराम से घर में ताजगी और सुंदरता को बढ़ा सकते हैं। इस प्लांट की थोड़ी देखभाल करना जरूरी हैं जैसे कि इसमें ज्यादा पानी न देकर हल्का इसे सूखा रहने दे। ज्यादा पानी डालने से यह पौधे सुख जाते हैं इसलिए हमें पानी डालते समय ध्यान रखना चाहिए। इस पौधे के पत्तियां हरे, लाल या सफेद रंग की होती हैं।

4. बेबी टीयर्स प्लांट

यह पौंधा बाकि के indoor hanging plants की तरह कम रौशनी में खुद को विकसित करने में सक्षम हैं और वशंत ऋतु में यह खुद को काफी तेजी से बड़ा करता है जिसके चलते आपको इसमें किसी भी प्रकार का उर्वरक डालने की कोई आवश्यकता नहीं है। इस पौधे को बालकनी या खिड़की में किसी भी ऐसी जगह न रखे जहां सीधे सूर्य की रोशनी आती हो। तेज रौशनी पड़ने से इसकी पत्तियां झुलस जाती है तो सोच समझ कर छायादार जगह पर ही रखे।

5. पेपेरोमिआ प्लांट

इस indoor plants के पौधे के पत्तियों की बनावट दिल के आकार की होती हैं जो दिखने काफी सुंदर लगती हैं। इस indoor प्लांट को औरों की तरह ऐसी जगह रखे जहां हल्की फुल्की रौशनी आती हो। पेपेरोमिया तरह के पौधो को खास ध्यान रखने की ज़रूरत होती हैं जैसे कि रौशनी की कमी न होने देना, पानी को उचित मात्रा में देना ताकि जलभराव के चलते इसके जड़ो में सड़न न हो।

इस आर्टिकल के ज़रिये हमने आपको 5 बेहतरीन Indoor Hanging Plants के बारे में उन सभी जानकारियों को साझा किया है जिसके लिए आप जिज्ञासु रहते है अगर आपके दिमाग में और कोई प्रश्न आते है तो कृप्या कर कमेंट बॉक्स में हमसे जरूर साझा करे और ऐसे ही बेहतरीन और मज़ेदार आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट के साथ कनेक्टेड रहे। 


Spread the love

1 thought on “अपने घर के अंदर लाये हरियाली इन 5 बेहतरीन Indoor Hanging Plants से”

  1. Pingback: 10 ऐसे लकी पौधे जिन्हें घर पर जरूर लगाना चाहिए - Top 10 lucky plants for home in hindi - Fresh Start Home Gardening

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version