गुलदाउदी का पौधा सर्दियों के मौसम में खिलने वाले अपने खूबसूरत रंग बिरंगे फूलो के कारण जाना जाता है , इस पौधे में भर भर के गुच्छे में फूल आते है। आप इस पौधे को सीधे जमीन या किसी गमले में लगा सकते है इसके अगर आपकी बालकनी में अच्छी धूप आती हो तो आप इसे अपने बालकनी में भी आसानी से ग्रो कर सकते है। गुलदाउदी के फूल आपके बहुत रंग में देखने को मिल जाएंगे जैसे – सफ़ेद , पीला , नारंगी , बैंगनी , लाल और तो और इसके फूल बहुरंगी भी होते है। इस लेख के जरिये आपकी गुलदाउदी के पौधे से जुडी सारी जानकारी मिल जाएगी।
क्या मैं घर के अंदर गुलदाउदी उगा सकता हूं ?
जी हां अगर आपके घर में कोई ऐसी जगह है जहा अच्छी रौशनी आती हो लेकिन सीधी धुप न आ आती हो तो आप गुलदाउदी के पौधों को आसानी से अपने घर में लगा सकते है।
गुलदाउदी का पौधा कैसे लगाए
गुलदाउदी के पौधे को अगर आप बिना किसी झंझट के लगाना चाहते है तो आपको आपके नज़दीकी नर्सरी में इसका पौधा आसानी से मिल जायेगा।
दूसरा तरीका है इसे कटिंग से लगाना
- सबसे गुलदाउदी की एक स्वस्थ टहनी को चुन ले और किसी साफ़ तेज़ धार वाले औजार से सफाई से इसकी अपनी हथेली जितनी बड़ी लम्बाई की आकार की कटिंग ले।
- लिए गए कटिंग से सारी पत्तियाँ साफ़ कर ले।
- अब बारी बारी से कटाई के निचले हिस्से को रूटिंग हार्मोन में डूबा कर तैयार लिए गए किसी गमले में 1 उंगली की दूरी पर लगाते जाए।
- बस मिट्टी को नम करने जितना पानी डाल कर पौधे को किसी ऐसी जगह पर रख दे जहां इसे आंशिक छाया मिलती रहे।
तीसरा तरीका है गुलदाउदी को बीजों से लगाना
गुलदाउदी के बीज कब लगाएं ?
सर्दियों के शुरवात यानि सितम्बर से अक्टूबर के बीच आप गुलदाउदी के पौधें को बो सकते है।
गुलदाउदी के पौधे को गमले में कैसे लगाए
सबसे पहले एक गमले या कंटेनर का चयन करे उसके बाद उसके तले में जल निकासी के लिए छेद कर ले ताकि गमले में अधिक जल भराव ना हो सके।
फिर मिट्टी , कोको पीट और जैविक खाद का मिश्रण तैयार कर ले अपने पौधे की ऊंचाई अनुसार आधा भर ले और पौधे का रोपण करने के बाद ऊपर से और मिट्टी डाल कर गमले को अच्छे से भर ले और ऊपर से थोड़ा पानी डाल ले।
ध्यान रखे – किसी भी पौधे को नर्सरी से लाने के बाद तुरंत गमले में न लगाए पौधे को आपके घर के वातावरण को समझने के लिए थोड़ा समय दे।
गुलदाउदी के पौधों की देखभाल कैसे करें ?
फूल खिलने की मौसम में गुलदाउदी को एक अच्छा NPK खाद दे उसमे बहुत सारे फूल आएंगे , और जब पौधे में फूल आने बंद हो जाए तो उसकी प्रूनिंग जरूर करे इससे आपका पौधा घना हो जायेगा।
पत्तों पर काले धब्बे
इस पौधे में सबसे आम इन्फेक्शन लीफ स्पॉट्स ( पत्तों में काले धब्बे ) है। शुरुवात में ये धब्बे पिले रंग के होते है और धीरे धीरे काले रंग के हो जाते है और ये बहुत तेज़ी से पौधे की सारी पत्तियों में फैल जाते है , यदि संक्रमण ज्यादा नहीं है तो आप आसनी से कुछ पत्तियों को हाथों से ही हटा सकते है लेकिन अगर संक्रमण पुरे पौधे पर हो तो फिर आप बाज़ार से एक अच्छी क्वालिटी का फफूंदनाशी खरीद कर अपने पौधे पर स्प्रे कर सकते है।
पाउडरी मिल्डयू
इस पौधे में पाउडरी मिल्डयू लगने की भी सम्भावना रहते है और यह भी एक प्रकार कर फंगस ही जो फफूंदनाशी के इस्तेमाल से चला जायेगा।
ब्लैक एफिड्स
ब्लैक एफिड्स को अगर आप बिना किसी केमिकल पेस्टिसाइड के द्वारा हटाना चाहते है तो आप नीम के तेल का इस्तेमाल कर सकते है या फिर आप तेज़ पानी के धार से एफिड्स को उड़ा सकते है।
अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़े किसी बभी तरह के सवाल हो तो आप बेझिजक उन्हें हमसे कमेंट बॉक्स में साझा करे हम उससे जुडी जानकारी आपको जरूर प्रदान करेंगे। और ऐसे भी आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट फ्रेश स्टार्ट होम गार्डनिंग से जरूर जुड़े और इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर करे।
Pingback: 12 सर्दियों में खिलने वाले फूल वाले पौधे - Best Winter Flowering Plants In Hindi - Fresh Start Home Gardening