मनी प्लांट बोतल में कैसे लगाएं,How to grow money plant in water in hindi,मनी प्लांट की देखभाल
How to grow money plant in water in hindi – पानी में पौधे उगाना एक बहुत ही सरल अनुभव है और मनी प्लांट पानी में उगाने के लिए सबसे अच्छे पौधों में से एक है। मनी प्लांट (Money Plant) जिसे पोथोस या डेविल आईवी के नाम से जाना जाता है और इसकी देखभाल करना बहुत ही आसान है यह पानी और मिट्टी दोनों में ही बहुत ही आराम से बढ़ सकता है, मनी प्लांट गाना इन दिनों काफी चलन में है क्योंकि यह खूबसूरत पौधे बिना किसी झंझट के आसानी से उगाए जा सकते हैं।
वास्तु शास्त्र के जानकारों के हिसाब से भी मनी प्लांट घर में लगाना बहुत ही लकी होता है ।इस लेख में हम आपको बहुत ही सरल भाषा में बताने की कोशिश करेंगे की अपने मनी प्लांट (Money Plant)की देखभाल कैसे करेंगे और इस सवाल का उत्तर देंगे कि मनी प्लांट पानी में कैसे लगाएं (How to grow money plant in water in Hindi)
मनी प्लांट बोतल में कैसे लगाएं
सही कंटेनर का चुनाव
मनी प्लांट को पानी में लगाने के लिए आपका पहला कदम सही कंटेनर का चुनाव करना है आप किसी पुराने ग्लास के बोतल,जार, फूलदान या किसी अन्य कंटेनर का उपयोग कर सकते हैं। बस यह जरूर ध्यान में रखें कि कंटेनर साफ हो उसमें किसी भी तरह की गंदगी या धूल ना हो और उस में डाला जाने वाला पानी भी साफ हो।
अब आपने कंटेनर चुन लिया होगा आपने जो भी कंटेनर लिया है उसे साफ पानी से भरे और उसमें कुछ तरल उर्वरक डालें ताकि आप के पौधे को सभी आवश्यक पोषक तत्व मिल सके लेकिन इस बात का भी ख्याल जरूर रखें कि आप जो उर्वरक इस्तेमाल कर रहे हैं वह संतुलित हो।
कटिंग तैयार करना
एक बार जब आपके पास कंटेनर तैयार हो जाए तो कटिंग तैयार करने का समय आ गया है आप या तो नर्सरी से मनी प्लांट की कटिंग खरीद सकते हैं या मौजूदा पौधे से कटिंग ले सकते हैं।
लगभग 6 से 8 इंच लंबे स्वस्थ मनी प्लांट की एक्टिंग में और सुनिश्चित करें कि उस पर कुछ पंक्तियां हो निचली पत्तियों को काटकर हटा दें और कटे हुए सिर को रूटिंग हार्मोन में डूबा दे इससे मनी प्लांट के रूट को तेजी से बढ़ने में मदद मिलेगी।
कटिंग लगाना
अब जब आप की कटिंग तैयार है तो इसे पानी में लगाने का समय आ गया है कटिंग के कटे हुए सिरे को पानी में डालें यह सुनिश्चित करते हुए की कटिंग का निचला हिस्सा पानी में डूबा हुआ है।
अब आप अपने कंटेनर को किसी ऐसी जगह पर रखें जहां पर सूर्य की छनी हुई रोशनी आती हो कंटेनर को बिल्कुल अंधेरे में ना रखें और सुनिश्चित करें कि पानी का स्तर लगातार बना रहे। हर 2 सप्ताह में पानी बदले और ताजा तरल उर्वरक डालें।
10 से 15 दिन के अंदर अंदर आपके मनी प्लांट में जड़े विकसित होनी शुरू हो जाएंगे।
मनी प्लांट की देखभाल
अपने मनी प्लांट की देखभाल करना उसके वृद्धि और विकास के लिए महत्वपूर्ण है आपके मनी प्लांट को स्वस्थ रखने के लिए यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं :-
- पानी – पानी को हर 2 सप्ताह में बदले, और इस बात का ध्यान जरूर रखें की जड़ों को ढकने के लिए पानी का स्तर पर्याप्त है।
- रोशनी – मनी प्लांट को अप्रत्यक्ष प्रकाश पसंद है सीधी धूप पत्तियों को छू जा सकती हैं इसलिए यह जरूर सुनिश्चित करें कि इनको उज्जवल लेकिन अप्रत्यक्ष प्रकाश वाले क्षेत्र में रखा गया है।
- उर्वरक – यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप के पौधे को पोषक तत्व की आवश्यकता है हर 2 सप्ताह में पानी में तरल पूर्वक डालें । आप NPK 20:20:20 फर्टिलाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं इस फर्टिलाइजर का आधा चम्मच ले और पर पानी में इसे अच्छी तरह से मिक्स करके इसका मिश्रण मनी प्लांट मे इस्तेमाल करें।
- आप मनी प्लांट के पत्तों पर पानी में इप्सम सॉल्ट को मिलाकर उसका स्प्रे पत्तियों का कर सकते हैं।
- इन फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करके आप अपने मनी प्लांट को आकर्षक और घना बना सकते हैं। (How to grow money plant in water in Hindi)
और देखें:-
- पौधों में एप्सम साल्ट का प्रयोग कैसे करें
- मनी प्लांट के पौधे को घर मे कैसे लगाये
- 8 मनी प्लांट की किस्म जिन्हे आपको अपने घर में ज़रूर लगाना चाहिए।
मनी प्लांट चोरी करके लगाना चाहिए ?
वास्तु शास्त्र के जानकारों के हिसाब से मनी प्लांट को चोरी करके नहीं लगाना चाहिए इसे आपको अपने पैसों से खरीद कर लगाना चाहिए तभी आपके घर में समृद्धि आएगी ।
मनी प्लांट बोतल में कैसे लगाएं ?
एक साफ-सुथरी कांच की बोतल और उसमें पानी भर ले और पानी में लिक्विड फर्टिलाइजर डालें फिर मनी प्लांट की कटिंग में नीचे की पत्तियों को साफ कर ले और बोतल में डालने कुछ दिनों में ही आपको उसमें फैलती जुड़े दिखने लगेंगी।
मनी प्लांट कहा लगाना चाहिए?
मनी प्लांट को हमेशा दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना चाहिए जिससे घर में सुख समृद्धि आती है क्योंकि यह दिशा भगवान गणेश के दिशा मानी जाती है वास्तु के अनुसार जैसे-जैसे पौधे बढ़ोतरी होती है वैसे ही घर परिवार में तरक्की बढ़ती जाती है।
Pingback: मनी प्लांट को घना कैसे करें - How To Make Money Plant Bushy In Garden In Hindi - freshstarthomegardening.com
Pingback: सिंगोनियम का पौधा कैसे लगाएं और बागवानी को बनाएं आसान syngonium plant in hindi - freshstarthomegardening.com