Winter Indoor Plants In Hindi – सर्दियों में आपके प्यारे गार्डन में लगाए गए पौधों में से बहुत से पौधे मुरझाने लगते है यहाँ तक की सूखने की कगार तक पहुंच जाते है। इस मौसम में कम धूप निकलने के कारण पौधे की देखभाल करने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खास कर इंडोर प्लांट की केयर में खासा परेशानी आती है क्योकि बहुत से इंडोर प्लांट्स को अप्रत्यक्ष सूर्य की रौशनी की आवश्यकता होती है। ऐसे में अगर हम अपने बेडरूम , लिविंग रूम या हॉल में बड़े और ऐसे पौधे लगाए जिन्हे ज्यादा धूप की जरूरत न पड़ती हो तो ये हमरी मुश्किल को हल करते हुए उस जगह को भी काफी बेहतर लुक प्रदान करेंगे।
इन पौधों को शेड लविंग प्लांट्स भी बोला जाता है क्योकि ये छायादार जगह पर अच्छे से उगते है और आपके स्पेस को शानदार लुक देने के साथ साथ आपके वातावरण और वायु को भी शुद्ध करते है।
Winter Indoor Plants
घर के अंदर लगाए जाने वाले कुछ बड़े और शानदार इंडोर प्लांट्स
रबर प्लांट
रबर प्लांट को फिकस एलास्टिका के नाम से भी जाना जाता है इस पौधों को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती और इसकी पत्तियों मोटी बड़ी और चमकदार होती जो देखने में बहुत की आकर्षक होती है। इस पौधे को ज्यादा पानी की भी आवश्यकता नहीं होती और कम सूर्य की रौशनी में अच्छी तरह पनपता है और हवा को शुद्ध करते हुए एक नेचुरल एयर फ्रेशनर की तरह काम करता है।
मनी ट्री
मनी ट्री को पचीरा एक्वाटिका और गुयाना चेस्टनट के नाम से भी जाना जाता है , यह एक बहुत ही पॉपुलर हॉउसप्लांट है जिसे आप अपने मनचाहे आकर में भी बड़ा कर सकते है जो देखने में भी जबरदस्त लगता है। फेंगशुई के हिसाब से भी इसे भाग्यशाली पौधा माना गया है। इसे भी पनपने के लिए सीधी धूप की आवश्यकता नहीं होती और दूसरे पौधों के हिसाब से काफी कम पानी में ज्यादा बढ़ता है।
ड्रैगन ट्री
ड्रैगन ट्री एक बहुत ही शानदार दिखने वाला हॉउसप्लांट है जिसकी लंबी तलवार जैसी पत्तियां होती है और यह 6 फ़ीट तक की लम्बाई तक बढ़ सकता है। यह आपके लिविंग रूम , बैडरूम या हॉल के लिए एक शानदार [पौधा है जो उन्हें एक ट्रॉपिकल टच भी प्रदान करेगा। इसके साथ यह एक नेचुरल एयर फ्रेशनर की तरह भी काम करता है।
चाइनीज एवरग्रीन
इस पौधों को एग्लोनिमा के नाम से भी जाना जाता है यह एक बहुत ही आकर्षक पौधा है जिसकी छींटेदार पत्तियां होती है , इस पौधे में आपको शायद ही कभी फूल देखने को मिलेंगे लेकिन इसके इसमें फूल भी आते है जो लगभग पीस लिली के फूल की तरह की दिखाई देते है। इसे अच्छी तरह बढ़ने के लिए काफी काम रौशनी की जरुरत पड़ती है और पानी के लिए आपको उतनी ज्यादा फ़िक्र करने की जरुरत नहीं है।
स्नेक प्लांट
इस पौधे का नाम भले ही आप न जानते हो लेकिन आपने इस पौधे को देखा जरूर होगा , इस पौधे को ऊपर दिए गए सारे पौधों की तुलना में काफी काम रख रखाव की जरुरत होती है और ये लगभग किसी की रूम और किसी भी जगह बड़े आराम से पनप सकता है। स्नेक प्लांट भी हवा को शुद्ध रखने में काफी मददगार साबित होता है।
इन पौधों के अलावा भी कई पौधे है जो की सर्दियों में बड़ी आसनी से काम धुप में भी रह सकते है जैसे की पीस लिली , ऐरेका पाम , जेड प्लांट , और एलो वेरा इन सभी पौधों को भी आप हॉउसप्लांट की तरह लगा सकते है।
अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़े किसी बभी तरह के सवाल हो तो आप बेझिजक उन्हें हमसे कमेंट बॉक्स में साझा करे हम उससे जुडी जानकारी आपको जरूर प्रदान करेंगे। और ऐसे भी आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट फ्रेश स्टार्ट होम गार्डनिंग से जरूर जुड़े और इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर करे।