मनी प्लांट को घना कैसे करें

मनी प्लांट को घना कैसे करें – How To Make Money Plant Bushy In Garden In Hindi

Spread the love

मनी प्लांट को घना कैसे करें,मनी प्लांट को हरा भरा कैसे रखें,मनी प्लांट की ग्रोथ के लिए क्या करें,मनी प्लांट को धूप में रखने से क्या होता है,मनी प्लांट में पानी कब देना चाहिए,money plant ko hara bhara kaise karen,

मनी प्लांट बहुत ही जाना माना और आम पौधा है जो लगभग हर किसी के घर में पाया जाता है और इसकी देखभाल करना बहुत ही आसान है और यह आपके कमरे को एक हरा और सुंदर टच देता है। वास्तु शास्त्र के जानकारों के हिसाब से इसे गुड लक प्लांट बोला जाता है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि यह घर के मालिक के जीवन में धन और सौभाग्य लाता है।

मनी प्लांट को घना कैसे करें

हालांकि कई लोगों को मनी प्लांट ज्यादा हरा और घना बनाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। आज हम इस आर्टिकल में आपके साथ कुछ महत्वपूर्ण टिप्स शेयर करेंगे जिससे की आपका मनी प्लांट औरों के मुकाबले ज्यादा घना और हरा दिखने लगेगा। 

मनी प्लांट को घना कैसे करें यह जानने से पहले आइए हम इसके बारे में कुछ जान लेते हैं मनी प्लांट एक बहुत ही कॉमन इंदोर पौधा है जिसका वैज्ञानिक नाम एपिप्रेमनम ऑरियम है जिसे डेविल्स आईवी या फिर पोथोस के नाम से भी जाना जाता है।

मनी प्लांट की ग्रोथ के लिए क्या करें

कुछ आवश्यक चीजें हैं जिसे ध्यान में रखते हुए हम यह जान सकते हैं की मनी प्लांट को घना कैसे करें और इससे आपके प्लांट को अच्छी देखभाल भी मिल जाएगी। 

मनी प्लांट को धूप में रखने से क्या होता है

रोशनी – मनी प्लांट के पौधे को अच्छे से ग्रो होने के लिए तेज और अप्रत्यक्ष रोशनी की जरूरत होती है भूलकर भी इन पौधों को सूर्य की सीधी रोशनी में ना रखें नहीं तो इसकी  पत्तियां पीली पड़ने लगेगी और पौधा पतला और अस्वस्थ होने लगेगा। 

मनी प्लांट में पानी कब देना चाहिए

पानी – पौधे को पानी देना मुझे तो सबसे कठिन काम में से एक लगता है क्योंकि अगर आपने इसे कम पानी दिया तो भी नुकसान और ज्यादा पानी दिया तो भी इसलिए पौधे को तभी पानी दे जब ऊपरी मिट्टी की सतह आप को छूने से सुखी लगे।

नमी – मनी प्लांट के पौधे को नमी वाले जगह ज्यादा पसंद है गर्म और शुष्क हवा इनकी पत्तियों को भूरा और सुखा बना देती हैं। अपने पौधे के ऊपर पानी का स्प्रे कर नमी बनाए रख सकते हैं या फिर पानी से भरा कंटेनर उसके पास रख सकते हैं। 

मनी प्लांट को घना कैसे करें

मनी प्लांट ग्रो करने के लिए मिट्टी – Best soil for money plant in hindi

आपके मनी प्लांट के पौधे को हरा भरा और घना बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण भूमिका मिट्टी निभाएगी इसलिए मिट्टी तैयार करते हुए खास ध्यान रखें की मिट्टी उपजाऊ और अच्छी जल धारण क्षमता वाली हो। 

बेहतरीन पॉटिंग मिक्स तैयार करने के लिए आप गार्डन सॉइल, रेत, वर्मी कंपोस्ट गोबर खाद या सरसों की खली और कोको पीट 3:3:1 अनुपात में मिला ले मैंने रेत इसलिए मिलाने के लिए बोला क्योंकि इससे मिट्टी की जल धारण क्षमता बढ़ जाएगी आप इस तैयार की गई मिट्टी में मनी प्लांट लगा कर देखें आपको जरूर अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। 

मनी प्लांट को घना कैसे करें कुछ टिप्स

प्रूनिंग – प्रूनिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें हम पौधे के विकास को बढ़ाने के लिए उसके तनों और पत्तियों को काटते हैं , मरी हुई या खराब पत्तियों को हटाने और अपने मनी प्लांट की अच्छी ग्रोथ के लिए आप को नियमित रूप से उसकी चटाई करनी ही चाहिए। तनों को प्रून करते समय साफ सुथरी कैंची का चयन करे और नोड के ठीक ऊपर काटना सुनिश्चित करें जहां एक पत्ती तने से जुड़ी होती है। 

