Money Plant Growing Tips – मनी प्लांट को अपने घर में अपने हाथों से लगा कर बड़ा करना कोई आसान काम नही हैं। इसके लिय हमें मनी प्लांट का बहुत ध्यान रखना पड़ता है और हर दिन उसके ग्रोथ के लिय कुछ चीज़े परिस्थिति के हिसाब से बदलनी पड़ती है। तमाम तरह के टेक्निक और सुझाव को आजमाकर भी बहुत से लोग मनी प्लांट को बड़ा करने में असफल रहते हैं। ऐसा क्यों? क्या वे लोग कोई गलती करते है जो उसे नही करना चाहिए मनी प्लांट के साथ। हो सकता है और ज्यादातर लोग छोटी–छोटी ही गलतियां करते हैं मनी प्लांट को उगाते या बड़ा करते समय जिससे उनका पूरा मनी प्लांट सुख जाता हैं।
Money Plant Growing Tips
कितना पानी दे
वैसे तो आप मनी प्लांट को पानी और मिट्टी दोनो में उगा सकते है लेकिन कटिंग के ज़रिए पानी में डालकर उगाना भी आसान हैं बस आपको थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है। मनी प्लांट की कटिंग करते समय चार–पांच नोड्स काटे जिसमें ताजा पतियां हो। उसके बाद अगर आप इसमें और एक–दो कट लगाकर नोड्स जोड़ना चाहते हैं तो जोड़ दे।
फिर एक गमला ले और उसमे कुछ पानी डालकर प्लांट के सारे कटिंग को पानी के अंदर एडजस्ट कर दे। अब बारी आती है इस गमले को रखने की तो इसे ऐसी जगह रखे जहां सीधी धूप न आती हो। तीन–चार दिन के अंतराल पर गमले की पानी बदलते रहें क्योंकि इससे ही पौधे को नई ऊर्जा मिलेगा जिससे प्लांट ग्रो होगा।
मिट्टी कैसे तैयार करें
कटिंग वाले पौधों में जब जड़े निकल आती हैं और कुछ नई पतियां विकसित हो जाती हैं तब इन्हें मिट्टी में लगाया जाता है। किसी भी मिट्टी में प्लांट को लगाने से पहले मिट्टी को एक बार ध्यान से देखें अगर मिट्टी अच्छी नहीं है तो उसे बदल दे और ऐसी हल्की मिट्टी लाएं जिसमें किसी भी पौधा को जल्दी बढ़ाने की शक्ति हो। चाहें तो आप मिट्टी में गोबर से बना हुआ ऑर्गेनिक खाद मिला सकते है ताकि मिट्टी और उपजाऊ बन जाएं।
उसके बाद पूरे मिट्टी को एक बार अपने हाथों से मिलाएं और पौधे के जड़ को मिट्टी से ढक कर, मिट्टी को पानी से गीला कर दे। कभी भी आप मिट्टी में पानी ज्यादा देने की कोशिश न करें क्योंकि ज्यादा पानी देने से पौधे गल सकता हैं तो उतना ही पानी दे जितना की मिट्टी पानी को सोख सकें।
मनी प्लांट के लिए सही तापमान
मनी प्लांट को कटिंग से उगाकर मिट्टी में लगाने तक बस कुछ सावधानियां बर्तनी पड़ती जिससे आपका पौधा नहीं सूखता हैं। अभी तक आपने पौधें को जिंदा रखने के लिए सब सही से किया हो पर आपके ध्यान में तापमान नहीं हैं तो आपसे एक गलती हो सकती हैं। तापमान की बात करे तो यह सभी पौधों के लिए खास महत्व रखती हैं और मनी प्लांट के लिए भी।
इस पौधें के लिए तापमान 20 डिग्री से 35 डिग्री के बीच होना चाहिए तभी पौधें उगेगा नहीं तो इसका एक भी पत्ता निकला मुश्किल हैं। तो मनी प्लांट उगाते समय तापमान का मिजाज देख ले नहीं तो आपका मेहनत बर्बाद हो जाएगा। कभी ऐसा हो सकता हैं कि आपका मनी प्लांट बड़ा तो हो गया हैं लेकिन ज्यादा गर्मी के कारण पौधें सूखने को हो गया हैं तो ऐसी स्थिति में आप पौधें में सुबह–शाम पानी डालने के बाद ऊपर से स्प्रे करें।
सही खाद का चुनाव
उर्वरक को मनी प्लांट के ग्रोथ के लिए उसमें देना चाहिए या नहीं। इसको लेकर बहुत से लोग कन्फ्यूजन में रहते हैं क्योंकि कुछ लोग कहते हैं कि मनी प्लांट में उर्वरक जरूरी से देना चाहिए और कुछ लोग इसके लिए सीधे मना कर देते हैं। मनी प्लांट को उसके अनुरूप बड़ा तभी किया जा सकता है जब उसके कंडीशन हम समझे और जान सकें कि उसे उर्वरक चाहिए या नहीं।
अगर मनी प्लांट को बड़ा होने के लिए उर्वरक की जरूरत हैं तो पानी डालते समय आप उसमें थोड़ा सा खाद दे सकते हैं। बिना पानी डालें खाद डालने की कोशिश न करें नहीं तो पानी के अभाव में आपका पौधा सुख सकता हैं। एक बार पौधें में खाद डालने के बाद दो महीने तक कोशिश करे कि उसमें खाद न डालें लेकिन आप इसमें ऑर्गेनिक खाद हर सप्ताह डाल सकते है अगर पौधे को ज्यादा जरूरत हो तब।
कीटों से कैसे बचे
मनी प्लांट के लिए या किसी भी पौधा के लिय कीट–पतंगे बहुत ही खतरनाक होता हैं। यह पौधें के पत्तो पर लगने के बाद पत्तियों को चट जाती हैं जिसके बाद पौधें कुछ दिनों में सुख जाता हैं। कीटो का पौधे के जड़ या तना में कही लगने बाद ऐसा भी होता हैं कि पौधे बढ़ना रूक जाएं और हर दम मुरझाए रहें।इसलिए मनी प्लांट को कीटो से बचाना बहुत आवश्यक हो जाता हैं।
इसे कीटो से बचाने केे लिय नीम के तेल को पानी में मिलाकर इस्तेमाल करें और जब आप इसका छिड़काव मनी प्लांट के पत्तो और डालो पर करेंगे तो सारे कीट धीरे–धीरे मरना शुरू हो जाएंगे। दो से तीन दफा इसका छिड़काव पौधे पर जब हो जायेगा तो एक भी कीट–पतंगे पत्तो पर नहीं दिखेगा और आपका मनी प्लांट फिर से बढ़ना शुरू हो जाएगा।
नीम के तेल के आलावा और भी इसके कई उपचार हैं लेकिन यह सबसे कारगर हैं क्योंकि इसे इस्तेमाल करने से मनी प्लांट के पौधो पर कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होता हैं।
इस आर्टिकल के ज़रिये हमने आपको Money Plant Growing Tips के बारे में उन सभी जानकारियों को साझा किया है जिसके लिए आप जिज्ञासु रहते है अगर आपके दिमाग में और कोई प्रश्न आते है तो कृप्या कर कमेंट बॉक्स में हमसे जरूर साझा करे और ऐसे ही बेहतरीन और मज़ेदार आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट के साथ कनेक्टेड रहे।