मनी प्लांट की किस्म

8 मनी प्लांट की किस्म जिन्हे आपको अपने घर में ज़रूर लगाना चाहिए। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Spread the love

मनी प्लांट की किस्म, मनी प्लांट के कितने प्रकार होते हैं,कौन सा मनी प्लांट सबसे तेजी से बढ़ता है,मनी प्लांट की कौन सी किस्म सबसे अच्छी है,मनी प्लांट कौन से महीने में लगाया जाता है,मनी प्लांट सूखने का क्या कारण है,मनी प्लांट को घना कैसे करें, 

मनी प्लांट एक पसंदीदा इनडोर प्लांट हैं क्योंकि उनकी देखभाल करना आसान है, वे अच्छे दिखते हैं, और माना जाता है कि वे घर में अच्छी किस्मत और सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं। मनी प्लांट की कई अलग-अलग किस्में हैं, प्रत्येक की अपनी अनूठी विशेषताओं और देखभाल की जरूरतें हैं। इस लेख में, हम इन विभिन्न प्रकार के मनी प्लांट्स के बारे में जानेंगे और उनकी देखभाल करने के तरीके के बारे में सुझाव देंगे, ताकि आप अपने घर या कार्यालय के लिए सही पौधा चुन सकें।

मनी प्लांट के कितने प्रकार होते हैं (Types of money plant in hindi)

  • गोल्डन पोथोस
  • जेड पोथोस
  • मार्बल क्वीन पोथोस
  • नियॉन पोथोस
  • साटन पोथोस
  • सिल्वर पोथोस
  • मंजुला पोथोस
  • एन जॉय पोथोस

वेरीगेटेड मनी प्लांट (marble pothos in hindi)

मनी प्लांट की किस्म

वेरीगेटेड मनी प्लांट जिसे मार्बल क्वीन के नाम से भी जाना जाता है बागवानो के बीच एक बहुत ही लोकप्रिय वैरायटी है, इनकी रंग-बिरंगी सुंदर पत्तियां होती ही ऐसी हैं की किसी का भी मन मोह ले। 

इनकी पत्तियां मुख्य रूप से सफेद या पीले रंग के छींटे के साथ हरे रंग की होती हैं जिससे उन्हें संगमरमर का रूप मिलता है देखभाल के हिसाब से भी यह आसान होते हैं जिससे कि यह शुरुआती बागवानो के लिए एक बढ़िया विकल्प बन जाते हैं। 

इन्हे कम पानी और पानी के अच्छी बहाव के लिए तैयार की गई मिट्टी इन डायरेक्ट सूर्य की रोशनी ज्यादा पसंद है। बस इन्हें दो-तीन सप्ताह में पानी में घुलनशील उर्वरक दें उसके बाद यह बेहतरीन मनी प्लांट की किस्म आपके घर या कार्यालय में सुंदरता और सकारात्मक ऊर्जा का स्पर्श जोड़ने के लिए तैयार है। 

नियॉन मनी प्लांट(neon pothos in hindi)

मनी प्लांट की किस्म

नियॉन मनी प्लांट जिसे एपिप्रेमनम ऑरियम ‘नियॉन’ के रूप में भी जाना जाता है एक बहुत ही आकर्षक और दिखने में मनभावन पौधा है जिसमें नींबू केरल के हरे पत्ते होते हैं जो आपके इनडोर गार्डन में एक पॉप जोड़ते हैं कोई भी बिना इन्हें देखें आपके गार्डन से गुजर ही नहीं सकता। 

इन पौधों के बारे में ध्यान रखने वाली बात यह है कि अगर पौधे को पर्याप्त रोशनी नहीं मिल रही है तो पत्तियों का नियॉन रंग फीका पड़ सकता है। 

गोल्डन मनी प्लांट (golden pothos in hindi)

मनी प्लांट की किस्म

गोल्डन मनी प्लांट अपने चमकीले दिल के आकार के पत्तों के साथ किसी भी कॉर्नर को एक अनोखा टच देते हैं उनके सुनहरे पीले रंग की पत्तियां मन को लुभा लेती हैं वह अक्सर आपको हैंगिंग बास्केट में लगाए हुए दिखेंगे या फिर इनका उपयोग दीवारों या लंबी चीजों पर चड़ाने के लिए किया जाता है। 

पानी के ठहराव को रोकने के लिए पॉटिंग मिक्स को अच्छी तरह से बनाएं इन डायरेक्ट सनलाइट में यह अच्छी तरह से पनपते हैं और मिट्टी सूखने पर ही इन्हें पानी दे तो यह अच्छी तरह से बढ़ेंगे ।

अपने मनी प्लांट को घना करने के लिए उनके ऊंचे तनो को ट्रिम कर दे। यह बेहतरीन मनी प्लांट की किस्म आपके घर और कार्यालय में सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि लाएगी। 

कौन सा मनी प्लांट सबसे तेजी से बढ़ता है

वैसे तो सारी मनी प्लांट तेजी से ही बढ़ते हैं यह निर्भर करता है कि आप कौन सा उर्वरक इस्तेमाल कर रहे हैं या किस तरह से उसकी प्रूनिंग रहे हैं लेकिन फिर भी और मनी प्लांट के मुकाबले गोल्डन मनी प्लांट थोड़ी ज्यादा तेजी से  ग्रो करता है। 

