आजकल की जीवन शैली थकावट और स्ट्रेस से भरी हुई है पूरे दिन की थकान घर के बेड पर लेटते ही उतर जाती है ऐसे मे अगर आपके बेडरूम मे ताजगी से भरे पौधे होंगे तो आपकी थकान तो मिटेगी ही साथ साथ आपका मूड भी बूस्ट होगा आगे हम इस पोस्ट मे कुछ बेडरूम मे लगाने वाले पौधे देखेंगे जिनको लगाने के बाद आपको अपने बेडरूम से प्यार हो जायेगा।
बेडरूम में लगाने वाले पौधे
1. बेबी रबर प्लांट
बेबी रबर प्लांट बहुत ही पसंद किया जाने वाला और बेडरूम मे लगाने वाले पौधे के लिए अच्छा चुनाव है जो की अभी हाल मे बहुत प्रसिद्धि प्राप्त कर रहा है ईसके चमकदार गोल पत्ते बहुत ही सुंदर लगते है यह कम पानी और छाव वाले रूम मे आराम से रह सकता है बस लुभावना दिखने के लिए ज़रूरत पड़ने पर इसकी पिंचिंग करते रहे।
2.बर्ड आफ पैराडाइज
बर्ड ऑफ पैराडाइज को बेडरूम मे लगाने वाले पौधे की लिस्ट मे मैंने दूसरी नंबर पर रखा है, यह एक बहुत ही मनमोहक ट्रॉपिकल प्लांट है जिसके बहुत ही अद्भुत फूल होते है उनको देख कर ऐसा लगता है मानो एक चिड़िया ने उड़ने के लिए पंख फैलाये हो। इसे कम धूप चाहिए और मिट्टी सुखाने पर ही पानी चाहिए।
3. चीज प्लांट
चीज प्लांट को ब्रोकेन हार्ट के नाम से भी जाना इसके दिल के आकर की पत्तियाँ देखने मे बहुत ही सुंदर लगती है। यह बहुत आसानी से लगाया जाने वाला ट्रेलिंग प्लांट है जिसे आप अपने जगह के हिसाब सजावटी रूप दे सकते है। अगर आप घर पर मॉन्सटेरा लगाना चाहते है लेकिन जगह की कमी है तो ब्रोकेन हार्ट आपका चुनाव हो सकता है।
4. मॉन्सटेरा
मॉन्स्टेरा डेलिसिओसा भी बेडरूम मे लगाने वाले पौधे मे से एक है जिसे हम स्विस चीज प्लांट के नाम से भी जानते है। यह ट्रॉपिकल प्लांट अपने बड़े बड़े पत्तो से आपके बेडरूम को एक जंगल की ताज़गी का टच देगा। इसमें हवा को शुद्ध करने की खासियत तो है हि साथ ही साथ यह आपके स्ट्रेस को कम करने मे भी मददगार है।
5. फिडिल लीफ फीग
फिडल लीफ फिग्स, जिसे फिकस लिराटा के नाम से भी जाना जाता है, आज बाजार में सबसे लोकप्रिय इनडोर पौधों में से एक है। अपने बड़े, चमकदार पत्तों और आकर्षक रूप के साथ, ये पौधे इंटीरियर डिजाइनरों के पसंदीदा बन गए हैं। यह आपके बेडरूम में लगाने वाले पौधे के लिए बेहतरीन चुनाव होगा बशर्ते आप इसे सीधी धूप की रोशनी से दूर रखे।
6. एरिका पाम
अंत मे मै आपको अपने बेडरूम मे लगाने वाले पौधे मे एरिका पाम को एड करने का सुझाव दूंगा ताकि आपके बेडरूम को एक पूर्ण रूप मिल सके। इसे गोल्डन केन पाम के रूप में भी जाना जाता है, यह एक लोकप्रिय सजावटी पौधा है। यह बहुमुखी पौधा न केवल सौंदर्य की दृष्टि से मनभावन है, बल्कि इसके कई स्वास्थ्य और पर्यावरणीय लाभ भी हैं।
रूम के अंदर कौन सा पौधा लगाना चाहिए?
वैसे तो ऊपर के सारे पौधे आप घर में लगा सकते हैं लेकिन अगर आप पहला पौधा लेकर आ रहे हैं तो सबसे पहले आपको मनी प्लांट लगाना चाहिए ।
मेरे बेडरूम में कितने पौधे होने चाहिए?
आपके बेडरूम में कितने पौधे होने चाहिए यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके बेडरूम में कितने लोग सो रहे हैं वैसे तो प्रति 100 वर्ग फुट मैं कम से कम एक पौधा होना चाहिए ।