फूलों से भरे पेड़ों की एक अपनी ख़ास आकर्षण शक्ति होती है आप बिना उनको निहारे उनसे दूर जा ही नहीं सकते लेकिन क्या हो जब ऐसे ही पेड़ आपके गार्डन की शोभा बढ़ाये लेकिन उनका आकर छोटा हो जी हाँ ऐसे ही पेड़ को बोन्साई के नाम से सम्बोधित किया जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे बोन्साई फ्लावर प्लांट्स के बारे जानकारी देने जा रहे है जिन्हें आप आसानी से अपने लॉन या गार्डन में ऊगा कर उन्हें एक छोटे वृक्ष का आकार दे सकते है और जब इसमें छोटे छोटे सुन्दर फूल आते है तो बोन्साई प्लांट बहुत ही सुन्दर लगता है।
बोन्साई पौधे को कैसे तैयार किया जाता है ?
बोन्साई पौधे के लिए किसी अलग किस्म की बीज या पौधे की आवश्यकता नहीं होती और उसमें किसी भी तरह बुनियादी बदलाव नहीं किये जाते दरअसल हर पौधे को आप बोन्साई में तब्दील नहीं कर सकते कुछ पौधों को आप आसानी से उनके बीज या पौधों को सही तरीके से ऊगा कर उनकी कटाई छटाई कर के एक छोटे पेड़ का आकर दे सकते है जिसे बोन्साई से संबोधित किया जाता है जो की दिखने में आकर्षक लगते है।
जापानी फ्लॉवरिंग चेरी ट्री बोन्साई
जापान में चेरी ट्री को एक सजावटी वृक्ष के तौर पर लगाया जाता है जिसमें बहुत ही सुन्दर गुलाबी रंग के फूल आते है इस पौधे को आप शुरुआती देखभाल के साथ एक बेहतरीन बोन्साई में बदल सकते है इस पौधे को अच्छी बढ़त के लिए अच्छी सूर्य प्रकाश और बेहतर पोषक तत्वों से भरी जल निकासी वाली मिट्टी चाहिए लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना होगा इस पौधे के बीज आपके पालतू जानवर और छोटे बच्चों के लिए जहरीला हो सकता है।
अज़ालिआ बोन्साई
अज़ालिआ एक बहुत ही बेहतरीन फूलों वाला झाड़ीदार पौधा है जिसके पौधे आपको विभिन्न आकर में देखने को मिल जायेगे , वसंत में इस पौधे में बहुत मनभावन फूल आते है , इस पौधे को अगर शुरुवाती देखभाल और सही तरीके से प्रूनिंग तकनीक का इस्तेमाल कर उगाया जाए तो इसे आप एक बेहद आकर्षक बोन्साई में बदल सकते है , इस पौधे को बढ़ने के लिए अच्छी सूर्य की रौशनी या ऐसी जगह पे भी रखा जा सकता है जहा छाँव हो लेकिन वहाँ थोड़ी धुप आती हो।
विस्टेरिया बोन्साई
विस्टेरिया एक बहुत ही तेज़ी से बढ़ने वाली बेल है जिसमे बहुत ही सुन्दर नीले और बैंगनी रंग के गुच्छेदार सुगन्धित फूल आते है और आपको विस्टेरिया के फूल सफ़ेद और गुलाबी रंग में भी देखने के लिए मिल जाएंगे। विस्टेरिया की लगभग 10 प्रजातियां पाई जाती है , लेकिन बोन्साई के लिए सबसे उपयुक्त जो प्रजाति है वो चीनी और जापानी विस्टेरिया है।
कमीलीया बोन्साई
इस पौधे को भी आप बड़ी ही आसानी से एक सुन्दर बोन्साई की तरह बड़ा कर सकते है , जिसके लिए सबसे उपयुक्त किस्म है Camellia Japonica , Camellia Reticulata और Camellia Sasanqua बड़े होने और अच्छी देखभाल के बाद सर्दियों के आखिरी और वसंत के शुरुवात में बहुत ही सुंदर फूल आते है , इसके फूल आपको सफ़ेद , लाल और पिले रंग में देखने को मिल जायेंगे।
कमीलीया के जड़ो को नमी में रहना पसंद है , पौधे में जब फूल खिलना बंद हो जाए आप इसकी प्रूनिंग कर सकते है जिससे पौधे में नयी डालिया आएँगी और इसकी टहनियों को मनचाहा आकर देने के लिए वायरिंग आप सर्दियों में कर सकते है।
बोगेनवेलिया बोन्साई
बोगेनवेलिया को बोन्साई के रूप में बड़ा करना बहुत ही आसान है , बस पौधे को एक अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में लगा कर ऐसी जगह रखे जहा इसे प्रयाप्त सूर्य प्रकाश मिले। पानी तब ही दे जब सतह की मिट्टी सूखी लगे , जब फूल खिलने के बाद सूखने लगे तो कलियों को हटाते जाए और सर्दियों में आप इसकी टहनियों को प्रून ( छटाई ) कर सकते है और जब नई कोमल टहनियाँ थोड़ी बड़ी हो जाए तो आप इसकी वायरिंग कर मनचाहे रूप में ढाल सकते है। बोगेनवेलिया के फूल कई किस्म के आते है जैसे की नारंगी , बैंगनी , सफ़ेद और गुलाबी।
अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़े किसी बभी तरह के सवाल हो तो आप बेझिजक उन्हें हमसे कमेंट बॉक्स में साझा करे हम उससे जुडी जानकारी आपको जरूर प्रदान करेंगे। और ऐसे भी आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट फ्रेश स्टार्ट होम गार्डनिंग से जरूर जुड़े और इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर करे।