vegetable garden mistakes to avoid in hindi

वेजिटेबल गार्डन तैयार करते समय कुछ गलतियों से बचे गार्डन में भर भर के आएँगी सब्ज़ियाँ – Vegetable Garden Mistakes To Avoid In Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Spread the love

Vegetable Garden Mistakes To Avoid In Hindi – आर्गेनिक और ताज़ी सब्ज़िया खाने का महत्त्व अब सभी के समझ में आ रहा है लोग अब हानिकारक केमिकल फ़र्टिलाइज़र और यूरिया मुक्त सब्ज़ियाँ खाना चाहते है जिसके चलते लोग अब घर पर सब्ज़िया उगाने में रूचि रखने लगे है और यह ज्यादा मुश्किल काम भी नहीं है लेकिन कही बार शुरुवाती गलतियों के कारण आप वैसे फसल नहीं उगा पाते जिसकी आपको उम्मीद थी। आइये इस लेख में जानते है उन गलतियों से कैसे बचे। 

vegetable garden mistakes to avoid in hindi

घर पर वेजिटेबल गार्डन तैयार करना  सबसे आसान और भरोसेमंद उपाए है की आपको रोजाना हेल्दी और पौस्टिक सब्ज़िया खाने को मिल रही है। लोग अपने घर के लॉन , गार्डन एरिया या टेरेस पर भी बिलकुल किफायती तरीके से एक वेजिटेबल गार्डन तैयार कर सकते है। लेकिन परेशानी तब शुरू होती है जब सही तरह से देखभाल करने के बाद भी आपको अच्छी सब्ज़िया नहीं मिलती जैसा आप बाज़ार से खरीद कर लाते है। आपकी देख रेख में कोई कमी नहीं रह गई बल्कि आपने अनजाने में कुछ ऐसी शुरुवाती गलतियां कर दी जिसके चलते आपके हार्वेस्ट पर असर दिखा। 

आइये जानते कुछ ऐसी शुरुवाती गलतियों के बारे में जिनका असर आपके पौधे पर होता है। 

मिट्टी की क्वालिटी का अच्छा ना होना

vegetable garden mistakes to avoid in hindi
Vegetable Garden Mistakes To Avoid In Hindi

लोग अक्सर ये गलती करते की वेजिटेबल गार्डन तैयार करते समय वो मिट्टी को बिलकुल नज़र अंदाज़ कर देते है अगर मिट्टी की क्वालिटी अच्छी नहीं होगी उसमे इतने पोषक तत्व ही नहीं होंगे की वो अधिक गुणवत्ता वाली हो और अच्छी जल निकासी का होना भी उतना ही जरुरी है नहीं तो उसमे उगाई जाने वाली सब्ज़ियों को पोषक तत्व मिलेंगे ही नहीं और आपकी फसल भी अच्छी नहीं आएगी। इसलिए बीज डालने या पौधा लगाने से पहले मिट्टी को जरूर देख ले और उसकी कमियों को पूरा करने और उपजाऊ बनाने के लिए उसमें खाद का प्रयोग करें। 

हीट सेंसिटिव पौधों को कंटेनर में न लगाए 

vegetable garden mistakes to avoid in hindi
Vegetable Garden Mistakes To Avoid In Hindi

ये परेशानी ज्यादातर नए बागवानों के बीच होती है माना की सभी के पास पौधे जमीन में लगाने की सुविधा नहीं होती इसलिए लोग ज्यादा कंटेनर गार्डनिंग का ही चयन करते है और कई सब्ज़िया कंटेनर में भी बोहोत अच्छी उगती है , लेकिन कंटेनर में उगाये गए पौधों का आपको पानी खाद का ख़ासा ध्यान भी रखना पड़ता है और कंटेनर में मिट्टी का तापमान भी एक समान नहीं रहता जब की मिट्टी में लगाए गए पौधों के लिए आप थोड़े निफिक्र रह सकते है और तापमान से जुडी परेशानी जमीन में लगे पौधों को नहीं होती।  लेकिन मिर्च, बैंगन , भिंडी , लौकी , पालक , धनिया जैसी सब्ज़ियों को आप आसानी से कंटेनर में ऊगा सकते है। 

अत्यधिक खाद का प्रयोग

vegetable garden mistakes to avoid in hindi
Vegetable Garden Mistakes To Avoid In Hindi