पिंचिंग – यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें हम पूरे तने को नहीं काटते बल्कि उसकी जगह तनों के ऊपरी हिस्से को अपनी उंगलियों के सहारे तोड़ते है। ऐसा करने से पौधे मे नए तनों का विकास जल्दी होता है और आपका पौधा ज्यादा घना होते चला जाता है। 

ट्रेनिंग – कई लोग अपने मनी प्लांट के पौधे को जस का तस खुद के ऊपर छोड़ देते हैं जिससे कि वह बेढंगे तरीके से बढ़ता है, आप ऐसा ना करें कम से कम उसे मॉस स्टिक का सहारा दें या फिर अपने मनचाहे आकार में पौधे को डालें ऐसा करने से पौधे में ग्रोथ तो अच्छा होता ही साथ-साथ आप का पौधा ज्यादा घना दिखता है। 

मनी प्लांट को घना कैसे करें

मनी प्लांट को हरा भरा कैसे रखें

उर्वरक – मनी प्लांट को हरा-भरा बनाए रखने के लिए आपको इसे पोषक तत्वों से भरपूर और संतुलित उर्वरक देना होगा, आप गमले की मिट्टी में गोबर खाद वर्मी कंपोस्ट या पौधे के सर्वोत्तम विकास के लिए इसमें लिक्विड फर्टिलाइजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

आप 1 लीटर पानी में 1-2 ml सीवीड फर्टिलाइजर को अच्छे से घोलकर मनी प्लांट की मिट्टी में डालें आप का पौधा निश्चित रूप से हरा-भरा और घना हो जाएगा। 

 रिपोटिंग – मनी प्लांट थोड़े जड़ से बंधे रहना पसंद करते हैं लेकिन अगर आप का पौधा अपने गमले से बड़ा हो गया है तो इसे दोबारा लगाने की आवश्यकता हो सकती है थोड़े बड़े गमले और ताजी मिट्टी के मिश्रण का उपयोग करके बसंत में अपने मनी प्लांट को दोबारा लगाएं यह आप के पौधे को बढ़ने के लिए एक अधिक जगह प्रदान करेगा और इसे ज्यादा घना बनाएगा। 

अंत में

मैंने ऊपर आपको मनी प्लांट को घना कैसे करें यह समझाने की कोशिश की मनी प्लांट को घना हरा और आकर्षक बनाना बहुत ही आसान है बशर्ते आप बुनियादी किस्तों पर ध्यान दें जैसे इसकी अच्छी ग्रोथ और केयर कैसे करें और इसे रोशनी पानी तापमान उर्वरक का अच्छे से ध्यान रखें अपने घर पर घने हरे और स्वस्थ मनी प्लांट के आकर्षण का आनंद लें। 

मनी प्लांट को घना कैसे करें

और पढ़ें :-

  1. मनी प्लांट पानी में कैसे लगाएं – अपनाएं ये आसान तरीके
  2. 8 मनी प्लांट की किस्म जिन्हे आपको अपने घर में ज़रूर लगाना चाहिए।
  3. मनी प्लांट के पौधे को घर मे कैसे लगाये
  4. घर में स्पाइडर प्लांट लगाने के फायदे जो आपको जरूर जानने चाहिए

मनी प्लांट में दूध डालने से क्या होता है?

ऐसा माना जाता है कि मनी प्लांट में थोड़ा सा दूध डालने से मां लक्ष्मी की आप पर विशेष कृपा रहती है क्योंकि उन्हें सफेद चीज अति प्रिय परंतु यह सारी क्रिया आपकी आस्था पर निर्भर करता है। 

मनी प्लांट में हल्दी डालने से क्या होता है? 

मनी प्लांट में या किसी भी पौधे में हल्दी डालने से उसका ग्रोथ अच्छा होता है और फंगस लगने की संभावना भी कम हो जाती है।

मनी प्लांट घर में कहां लगाना चाहिए? 

वास्तु शास्त्र के जानकारों के हिसाब से मनी प्लांट को हमेशा करके दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। 


Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

1 thought on “मनी प्लांट को घना कैसे करें – How To Make Money Plant Bushy In Garden In Hindi”

  1. Pingback: घर के खाली पड़े डिब्बों में पौधे लगाने से पहले इन बातों को जरूर जान ले - How To Grow Plants In Containers in hindi  - Fresh Start Home Gardening

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *