7  ऐसे फूल जो घंटे के आकार के होते है  

Spread the love

bell shaped flowers

सुन्दर पौधे जोड़ने मात्र से किसी भी जगह की रौनक बदल जाती है , वैसे तो हर पौधे और उनके फूल अपनी कुछ खास पहचान और गुण रखते है और दुनिया भर में इनके इतने आकर और प्रकार है की आप हैरत में पड़ जायेंगे। 

अलग अलग लोगों की फूल पौधों के मामले में अपनी अपनी पसंद होती है किसी को सुगंध वाले फूल  पसंद आते है तो किसी को बड़े पत्तों वाले इंडोर प्लांट्स पसंद आते है। आज हम जिन फूलों के बारे में जानेंगे वो बड़े की ख़ास होने घंटे के आकर के होने वाले है या फिर आप इन्हे ट्रम्पेट के आकर का भी बोल सकते है , तो आइये बिना समय गवाए हम आपको ले चलते है एक ख़ास सफर पर जहा हम आपकी मुलाकात कुछ बेल के आकार के फूलों से करवाएँगे। 

फुशिया

fuchsia

यह एक बेल वाला पौधा है जिसमे लाल और बैंगनी रंग के घंटे के आकार के फूल खिलते है कुछ लोग इसके फूल को गुड़िया के आकर का भी बताते है। इसके फूल जब पौधे में भर जाते तो उस दृश्य की तुलना ही नहीं की जा सकती है , मैं तो ये शर्त लगा कर भी कह सकता हूँ की कुछ लोगों ने तो इस फूल को देखा भी नहीं होगा। फुशिया के पौधे को रोजाना देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती है आप चाहे तो इस पौधे को दोनों जगह लगा सकते है जहा आंशिक छाया हो या जहा अच्छी धुप आती हो। आप इस पौधे को थोड़ी देखभाल के साथ अपने घर के अंदर भी लगा सकते है। 

बेल फ्लावर

bell flower

इस पौधे को कैम्पानुला नाम से भी जाना जाता है और इस पौधे की 300 प्रजातियां पाई जाती है और इनके फूल भी आपको विभिन्न रंगो और आकार में देखने को मिलेंगे लेकिन नीले रंग का बेल फ्लावर सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है , अगर आप भी इस पौधे को लगाना चाहते है तो वसंत का मौसम सबसे उपयुक्त रहेगा और वसंत में ही इस पौधे में फूल भी आते है। अगर आप इस पौधे को कटिंग से लगाना चाहते है तो ये बड़ी आसानी से लग जायेगा। 

अलामांडा

allamanda

अलामांडा गर्मियों में खिलने वाला एक बहुत ही सुन्दर झाड़ी दार पौधा है जो की अपने घंटे के आकर के फूलो के लिए जाने जाते है इन्हे सुनहरे ट्रम्पेट फ्लावर के नाम से भी जाना जाता है। भारत में अलामांडा के फूल बड़े ही प्रसिद्ध है इन पौधों को ज्यादा देखभाल की जरुरत भी नहीं पड़ती और कड़ी गर्मी को भी ये पौधा आराम से झेल जाता है , इसके फूल पीले रंग के होते है और आप इस पौधे की समय पर छटाई करेंगे तो ये पौधा और घना हो जायेगा और इसमें भर भर कर फूल आएंगे पौधे की प्रूनिंग तब करे जब पौधे में फूल आने बंद हो जाए। 

फॉक्सग्लोव

foxglove

फॉक्सग्लोव के फूल दिखने में तो आकर्षित होते है लेकिन पूरा का पूरा पौधा इसके फूल , पत्तियाँ और टहनियाँ विषैले होते है , अगर आप इस पौधे को लगाना चाहते है और आपके घर में छोटे बच्चे और पालतू जानवर है तो आपको खासा सावधानी बरतनी पड़ेगी। इसके फूल आपको लाल , गुलाबी , पीला ,सफ़ेद और बैंगनी रंग में देखने के लिए मिल जायेंगे। 

हमारे ही वेबसाइट पर एक और लेख है जिसमे हमने पुरे वर्ष खिलने वाले पौधों के बारे में बताया है आप उसे भी जरूर पड़े आपको उसमे कुछ बेल के आकार के फूल की जानकारी मिल जाएगी।

कैंटरबरी बेल्स

canterbury

लगाने के बाद यह पौधा बड़ी तेज़ी से उगता है और इसके मनमोहक और जीवंत फूल किसी घंटे के आकर के होते है और हलकी मीठी सुगंध समेटे रहते है लेकिन इस पौधे के अद्भुत फूलों को देखने के लिए आपको 2 सालो का इंतज़ार करना होगा और एक बार खिलने के बाद ये पौधा मर जाता है , इस वजह से शायद हर कोई इस पौधे को ना उगना चाहे। कैंटरबरी बेल्स के फूल आपको गुलाबी , सफ़ेद , बैंगनी और नीले रंग में आते है। 

लिल्ली ऑफ़ वैली

lily of the valley

लिली ऑफ़ वैली फ्लावर एक जमीन पर फैलने वाला पौधा है जो बहुत ही कम समय में किसी भी जगह को चादर की तरह ढक सकता है। लेकिन क्या लिली बेल के आकार का फूल है ? जी हां इसके छोटे छोटे सफ़ेद फूलों की बनावट किसी छोटी घंटी जैसी ही होती है , इसके फूल वसंत के शुरुवात से ही खिलना शुरू हो जाते है और इसमें से बहुत ही अच्छी सुगंध भी आती है। 

धतूरा

datura

धतूरा घंटी के आकार का फूल है का और भगवान शिव शंकर का प्रिय फूल है। धतूरे के पौधे झाड़ीनुमा होते है और इसमें भर भर के फूल आते है जो रात के समय खिलते है और इनकी खुशबू क्या गजब की होती है। लेकिन धतूरे के फल विषैले होते है , इस पौधे के कई औषधीय गुण भी होते है जो सरदर्द और कमज़ोरी से निजाद दिलाते है। धतूरे के फूल आपको सफ़ेद और लैवेंडर रंग में देखने को मिल जायेंगे। अगर आप इसे अपने घर में लगाना चाहते है तो किसी ऐसी जगह लगाए जहां सूर्य की सीधी रौशनी ना आती हो। 


बेल के आकार का फूल क्या होता है

बेल के आकार यानी घंटे के आकार वाले कुछ फूल वाले पौधे के नाम – कोरल बेल्स , स्नोड्रॉप्स , एंजेल ट्रम्पेट , बेल्स ऑफ़ आयरलैंड , बेल फ्लावर। 


किस फूल की बेल के आकार की बड़ी पंखुड़ियां होती हैं?

अगर आप बड़े पंखुड़ियों वाले बेल के आकार के फूलो की तालाश में है तो आपको धतूरे के फूल , ईस्टर लिली के फूल पसंद आएंगे। 


Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *