छुई मुई का पौधा

छुई मुई का पौधा आपको अपने बचपन मे वापस ले जायेगा।

Spread the love

यदि आप अपने गार्डन मे कुछ अनोखी हरियाली जोड़ना चाहते है तो छुई मुई का पौधा जिसे लाजवंती का पौधा भी बोलते है आपके लिए एक अनोखा विकल्प है। यह एक आकर्षक और आसानी से उगने वाला पौधा है जो आपके गार्डन मे बच्चो के लिए और आपके लिए एक मनोरंजन का श्रोत बन कर कई सालों तक आनंद प्रदान करेगा। 

छुई मुई का पौधा ( Touch me not plant in hindi ) के बारे मे कुछ जानकारी 

छुई मुई का पौधा (लाजवंती) जिसे मिमोसा पुडिका के नाम से भी जाना जाता है, फेबेसी परिवार का एक बारहमासी पौधा है। यह एक मीटर तक लंबा हो सकता है, आमतौर पर यह पौधा आकर मे छोटा होता है। इसकी संवेदनशील पत्तियाँ छूने पर अंदर की ओर मुड़ जाती हैं, जिससे यह एक लोकप्रिय और जिज्ञासु पौधा बन जाता है।

छुई मुई का पौधा(touch me not plant) उगाने के लिए कुछ आवश्यकताएं

  • रोशनी – छुई मुई का पौधा को अच्छी तरह से बढ़ने के लिए रोशनी वाली जगह जहाँ ईसे छनी हुई धूप मिले की आवश्यकता होती है।
  • मिट्टी – पौधे को 6.0-7.5 के बीच पी एच और कार्बनिक गुणों से भरपूर ऐसी मिट्टी का मिश्रण चाहिए जिसमे पानी टिके नही। 
  • पानी – छुई मुई के पौधे को अधिक पानी के आवश्यकता नही होती इसकी मिट्टी को नम रखे लेकिन गमले को पानी से भर न दे क्योंकि ओवर वॉटरिंग से इसकी जड़े सड़ सकती है और पौधे को नुकसान हो सकता है।
  • तापमान – छुई मुई का पौधा 20-30 डिग्री तापमान मे अच्छी तरह पनप सकता है लेकिन 10 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान को सहन नहीं कर सकता है।

छुई मुई का पौधा ( touch me not plant in hindi) को बीज से कैसे उगाये

छुई मुई का पौधा बीज से या तने की कटिंग के माध्यम से उगाया जा सकता है। यदि आप बीजो के माध्यम से प्रचार करना चाहते है तो उन्हें अच्छी तरह से सुखी मिट्टी के मिश्रण मे वसंत के शुरुआती मौसम मे लगाना बोना शुरू करे। बीजों को मिट्टी की पतली परत से ढक दें और उन्हें नम रखें। एक से दो सप्ताह में बीज अंकुरित हो जाएंगे।

छुई मुई का पौधा को कटिंग से कैसे उगाये

कटिंग के माध्यम से उगने के लिए एक स्टेम कटिंग लें जो लगभग 5-6 इंच लंबा हो। नीचे की सारी पत्तियों को हटा दे, कटे हुए सिरे को रूटिंग हार्मोन में डुबोएं और ऐसी मिट्टी मे लगाए जिसमे पानी ना रुके। कटिंग को नम रखे दो तीन सप्ताह के भीतर कटिंग मे से जड़े निकलनी शुरू हो जायेंगी। 

छुई मुई का पौधा केयर टिप्स

अपने छुई मुई के पौधे को सुंदर रखने के लिए,जब इस पौधे का उगने का मौसम हो तो इसे हर 2-3 सप्ताह मे संतुलित उर्वरक की जरूरत होगी। इसे आकर को सुंदर बनाये रखने के लिए जरूरत पड़ने पर इसकी छंटाई जरूर करें।

छुई मुई का पौधा ठंडे तापमान और सर्द हवाओ को सहन नही कर सकता इसलिये आप इसे उनसे बचा कर रखे,कीड़ो और बीमारियों के लिए नियमित रूप से पौधे की जांच करते रहे और ज़रूरी पड़ने पर उनका सही उपचार करे। 

अंत मे छुई मुई का पौधा किसी भी इंडोर या आउटडोर स्पेस के लिए बहुत ही बेहतरीन पौधा है इसे उगाना और इसकी देखभाल करना शुरुआती बागवानों के लिए बहुत ही आसान है। बस से आकर्षक बनाये रखने के लिए जरूरत पड़ने पर इसमें खाद और पानी डालते रहे और छंटाई करते रहे। 

छुई मुई का पौधा कब लगाना चाहिए ?

फरवरी से अप्रैल माह के बीच । 

छुईमुई का पौधा क्या काम में आता है ?

बवासीर और भगंदर जैसे रोग में आराम मिलता है। 


Spread the love

1 thought on “छुई मुई का पौधा आपको अपने बचपन मे वापस ले जायेगा।”

  1. Pingback: 50 सबसे बेहतरीन Flowers Names In Hindi ( फूलों  के नाम हिंदी और अंग्रेजी में ) - Fresh Start Home Gardening

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version