सिंगोनियम का पौधा कैसे लगाएं

घर में आसानी से लगा सकती है सिंगोनियम का पौधा – जाने कुछ आसान तरीके

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Spread the love

सिंगोनियम का पौधा कैसे लगाएं,Syngonium plant in Hindi,सिंगोनियम प्लांट के फायदे,सिंगोनियम की देखभाल कैसे करें, 

बहुत सारे लोग जिनमें से शायद आप भी एक होंगे यह सोच कर अपना गार्डन नहीं शुरू करते की आखिर कौन रोजमर्रा के काम से समय निकालकर पौधों की देखभाल पर समय दे। बहुतों को यह काम झंझट भरा लगता होगा पर मेरी बात मानिए चाहे आप पौधों के शौकीन हो या ना हो या आप बार बार सोच कर भी अपना गार्डन नहीं शुरू कर पा रहे हो तो आपके लिए सिंगोनियम का पौधा किसी वरदान से कम नहीं है । यहां हम आपको संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश करेंगे की सिंगोनियम का पौधा कैसे लगाएं। 

सिंगोनियम का पौधा कैसे लगाएं

 Syngonium plant in Hindi

सिंगोनियम का पौधा कैसे लगाएं इसकी विस्तृत जानकारी से पहले मैं आपको इस पौधे के बारे में संक्षेप में कुछ जानकारी प्रदान कर देता हूं यह पौधे आरासी परिवार से संबंधित हैं और अक्सर इनके पत्तों के आकार के कारण इन्हें लोग एरोहेड प्लांट(Arrowhead Plant)भी बोलते हैं, गो नियम को एरोहेड वाइन(Arrowhead vine) और गुसफुट (Goosefoot)के नाम से भी जाना जाता है। यह बहुत ही पॉपुलर इनडोर प्लांट है जो आपके गार्डन को बहुत ही आकर्षक लुक देते हैं। 

सिंगोनियम की पत्तियां आमतौर पर तो हरे रंग की होती है लेकिन कुछ किस्मों में तरह-तरह के या रंगीन पत्ते भी उपलब्ध होते हैं, यह पौधे ऊपर की तरफ 10 से 20 मीटर तक बढ़ सकते हैं इसलिए अगर आप इसे किसी डंडे या  मॉस स्टिक का सहारा देंगे तो यह और भी सुंदर दिखेगा। 

सिंगोनियम प्लांट के फायदे

नेचुरल एयर प्यूरीफायर – सिंगोनियम के पौधे फॉर्मल डिहाइड बेंजीन जैसे विषाक्त पदार्थों को हटाकर हवा को शुद्ध करते हैं और इस बात को नासा की तरफ से भी स्वीकार किया गया है। यह भी माना जाता है कि सिंगोनियम के पौधे नमी के स्तर में सुधार करते और सांस संबंधित परेशानियों में राहत दिलाते हैं। 

सिंगोनियम प्लांट वास्तु – वास्तु शास्त्र और फेंगशुई के अनुसार जिस घर में सिंगोनियम का पौधा लगाया जाता है उस घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है। जैसे-जैसे सिंगोनियम का पौधा बड़ा होता है वह पाँच लोब वाले रूप ढलने लगता है जिसका संबंध पृथ्वी के पांच तत्वों से जोड़ा जाता है। 

चाइनीज परंपरा के हिसाब से यह घर में अनुकूल यिन और यांग संतुलन बनाए रखता है जिससे सकारात्मक ची ऊर्जा का निर्माण होता है। 

सिंगोनियम एक हार्डी पौधा है – मैंने आपको जो ऊपर बात बताई थी ना यह नए बागवानो के लिए भी एक उत्तम पौधा इसका यही कारण है कि यह पौधा बहुत ही कम देखभाल की मांग करता है अगर आप इसमें कुछ दिनों तक पानी देना भी भूल जाते हैं तो भी यह उस स्थिति को झेल जाता है। 

