गर्मियों में चेहरे के लिए घर पर बनाएं स्क्रब

गर्मियों में चेहरे के लिए घर पर बनाएं स्क्रब और पाएं फ्लालेस स्किन 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Spread the love

गर्मियों में चेहरे के लिए घर पर बनाएं स्क्रब,Homemade scrub for face in summer in hindi,

गर्मियों में चेहरे के लिए घर पर बनाएं स्क्रब

Homemade scrub for face in summer in hindi – गर्मी का मौसम आते ही सूरज की तेज रोशनी और गर्म हवाएं हमारी त्वचा को नुक्सान पहुँचना शुरू कर देती है और ऐसे मे बाहर की धूल मिट्टी और प्रदूषण के साथ हमें इन तेज किरणों से हो रहे नुक्सान से भी हमारी त्वचा को बचना होता है, और हो भी क्यों ना आपका चेहरा ताजा और चमकदार दिखेगा तो ही आप आत्मविश्वास के साथ अपनी दिनचर्या के सारे काम कर पाएंगे। 

आइए आगे हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि कैसे गर्मियों में चेहरे के लिए घर पर बनाएं स्क्रब और अपने डेड स्किन सेल्स को हटाकर चमकता चेहरा पाएं। 

जानने लायक कुछ जरूरी बातें

  • आप संतरे के पाउडर से भी स्क्रब तैयार कर सकते हैं। 
  • स्क्रब में गुलहड़ के फूल का पाउडर भी मिलाया जा सकता है । 
  • टमाटर और ओटमील से भी गर्मियों में चेहरे की अच्छी देखभाल कर सकते हैं। 

बेसन और दुध मास्क

यह मास्क गर्मियों के लिए बहुत ही बेहतरीन मास्क है क्योंकि बेसन और दुध दोनों ही अच्छे एंटीऑक्सीडेंट है और हमारी त्वचा को प्राकृतिक चमक देते है। 

एक कटोरी में दो चम्मच बेसन डाले और फिर उसमें 2-3 चम्मच दूध डाल कर अच्छी तरह से मिला ले और फिर इसे अपने चेहरे पर लगा ले और 10 से 15 मिनट तक सुखने दे और बस अपना चेहरा धो ले कुछ दिनों में ही आपको फर्क महसूस होने लगेगा। 

संतरे का स्क्रब

गर्मियों में चेहरे के लिए घर पर बनाएं स्क्रब

संतरे का स्क्रब बनाने के लिए आपको 1चम्मच ऑरेंज पाउडर ( जिसे आप संतरे के छिलके को सुखा कर और उसे अच्छी तरह पीस कर बना सकते है।) एक छोटी चम्मच दूध और 4-5 बूंद नारियल का तेल ले और सभी को अच्छी तरह से मिला कर अपने चेहरे पर लगा ले और हल्की हाथों से स्क्रब करे और गुनगुने पानी से चेहरा धो ले। 

इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे के सारे डेड सेल्स निकल जायेंगे और गर्मियों के मार से खोयी हुई चेहरे की चमक वापस आ जायेगी।

कॉफी स्क्रब

इस स्क्रब को बनाने को लिए आपको 1 चम्मच कॉफी पाउडर ½ चम्मच गुलहड़ के फूल का पाउडर 1 चम्मच दही का चाहिए होगा । कॉफ़ी सारे डेड सेल्स को हटाने का काम करेगा दही आपकी त्वचा को मुलायम बनाएगा और गुलहड़ का पाउडर अपने एंटी माइक्रोबीएल गुणों से चेहरे के कील मुहांसों को हटाता है। 

बस सभी चीजो को अच्छी तरह से मिक्स कर ले और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें फिर गुनगुने पानी से अच्छी तरह से अपने चेहरे को धो लें। 

आपके चेहरे पर दिन भर मे जमा हुई प्रदूषण,धूल मिट्टी और डेड सेल्स हटते ही आपके चेहरे का निखार वापस आ जाएगा।

गर्मियों में चेहरे के लिए घर पर बनाएं स्क्रब

ओटमील स्क्रब

यह फेस स्क्रब गर्मियों में आपकी UV किरणों, प्रदूषण और धूल मिट्टी से क्षतिग्रस्त आपकी त्वचा को स्वस्थ करेगा और और चेहरे की रौनक वापस लाएगा। 

सबसे पहले टमाटर को ग्राइंडर में अच्छी तरह पीस ले और उसका रस कटोरी मे निकाल ले। फिर उसमें एक चम्मच ओट मिल पाउडर और 1 चम्मच दही को अच्छी तरह से मिला कर उसका पेस्ट बना ले और हल्के हाथों से अपने चेहरे पर स्क्रबिंग करें 10 से 15 मिनट के बाद अपने चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। 

अस्वीकरण -उपर दी गयी सारी जानकारी और सामग्री सिर्फ एक सामान्य जानकारी है। इसे स्किन केयर चिकित्सक का राय या विकल्प ना समझे । संपूर्ण जानकारी के लिए पहले किसी डॉक्टर की राय अवश्य लें। 


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *