गेंदे के फूल में डालें ये खाद फूलों से भर जायेगा गमला

Green Curved Line
Black Section Separator

आप चाहे टेरेस गार्डनिंग करते हो या बालकनी दोनों तब ही अच्छे लगते है जब फूलो से भरे हो अगर आप भी गेंदे के पौधे में फूल न आने से परेशान है तो आइये जानते है हमें क्या करना चाहिए।

Photo Credit :- Pinterest

Black Section Separator

गमले की मिट्टी  को थोड़ा खोद कर उसमे वर्मी कम्पोस्ट डालने से पौधे में अच्छे फूल आते है ऐसा 20 -25 दिन में दोहराये।

वर्मी कम्पोस्ट

Photo Credit :- Pinterest

Black Section Separator

आधी भरी बाल्टी में 10 ग्राम फिटकरी को मिला ले और उस पानी का उपयोग पौधे में करे इससे पौधों  को अधिक फूलों के लिए पोषक तत्त्व मिलेंगे।

फिटकरी

Photo Credit :- Pinterest

Black Section Separator

गोबर की खाद का उपयोग करने से मिट्टी को उपजाऊ बनाने वाले तत्व मिलते है जिससे गेंदों के पौधों में ढेरों फूल आते है , खाद  को 20 - 25 दिन में एक बार ही दे।

गोबर की खाद

Photo Credit :- Pinterest

Black Section Separator

मस्टर्ड केक का उपयोग पौधों के लिए लाभकारी होता है 1 लीटर पानी में मस्टर्ड केक को 24 घंटो के लिए रहने दे फिर उसके पानी का इस्तेमाल पौधे में करे।

सरसो की खली

Photo Credit :- Pinterest

Black Section Separator

पोटाश यानी गंधक का इस्तेमाल गेंदे के पौधे  के पत्तों  पर करने से पौधों फूलों  से लहलहा उठता है , 1 -2 ग्राम गंधक को पानी में मिलाकर पौधे पर  स्प्रे करें।

पोटाश

Photo Credit :- Pinterest

Black Section Separator

कॉफ़ी पाउडर का इस्तेमाल आप गमले की मिट्टी  में कर सकते  है इससे पौधे में अच्छे फूल आएंगे।

कॉफ़ी पाउडर

Photo Credit :- Pinterest

Black Section Separator

केले के छिलके में पोटैशियम प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो गेंदे के पौधों के लिए वरदान है छिलके के छोटे छोटे टुकड़े कर इसे गमले की मिट्टी  में थोड़ी गहराई में मिला दे।

केले के छिलके

Photo Credit :- Pinterest

सितम्बर  माह में लगाने के लिए बेस्ट हर्बल प्लांट्स