सिंगोनियम का पौधा कैसे लगाएं

सिंगोनियम पौधे के नुकसान

सिंगोनियम का पौधा ऐसे तो नुकसानदायक नहीं होता लेकिन अगर आपके घर में पालतू जानवर या छोटे बच्चे हैं तो इन्हें इस पौधे से दूर रखें क्योंकि अगर इसकी पत्तियां खाली जाएं या काट ली जाएं तो यह कैल्शियम ऑक्सलेट नामक विषैला पदार्थ अपने बचाव के लिए निकालता है जो नुकसानदायक होता है। 

सिंगोनियम का पौधा कैसे लगाएं

  • सिंगोनियम के पौधे को स्टेम कटिंग या रूट बॉल को विभाजित करके प्रचारित किया जा सकता है।
  • स्टेम कटिंग को मदर प्लांट से लिया जाना चाहिए और जड़ों के बनने तक पानी में रखा जाना चाहिए। 
  • जड़ों को आने में कुछ दिन का समय लगता है जड़े बन जाने के बाद कटिंग को मिट्टी में लगाया जा सकता है। 
  • रूट बॉल को विभाजित करने के लिए पौधे के छोटे-छोटे हिस्से सावधानी से अलग कर ले और फिर उन्हें ताजी मिट्टी में लगा ले। 
सिंगोनियम का पौधा कैसे लगाएं

सिंगोनियम की देखभाल कैसे करें

सिंगोनियम के पौधे को वैसे तो ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती लेकिन फिर भी आप इसे बिल्कुल ही अछूता तो छोड़ नहीं सकते। 

धूप – सिंगोनियम को आप ऐसी जगह रखें जहां ब्राइट इन डायरेक्ट सूर्य की रोशनी आती हो। एक-दो घंटे की धूप से तो फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन अगर इसे आप दिन भर धूप में रखेंगे तो इसकी पत्तियां झुलस जाएंगे। 

पानी – पौधे को ज्यादा पानी ना दे नहीं तो इसकी जड़े सड़ने लगेंगी आप इसमें पानी तभी डालें जब ऊपर की मिट्टी आपको छूने पर सूखी लगे। 

उर्वरक – पौधे को रोकने के समय आप इसमें एनपीके NPK 19:19:19 को मिट्टी में गोबर की खाद के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। पौधे में किसी भी तरह के रसायन युक्त खाद का सीधा इस्तेमाल ना करें। 

कीड़े – आमतौर पर इन पौधों में कीड़ों की समस्या नहीं होती लेकिन फिर भी आप इस बात का ध्यान जरूर रखें कि छोटी-छोटी मकड़िया कहीं इस पर अपना घर तो नहीं बना रही है। 

सिंगोनियम का पौधा कैसे लगाएं

बस समय-समय पर आप सिंगोनियम की पत्तियों को पानी के स्प्रे साफ करते रहें ताकि उस पर जमी धूल मिट्टी साफ हो जाए और आप का पौधा आपके गार्डन की शान बन लोगों का मन मोहता रहे। 

आशा है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी और अगर आप अपने घर के सिंगोनियम लगाना चाहते हैं तो ज्यादा ना सोचे बस नजदीकी नर्सरी यह खूबसूरत पौधा लेते आये। 

आपको बताई गई जानकारी कैसी लगी उसे कमेंट में जरूर लिखकर बताएं मैं आपके लिए ऐसे ही पेड़ पौधे से जुड़ी जानकारी लेकर आता रहूंगा । 

और पढ़ें :-

1.मनी प्लांट पानी में कैसे लगाएं – अपनाएं ये आसान तरीके

2.8 मनी प्लांट की किस्म जिन्हे आपको अपने घर में ज़रूर लगाना चाहिए।

3.मनी प्लांट के पौधे को घर मे कैसे लगाये4.घर में स्पाइडर प्लांट लगाने के फायदे जो आपको जरूर जानने चाहिए

4.घर में स्पाइडर प्लांट लगाने के फायदे जो आपको जरूर जानने चाहिए


Spread the love

1 thought on “घर में आसानी से लगा सकती है सिंगोनियम का पौधा – जाने कुछ आसान तरीके”

  1. Pingback: Morpankhi Plant Benefits : मोरपंखी का पौधा क्यों शुभ माना जाता है क्या है इसके फायदे।  - freshstarthomegardening.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *