![How To Grow Plants In Containers in hindi](https://freshstarthomegardening.com/wp-content/uploads/2023/10/imgonline-com-ua-compressed-rlY066XrgFFj-1024x576.jpg)
How To Grow Plants In Containers in hindi – पौधे को डब्बे या जार में लगाना गमले में लगाने की तुलना में बहुत अलग नहीं होता है कुछ बुनियादी चीजों का ध्यान रखने के बाद आप बड़े आराम से जार में पौधे को लगा सकते है। सबसे पहले आपको उस डिब्बे को जिसमे आप पौधा लगाना चाहते है उसे गमले की तरह तैयार करना होगा।
जिससे पौधे को अच्छी तरह से ग्रो होने के लिए एक बेहतर वातावरण मिल सके और आपके पौधे को कोई परेशानी ना हो सके।
डिब्बों में पौधे कैसे लगाएं – How to grow plants in containers in hindi
डिब्बों में पौधा लगाने के लिए आपको कुछ अलग व्यवस्था करने की ज़रूरत नहीं है , डिब्बों को अच्छी तरह साफ़ करने के बाद उसके तले में 1 -2 छेद बना दे जिससे की जल निकासी के लिए स्थान भी बन जाए और पौधे की जड़ो को पर्याप्त हवा भी मिलती रहे ताकि आपका पौधा बिना किसी परेशानी के अच्छी तरश से ग्रो कर सके।
![How To Grow Plants In Containers in hindi](https://freshstarthomegardening.com/wp-content/uploads/2023/10/imgonline-com-ua-compressed-L9VXawvlXWFlyiuO-1024x576.jpg)
पौधे के लिए डिब्बा कैसे चुने
पौधों के लिए सही डिब्बा चुनने के लिए सबसे पहले आपको अपने पौधे को देखना है अगर पौधा छोटा है तो छोटा डिब्बा सही रहेगा और बड़े पौधे के लिए बड़े डिब्बे का चुनाव करे , क्योकि इससे पौधे की ग्रोथ पर बहुत प्रभाव पड़ता है।
क्या हम पौधे को जार में उगा सकते है ?
जी हां, आप कुछ पौधों को जार में भी लगा सकते है और लेकिन आप ऐसे जार का चुनाव करें जिनका मुँह थोड़ा चौड़ा हो जिससे की आप उस पौधे को जार में अच्छे से लगा पाए और पौधे को भी नए ग्रोथ के लिए जगह मिले।
अगर आप जार में पौधे लगा रहे है तो या तो आप जार में पानी डाल कर लगाएंगे नहीं तो दूसरा विकल्प है एक टेरेरियम। अगर आप पानी में पौधे को लगा रहे है तो तो उसमे लिक्विड फ़र्टिलाइज़र और एप्सोम साल्ट का उपयोग जरूर करे और जिससे की आपके पौधे को अच्छे ग्रोथ के लिए एनर्जी मिलेगी। 1-2 हफ्ते के अंतराल में पानी को बदलना भी बहुत ज़रूरी है
पानी में कौन कौन से पौधे लगाए जा सकते है ? Plants You Can Grow In A Jar At Home In Hindi
![How To Grow Plants In Containers in hindi](https://freshstarthomegardening.com/wp-content/uploads/2023/10/imgonline-com-ua-compressed-5G7Egrwnp7IejA-1024x576.jpg)
- मनी प्लांट को आप आसनी से जार में पानी डाल कर लगा सकते है।
- पुदीना , तुलसी , एलोवेरा जैसे प्लांट्स भी पानी में उगाए जा सकते है।
- कोलियस ,लकी बाम्बू और स्पाइडर प्लांट जैसे पौधे भी बिना किसी परेशानी के पानी में लगाए जा सकते है।
- फिलॉडेंड्रॉन भी पानी में लगाया जा सकता है।
कांच के जार में पौधे कैसे उगाते है – How To Grow Plants In Jar and Bottles In Hindi
![How To Grow Plants In Containers in hindi](https://freshstarthomegardening.com/wp-content/uploads/2023/10/imgonline-com-ua-compressed-X2gj9LQwGF1-1024x1024.jpg)
- कांच के पारदर्शी बोतल या जार में ऐसे पौधे आराम से लगाए जा सकते है जिनको पनपने के लिए ज्यादा रोशनी की जरूरत नहीं होती है।
- ऐसे जार का चयन करे जिसका नेक और मुँह चौड़ा होगा जिससे आपको पौधे लगाने में आसानी हो।
- सबसे पहले चयन किये गए बोतल या जार को अच्छी तरह धो कर सूखा ले।
- कांच के बोतल में या जार में मिट्टी भरने के लिए भुरभुरी मिट्टी का चयन करे और चम्मच के इतेमाल से बोतल में मिट्टी भरे।
- धीरे धीरे आराम से छोटे पौधों को जार में पसंदीदा डिज़ाइन के हिसाब से प्लांट कर दे और पानी का स्प्रे कर दे और मिटटी सूखने पर ही पानी डाले।
- आप छोटे छोटे रंग बिरंगे पत्थरों का इस्तेमाल भी कर सकते है जिससे बहुत ही अच्छा लुक आएगा।
- फ़र्टिलाइज़र के तौर पर सीवीड फ़र्टिलाइज़र या NPK लिक्विड फ़र्टिलाइज़र का इस्तेमाल करे।
- 1 लीटर पानी में एक चम्मच लिक्विड फ़र्टिलाइज़र को अच्छे से मिला कर उसका इस्तेमाल पौधे में करें।
और पढ़े
मनी प्लांट को घना कैसे करें – How To Make Money Plant Bushy In Garden In Hindi