स्नेक प्लांट कैसे लगाएं, स्नेक प्लांट लगाने के फायेदे,स्नेक प्लांट के वास्तु टिप्स,स्नेक प्लांट कितने प्रकार के होते हैं,स्नेक प्लांट के फायदे,
स्नेक प्लांट इंडोर या आउट डोर दोनों जगह लगाने के लिए एक अनुकूल पौधा है और यह अधिकतर लोग जो बागवानी करते है उनके घर मे पाया ही जाता है। यह पौधा नाकि घर या जिस स्पेस मे इसे लगाया गया हो उसकी शोभा बढ़ता है उसके साथ साथ यह हवा की शुद्धिकरण में भी मदद करता है। तो आइये आगे हम जानते है की स्नेक प्लांट कैसे लगाएं, स्नेक प्लांट लगाने के फायेदे और स्नेक प्लांट के वास्तु टिप्स।
स्नेक प्लांट कितने प्रकार के होते हैं
स्नेक प्लांट को अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग नामों से जाना जाता है इनकी कई तरह की वैरायटी आती हैं जैसे कि लॉरेंटी, फ़्यूचुरा सुपरबा, हैनी और ब्लैक गोल्ड में आते हैं।
लॉरेंटी – इस किस्म की पत्तियों पर पीले किनारे होते हैं, जिससे यह सजावट के लिए एक लोकप्रिय विकल्प बन जाता है।
फ़्यूचुरा सुपरबा – इस किस्म में हल्के भूरे-हरे रंग की धारियों वाली चौड़ी पत्तियाँ होती हैं।
हैनी –इस किस्म में छोटी पत्तियाँ होती हैं और एक कॉम्पैक्ट रोसेट जैसी वृद्धि की आदत होती है।
ब्लैक गोल्ड –इस किस्म में सुनहरे-पीले किनारों के साथ गहरे हरे रंग की पत्तियाँ होती हैं।
स्नेक प्लांट के फायदे
स्नेक प्लांट को लगाने के कई फायदे हैं जैसे कि यह कार्बन डाइऑक्साइड और फॉर्म एल्डिहाइड जैसे विषाक्त पदार्थों को नष्ट कर घर के अंदर की हवा को शुद्ध करने में मदद करता है यह रात में ऑक्सीजन भी छोड़ सकता है जिससे की आपको अच्छी नींद आने में मदद मिलती है।
स्नेक प्लांट आपके वातावरण को शांति प्रदान करता है जिससे की आप की उत्पादकता बढ़ जाती है। अध्ययनों से यह पता चला है कि कार्यस्थल में स्नेक प्लांट या कोई भी पौधा होने से उत्पादकता में 15% तक की वृद्धि हो सकती है।
स्नेक प्लांट किसी भी इंडोर प्लेस के लिए एक बढ़िया पौधा है जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है।
स्नेक प्लांट वास्तु टिप्स
वास्तु जानकारों के हिसाब से स्नेक प्लांट को घर के अंदर पूर्व या दक्षिण या दक्षिण पूर्वी कोने में लगाना शुभ होता है। आप अगर इसे घर में लगा रहे हैं तो ऐसी जगह पर लगाएं जहां आते जाते लोगों की नजर इस पर पड़े।
अगर आप स्नेक प्लांट लगा रहे हैं तो इस बात का ध्यान जरूर रखें की आस पास भी स्नेक प्लांट के पौधे ही रखें और इसे दूसरे पौधों से घेरकर ना रखें क्योंकि इस पर घर पर नेगेटिव एनर्जी का असर हो सकता है।
अगर आप इसे बच्चों के स्टडी रूम या अपने वर्क टेबल पर रखते हैं तो यह शुभ फल देता है और पढ़ाई और काम के प्रति एकाग्रता को बढ़ाता है।
स्नेक प्लांट कैसे लगाएं
स्नेक प्लांट के पौधे को अच्छी तरह से बढ़ने के लिए कुछ चीजों को ध्यान में रखना पड़ता है जैसे की :-
- आप इसे घर की छांव वाली जगह पर रखें जहां वायु का प्रवाह अच्छा हो।
- ऐसी मिट्टी का चुनाव करें जो पोषक तत्वों से भरपूर और अच्छी जल निकासी वाला हो।
- अगर आपके पास पहले से ही स्नेक प्लांट का पौधा है तो आप उससे बहुत सारे पौधे बना सकते है। पौधे में से बेबी प्लांट निकालते है आप उसको अलग कर उससेे नया पौधा तैयार कर सकते है।
- आप स्नेक प्लांट के पौधे को उसकी कटिंग से भी ग्रो कर सकते है बस एक पूरा पत्ता काट कर उसके छोटे छोटे 2-4 टुकड़े कर ले और मिट्टी मे लगा दे कुछ ही महीनों में कंटेनर स्नेक प्लांट से भर जायेगा।
अंत में
स्नेक प्लांट उन लोगो के बेहतरीन विकल्प है जो अपने घर कार्यालय में कम रख रखाव वाला और दिखने में आकर्षक पौधा लगाना चाहते है। ईसे बहुत ही कम देखभाल की आवश्यकता होती है, जो इसे काम में व्यस्त लोगों या फिर जिन्हें बागवानी का ज्यादा अनुभव ना हो उन लोगों के लिए एकदम सही विकल्प है।
और पढ़े :-
- घर में स्पाइडर प्लांट लगाने के फायदे जो आपको जरूर जानने चाहिए
- 8 मनी प्लांट की किस्म जिन्हे आपको अपने घर में ज़रूर लगाना चाहिए।
- गर्मियों में बोगेनविलिया को कटिंग से कैसे लगायें एक सीधी और आसान विधि
- मनी प्लांट के पौधे को घर मे कैसे लगाये
स्नेक प्लांट कब लगाना चाहिए?
स्नेक प्लांट के पौधे को आप कभी भी लगा सकते हैं बशर्ते अगर आपसे घर के अंदर लगा रहे हैं तो पूर्व या दक्षिण पूर्व एक कोने में लगाएं ।
क्या सांप के पौधे को सीधी धूप चाहिए?
आप अपने स्नेक प्लांट को कहीं भी लगा सकते हैं चाहे वहां धूप हो छांव हो या अप्रत्यक्ष सूर्य की रोशनी आती हो ।
हमें सांप का पौधा क्यों लगाना चाहिए?
स्नेक प्लांट नेचुरल एयर प्यूरीफायर का काम करता है इसीलिए आप इसे अपने बेडरूम में जरूर लगाएं।