पौधों को पानी कब दे , जाने अपने अपने पौधे को पानी देने का सही समय

Green Curved Line

जैसे पौधों को सही तरह से पनपने के लिए सही मिट्टी और खाद की ज़रूरत होती है उतनी ही अहमियत पानी की भी है।

pinterest

पानी पौधों की खाना बनाने की प्रणाली में अहम भूमिका निभाते है।

pinterest

लेकिन पौधे सही से बढ़े और जीवित रहे पानी को नियंत्रण में देना भी जरूरी है।

pinterest

और यही  बागवानी के लिए कभी कभी सबसे कठिन टास्क बन जाता है की पौधे में कितना और कब कब पानी दे।

pinterest

पौधे को पानी देने का सबसे उपयुक्त समय या जो सुबह कड़ी धुप से पहले और शाम में धुप काम हो जाने के बाद का है।

pinterest

इस समय जड़ पानी को अच्छी तरह सोख लेते है और पौधे की पानी की जरुरत को पूरा करते है।

pinterest

दोपहर में पानी देने से पौधे जल सकते है और रोज ऐसा करने से पौधे मर भी सकते है।

pinterest

खास कर गर्मियों के मौसम में इस बात का ज़रूर ख्याल रखे की पौधे में आने सुबह और शाम के वक़्त ही डाले।

pinterest

और सर्द  मौसम में पौधे में पानी दो तीन दिन के अंतराल में ही दे।

pinterest

वही बारिश के मौसम में पौधे को जितनी पानी की आवश्यकता होती वो स्वतः ही पूरी हो जाती है।

pinterest

पानी देते वक़्त गमले को कभी भी पूरा न भरे , ऐसे में जड़ो के सड़ने का डर रहता है।

pinterest

इंडोर प्लांट्स को भी हफ्ते में एक दो बार ही पानी दे।

pinterest