खाद / फ़र्टिलाइज़र सब्ज़ियों को सही तरह से उगने और पोषक तत्व देने में बहुत ही मददगार साबित होते है  लेकिन अनियमित फर्टिलाइजेशन और ज्यादा खाद के प्रयोग से आपके पौधे को ही नुकसान होगा। अत्यधिक खाद देने से मिट्टी के पोषक तत्वों में असंतुलन हो जाता है जिससे पौधे में बढ़त नहीं होती और सब्ज़ियाँ भी पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाती है। इसलिए खाद देने के लिए भी एक समय सारिणी बना ले ताकि आपको परेशानी न हो और आर्गेनिक खाद का ही इस्तेमाल करें।

मल्चिंग करनी भी जरुरी है 

Vegetable Garden Mistakes To Avoid In Hindi

वेजिटेबल गार्डन को सेटअप करने के बाद जब आपने पौधे लगा दिए है या आपके पौधे बड़े भी हो तो भी आप  मल्चिंग जरूर करे मल्चिंग करने से मिट्टी की नमी बरक़रार रहती है , अनचाहे पौधे या वीड्स नहीं पनप पाते और मिट्टी ला तापमान भी संतुलित रहता है। मल्चिंग और कुछ नहीं सूखे घास फूस , गत्ते , सुखी पत्तियां या पेड़ के छाल को अपने पौधे के चारों ओर बिछाना होता है। 

गलत समय पर पौधा लगाना 

vegetable garden mistakes to avoid in hindi
Vegetable Garden Mistakes To Avoid In Hindi

गलत समय पर गलत सब्ज़ी को रोपना भी एक बड़ी गलतियों में से एक है क्यकि हर सब्ज़ी की उपज का एक मौसम होता है बहुत जल्दी या बहुत लेट से रोपण करना आपके हार्वेस्ट के लिए हानिकारक है और आपकी उपज भी इससे प्रभावित होती है। आप किसी भी वेजिटेबल को लगने से पहले उसके ग्रोइंग सीजन के बारे में पता लगा ले। 

अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़े किसी बभी तरह के सवाल हो तो आप बेझिजक उन्हें हमसे कमेंट बॉक्स में साझा करे हम उससे जुडी जानकारी  आपको जरूर प्रदान करेंगे। और ऐसे भी आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट फ्रेश स्टार्ट होम गार्डनिंग से जरूर जुड़े और इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर करे। 

सब्ज़ी के पौधे में क्या डाले ?

फल और सब्ज़ियों की अच्छी  ग्रोथ के लिए केमिकल खाद के  बजाए गोबर के खाद या वर्मी कम्पोस्ट का इस्तेमाल करे नहीं तो आप घर में भी बचे हुए फल और सब्ज़ियों के छिलके से कम्पोस्ट बना सकते है। 

सब्ज़ियों के लिए गमले की मिट्टी कैसे बनाते है ?

सब्ज़ियों के लिए बीज बोने के लिए एक बेहतरीन क्वालिटी की उपजाऊ मिट्टी का चयन करना बहुत जरुरी होता है ऐसी मिट्टी बनाने के लिए पीट मॉस , पर्लाइट और खाद 1:1:2 के अनुपात में ले कर अछि तरह मिक्स कर ले। 

गमले या कंटेनर में उगने वाली सबसे आसान सब्ज़िया कौन सी है ?

आप गमले में लगभग सभी सब्ज़ियों को ऊगा सकते है बसर्ते आपका कंटेनर उस पौधे  की जरुरत के हिसाब जितना बड़ा हो। कंटेनर में लगाने वाली सब्ज़ियाँ – मिर्च , टमाटर , प्याज़ ,बीन्स , बैगन ,गोबी और पत्तेदार सब्ज़ियाँ। 

सबसे जल्दी तैयार होने वाली सब्ज़ी कौन सी है ?

पालक सबसे जल्दी उगने वाली पत्तेदार सब्ज़ी है और आप इससे बोहोत ही जल्दी हार्वेस्ट ले सकते है। और ये बहुत ही ज्यादा गुणों से भी भरी हुई है। 


Spread the love

1 thought on “वेजिटेबल गार्डन तैयार करते समय कुछ गलतियों से बचे गार्डन में भर भर के आएँगी सब्ज़ियाँ – Vegetable Garden Mistakes To Avoid In Hindi”

  1. Pingback: गर्मियों के सीजन में फूलों से भरा रहेगा गार्डन लगाए यह 15 फूल वाले पौधे  - Fresh Start Home Gardening

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *