मोरपंखी का पौधा यह नाम सुनते ही मोर के पंखों की आकृति मस्तिष्क में आने लगती है और फिर बात जब पौधे की वास्तु की आती है तो कहीं ना कहीं इस पौधे को श्री नारायण से जोड़ा जाने लगता है। वास्तु ज्ञान के जिज्ञासु और जानकारों के हिसाब से भी मोरपंखी के पौधे को शुभ और पवित्र बताया गया है। इस पौधे को घर में लगाने से इसका सकारात्मक प्रभाव आपके जीवन पर पड़ता है और परमात्मा की कृपा अनजाने तरीकों से सदैव आप पर बनी रहती है। आज हम जानेंगे कि आखिर मोरपंखी का पौधा क्यों शुभ माना जाता है और इससे आपको क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं।
Morpankhi Ke Upaye वास्तु के जानकारों ने इस पौधे को अत्यंत लाभकारी बताया है और इस पौधे को घर में लगाना भी शुभ होता है बशर्ते आप इसे सही दिशा में लगाएं जिससे कि यह आपके घर पर सुख समृद्धि लेकर आए। किस पौधे को श्री कृष्ण से जोड़ा जाता है पर जहां कृष्ण होते हैं वहां मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। बस आप इसके वास्तु दिशा का ध्यान रखें।
मोरपंखी के पौधे को किस दिशा में लगाएं
कई वास्तु जानकार और जाने-माने पंडित मोरपंखी को कभी भी दक्षिण दिशा में ना लगाने की सलाह देते हैं मोरपंखी के पौधे को हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना शुभ फल देता है। शास्त्र भी इन दिशाओं को शुभ मानते हैं। आप इसे अपने घर के मुख्य द्वार पर लगाएं जिससे कि नकारात्मक ऊर्जा आपके घर में कभी प्रवेश नहीं कर पाएगी और आप पारिवारिक तनाव से हमेशा मुक्त रहेंगे।
मोरपंखी का पौधा लगाने के लाभ
यह पौधा न सिर्फ दिखने में आकर्षक है बल्कि मोरपंखी के पौधे को विद्यादायिनी पेड़ भी माना जाता है। मोरपंखी का पौधा अपने प्रभाव से आपके बच्चों और आपकी बुद्धि को प्रखर करता रहेगा किससे आपके विद्या और बुद्धि का विकास होता रहेगा। इस पौधे को लगाने से यह आपके बच्चों की बुद्धि पर सकारात्मक प्रभाव डालता है।
मोरपंखी का पौधा मां लक्ष्मी को भी आमंत्रित करता है
अगर आप कर्ज में डूबे हुए है और आर्थिक तंगी आपको अपनी गिरफ्त में कसे हुए हैं तो आप मोरपंखी का पौधा जरूर अपने घर पर उत्तर दिशा में लगाएं जिससे कि आप पर मां लक्ष्मी की कृपा होगी और जल्द ही आपके समस्याओं का निवारण हो जाएगा।
मानसिक तनाव और परेशानियों को दूर रखता है
मोरपंखी का पौधा आपके आसपास के वातावरण को शुभ रखता है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार करता है जिससे गुप्त रूप से आपके घर में खुशियां आती हैं जिससे आपका और आपके परिवार का मन प्रफुल्लित रहता है। यह पौधा अपने सकारात्मक प्रभाव से आपके बच्चों और आपका का मन एकाग्र रखता है जिससे उनका मन पढ़ाई में लगा रहता और पति पत्नी के बीच मधुरता बनी रहती है।
ग्रह के दुष्प्रभाव से मुक्ति
मोरपंखी के पौधे को घर में लगाने से कुंडली में राहु दोष से शांति मिलती है इस पौधे के सकारात्मक प्रभाव से यह राहु के दुष्प्रभाव को कुछ हद तक कम कर देता है।
और पढ़ें :-
- सिंगोनियम का पौधा कैसे लगाएं और बागवानी को बनाएं आसान
- मनी प्लांट को घना कैसे करें
- मनी प्लांट पानी में कैसे लगाएं – अपनाएं ये आसान तरीके
मोरपंखी का पौधा किस दिन लगाना चाहिए ?
मोरपंखी के पौधे को लगाने का कोई खास दिन तो नहीं होता लेकिन आप इसे अपने घर के मुख्य दरवाजे के सामने उत्तर दिशा नहीं लगाएं और ऐसी जगह कभी चुनाव करें जहां इसे पूरी धूप मिल सके और यह अच्छी तरह से ग्रो कर सके।
मोरपंखी के औषधीय गुण ?
मोरपंखी के पौधे का इस्तेमाल सिर दर्द जोड़ों और मांसपेशियों के दर्द,बुखार जैसे समस्याओं से निजात दिलाने के लिए भी किया जाता है।
मोरपंखी का पौधा कहां लगाना चाहिए ?
कोशिश करें कि आप इस पौधे को अपने घर के मुख्य दरवाजे के सामने उत्तर दिशा में ही लगाएं।
मोरपंखी के पौधे की देखभाल ?
मोरपंखी के पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती बस इसे समय-समय पर फर्टिलाइजर पानी और प्रूनिंग का ध्यान रखें।