एन जॉय मनी प्लांट ( N joy pothos in hindi)

मनी प्लांट की किस्म

एन जॉय मनी प्लांट मनी प्लांट की एक अनोखी और आकर्षक किसमें है जिसमें हरे और सफेद रंग के दिल के आकार के पत्ते होते हैं यह एक बहुत ही बेहतरीन इनडोर प्लांट है जिसमें वायु शुद्धिकरण के भी गुण होते हैं। 

बाकी सभी मनी प्लांट की तरह इससे भी अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी जरूरत पड़ने पर पानी और इन डायरेक्ट सनलाइट पसंद है घना बनाने के लिए समय-समय पर इसकी प्रूनिंग करते रहें।

 इस बेहतरीन मनी प्लांट की किस्म से आप आसपास की हवा को शुद्ध करते हुए अपने इंडोर सजावट में एक सुंदर स्पर्श जोड़ सकते हैं यह किसी भी इंडोर प्लांट कलेक्शन के लिए एक बहुत ही बढ़िया विकल्प है। 

मनी प्लांट की कौन सी किस्म सबसे अच्छी है

सबकी अपनी अपनी पसंद होती है मैं ऐसे ही किसी भी प्लांट को सर्वश्रेष्ठ नहीं बता सकता परंतु मेरे हिसाब से मेरी पसंद से मुझे नियॉन पोथोस, एंजॉय पोथोस और मार्बल पोथोस अपने गार्डन के लिए परफेक्ट लगते हैं। 

चीनी मनी प्लांट

मनी प्लांट की किस्म

चीनी मनी प्लांट गोल, चपटी और चमकदार पत्तियों वाला एक लोकप्रिय घरेलू पौधा है जो लंबे, पतले तनों पर उगता है। इसकी देखभाल करना आसान है और इससे छोटे-छोटे अंकुर निकल सकते हैं जिन्हें नए पौधों के प्रसार के लिए लगाया जा सकता है।

चीनी मनी प्लांट एक अनूठा और कम रखरखाव वाला पौधा है जो किसी भी इनडोर स्थान में हरे रंग का स्पर्श जोड़ सकता है।

अंत में

मनी प्लांट अपने आकर्षक रूप और वायु शुद्धिकरण गुणों के कारण इंडोर पौधों के प्रेमियों के लिए एक बहुत ही उत्तम पसंद है। बस आपको मनी प्लांट का चयन और देखभाल करते समय रोशनी पानी मिट्टी तापमान और समय-समय पर छटाई करने जैसे छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना महत्वपूर्ण है। 

यह बेहतरीन मनी प्लांट की किस्म सौंदर्य और स्वास्थ्य लाभ दोनों प्रदान करते हुए किसी भी इंडोर स्थान के लिए एकदम सही जोड़ हैं तो क्यों ना आज ही अपने इंदौर गार्डन में मनी प्लांट लगाएं और इसकी सुंदरता और लाभ का आनंद लें। 

और पढ़ें :-

1.घर में स्पाइडर प्लांट लगाने के फायदे जो आपको जरूर जानने चाहिए

2.गर्मियों में बोगेनविलिया को कटिंग से कैसे लगायें एक सीधी और आसान विधि

3.मनी प्लांट के पौधे को घर मे कैसे लगाये

4.छुई मुई का पौधा आपको अपने बचपन मे वापस ले जायेगा।

मनी प्लांट कौन से महीने में लगाया जाता है ?

आप मनी प्लांट के पौधे को किसी भी महीने में लगा सकते हैं बस उसकी अच्छी तरह से कटिंग लेकर रूटिंग हार्मोन लगाकर उसे अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में लगा दे। 

मनी प्लांट सूखने का क्या कारण है ?

मनी प्लांट सूखने के मूल तरह से तीन कारण हो सकते हैं पहला है पौधे में फंगस लगना दूसरा है पौधे को सीधी धूप में रखना और दूसरा उसमें पानी ना देना। 

मनी प्लांट को घना कैसे करें ?

आप मनी प्लांट में एप्सम सॉल्ट ,एनपीके ,गोबर की खाद चाय पत्ती और कॉफी का घोल इस्तेमाल कर सकते हैं आपका मनी प्लांट जरूर घना हो जाएगा।


Spread the love

3 thoughts on “8 मनी प्लांट की किस्म जिन्हे आपको अपने घर में ज़रूर लगाना चाहिए। ”

  1. Pingback: Growing and Caring for Asian Pigeonwings: Health Benefits - freshstarthomegardening.com

  2. Pingback: बोतल में लगाना चाहते है मनी प्लांट ? इन आसान तरीकों को करें फॉलो - Fresh Start Home Gardening

  3. Pingback: घर में आसानी से लगा सकती है सिंगोनियम का पौधा - जाने कुछ आसान तरीके - Fresh Start Home Gardening

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *