How To Take Care Of Betel Leaf Plant – पान की बेहतर और अच्छे पत्ते उगाने के लिय हमें क्या करना चाहिए? उससे पहले हमें ये जानना होगा कि हमें क्या नहीं करना चाहिए और हम पान की बेल क्यों ही लगा रहें हैं? क्या इससे हमें फायदा होगा भी या ऐसे ही बस अपना शौख पूरा करने के लिय लगा दे रहें हैं।
मुझे लगता हमें किसी भी पौधे या प्लांट को लगाने से पहले अपने आप को उस पौधे के लिए तैयार कर लेना चाहिए। ये बातें कुछ अजीब हैं पर इन बातों को हमें सीरियस लेना होगा तभी हम पौधें लगा सकते हैं और सबसे बड़ी बात उसे ग्रो करने की होगी।
How To Take Care Of Betel Leaf Plant
हमें क्या नहीं करना चाहिए ?
कुछ लोगों के पास पहले से ही घर में पान का पौधा लगा हुआ होता हैं लेकिन बहुत से लोगों के पास पान का पौधा नहीं होता हैं तो उसे लगाना चाहते हैं। ज़ाहिर है अधिकतर लोग अपने फ़ायदे के लिय ही पौधे लगाते हैं पर पान की बेल के पौधें के साथ कंडिशन अलग हैं। इससे ज्यादा फ़ायदा लेने के चक्कर में आपको नुकसान भी हो सकता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करे – Telegram
अगर आप यह सोच के पान का पौधा लगाने वाले हैं या लगा दिए हैं कि घर का पान खाना हैं और खूब दबा के खाना हैं। तो जनाब आप से गलती हो गई हैं क्योंकि ज्यादा पान खाने से आप कमजोरी के शिकार बनोगे उसके बाद पता नहीं कौन सी गंभीर बीमारी आपको पकड़ ले। पान में हेपिक्साइन नाम का जहरीला तत्व होता है तो सुपारी में अक्रीडाइन नाम का विष होता है जो आगे जाकर लोगों के फेफड़ा को खराब कर देता हैं।
पान की बेल से हमें क्या फायदा होगा ?
पान घर का हो या बाहर का कम खाओ फायदा करेगा ज्यादा खाओ, फायदा नुकसान में बदल जायेगा। पान का पौधा अगर आप लगाने वाले हो या लगा चुके हो तो इसके फायदे के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए। किसी भी पौधे या वस्तु से फायदा लेने के लिय पहले हमें उसका अच्छे से ख्याल रखना चाहिए और ये जरूरी है क्योंकि तभी आप लम्बे समय तक उससे फायदा ले सकोगे। पान की बेल जब बड़ा हो जाएं और खूबसूरत के साथ ताजा–तरीन दिखे तो आप समझ जाइए कि अब आप इससे फायदा ले सकते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करे – Telegram
रोज सीमित मात्रा में पान खाने से कब्ज के पीड़ा से ग्रसित लोगो को बहुत आराम मिलता हैं, पान का पानी पीने से शर्दी और जुकाम से राहत मिल जाती हैं, इसे इस्तेमाल में लाकर कैंसर को बढ़ने से रोका जा सकता हैं लेकिन पहले डॉक्टर से अनुमति ले, पान के पत्तों का पानी पीने से ब्लड शुगर सामान्य रहता हैं, शरीर के दर्द वाले जगह पर गर्म पान को रखने से दर्द से आराम मिलता है, पान रस को आंख में डालने से नेत्र रोग उपचार हो सकता हैं इत्यादि।
पान की बेहतर ग्रोथ और अच्छे पत्ते उगाने के लिय हमें क्या करना चाहिए?
सबसे पहले हम जो गमले में पेड़–पौधे लगाते हैं उसे इग्नोर करना चाहिए पान के पौधें के लिए क्योंकि गमले में पान की बेल का उतना ग्रोथ नहीं होता हैं जितना कि खुली मिट्टी में लगाने से होता हैं। आपके घर में आंगन हैं तो कोशिश करे वहां पर ही पान की बेल लगाने की नहीं तो बालकानी या घर के अगल–बगल में किसी भी खाली जगह पर ये पौधा लगा सकते हैं।
पान की बेल का पौधा लगाने के लिए आप कटिंग का तरीका इस्तेमाल में ले सकते हैं। इसके लिय आपको पान की अच्छी नोड का कटिंग करना हैं जो पूरा हरा–भरा हो और उसकी पतियां सुखी नहीं हो। आप चाहें तो इस पौधें के जड़ के पास से भी कटिंग कर सकते हैं जिसमें जड़ हो। अब आपको जहां पर पौधा लगाना है वहां पर खुदाई करे और मिट्टी अच्छी तरह से मिला के थोड़ा मेहिन कर ले।
उसके बाद आप इसमें जैविक खाद मिला दे फिर इस मिट्टी को थोड़ी देर धूप लगने दे। अब कीटिंग का नीचे वाला हिस्सा मिट्टी के अंदर डाले और मिट्टी से झाक दे। पौधे के पत्तो को थोड़ा ऊपर की ओर कर के उसमें पानी डालें जिससे सिर्फ़ मिट्टी गीली हो और ऐसे ही रोज मिट्टी गीली करने भर ही पानी डालें। जब पौधे थोड़ा बड़ा हो जाए तो उसके आवश्कता अनुसार पानी डालें।
पान के पत्ते का महत्व धार्मिक भावनाओं से भी जुड़ा हुआ हैं जिसके कारण हम पूजा अर्चना में भी इस पत्ते का इस्तेमाल करते हैं। इसके आलावा शादी–ब्याह में भी पान के बैगर कार्यक्रम आगे नहीं बढ़ता हैं तो हम मान सकते हैं कि पान का आज कितना मांग हैं।
अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़े किसी बभी तरह के सवाल हो तो आप बेझिजक उन्हें हमसे कमेंट बॉक्स में साझा करे हम उससे जुडी जानकारी आपको जरूर प्रदान करेंगे। और ऐसे भी आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट फ्रेश स्टार्ट होम गार्डनिंग से जरूर जुड़े और इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर करे।