Best Winter Flowering Plants In Hindi – सर्दियों का मौसम बस शुरू ही हो गया है और बदले मौसम के साथ साथ आपको गार्डन के पौधों में भी कुछ बदलाव करने होंगे तभी आपके गार्डन में फूलों की लड़िया लगेंगी और आपका गार्डन विंटर रेडी रहेगा।
आज हम आपको इस लेख के जरिये रंगों से भरे फूल वाले पौधों के बारे में बताएँगे जो सर्दियों के मौसम में अपने खूबसूरत और जीवंत फूलों से आपका और दूसरों का भी मन मोह लेंगी और ठंडे सीजन के हिसाब से इनकी ग्रोथ भी अच्छी होगी।
Best Winter Flowering Plants In Hindi – 12 सर्दियों में खिलने वाले फूल वाले पौधे
हम यहाँ जिन पौधों के बारे में आपको जानकारी देंगे उन सभी को आप शुरुआती ठंड के मौसम यानी आखिरी अक्टूबर से नवंबर में लगा सकते है,आप भी यह जानना चाहते होंगे की हम सर्दियों में कौन सा पौधा लगा सकते है – आइये देखते है 20 सर्दियों में खिलने वाले फूल वाले पौधे ।
गुलदाउदी – Guldaudi Flowers In Hindi
गुलदाउदी का पौधा सर्दियों में लगाने के लिए चुना जाने वाला सबसे आम पौधा है और लगाने के बाद सर्दियों में यह आपके गार्डन को फूलों से भर देंगे। गुलदाउदी के पौधे में गुच्छे में फूल आते है जिससे कि पौधा आकर्षक दिखता है। यह पौधा आपको विभिन्न रंगों में मिल जाएगा चाहे आप इसे जमीन में लगाए या गमले में यह पौधा आपके गार्डन की खूबसूरती दोगुनी कर देगा।
डेज़ी – Daisy Flower In Hindi
डेज़ी के पौधे में छोटे छोटे फूल आते है जो की अच्छे तरह से लगाए जाने पर बहुत ही प्रदर्शनीय लुक देते है। डेज़ी के फूल कई किस्मो में आते है जिनमे आपको विभिन्न रंग जैसे लाल ,नारंगी , सफ़ेद , गुलाबी , पीले और नीले में देखने को मिलते है। इन पौधों को आप बीजों से भी उगा सकते है या अपने नज़दीकी नर्सरी से खरीद सकते है।
ज़िन्निया – Zinnia Flower In Hindi
ज़िन्निया के पौधे भी सर्दियों में लगाने के लिए उपयुक्त है , यह पौधा भी विभिन्न किस्मों में आता है आपको रंगो के विकल्प मिल जाते है जैसे नारंगी , गुलाबी , लाल ,और पीला। ज़िन्निया के फूल बाहर की ओर निकलते हुई पंखुड़ियों से भरे होते है और आकर में भी बड़े होते है , ये पौधे बाउंड्री के साइड में लगाने के लिए बेहतरीन है।
पेटूनिया – Petunia Flower In Hindi
पेटूनिया के पौधे में छोटे ट्रंपेट के आकार के जीवंत फूल आते है , इन पौधों में एक बार में इतने फूल निकलते है की आप पौधे की पत्तियां देख ही नहीं पाएंगे। पेटूनिया के पौधे भी सर्दियों में लगाए जाते है और ये हैंगिंग बास्केट के लिए भी परफेक्ट पौधा है , पेटूनिया का पौधा भी विभिन्न रंगों में मिल जायेगा जिसमे बैंगनी , लाल , पीले और गुलाबी रंग शामिल है।
पैन्सी – Pansy Flower In Hindi
पैन्सी एक बहुत ही सुन्दर और आकर्षक दिखने वाला विंटर फ्लॉवरिंग प्लांट है जिसके फूल रंग बिरंगे होते है और देखने में बिल्कुल किसी छोटी तितली की तरह प्रतीत होते है। इसके एक ही फूल ने दो कलर देखने मिलते है सर्दियों के मौसम में जब धूप ज्यादा कड़ी नहीं होती ये पौधे अच्छी तरह पनपते है। पैन्सी का पौधा आपके बालकनी गार्डन के लिए एक बेहतरीन विकल्प है और आप चाहे तो इसे हैंगिंग बास्केट में भी ग्रो कर सकते है।
कैलेंडुला – Calendula Flower In Hindi
कैलेंडुला का पौधा विंटर गार्डन को तैयार करने के लिए बहुत ही उम्दा पौधा है जिसको आप बीज से भी लगा सकते है। इस पौधे के भी कई किस्म है जो विभिन्न रंगों में उपलब्ध है जिनमे सबसे ज्यादा डिमांड में पीला ,नारंगी ,सफ़ेद रंग है। यह पौधा आपके टेरेस गार्डन को बहुत ही जबरदस्त लुक देगा।
एलिसम – Alyssum Flower In Hindi
एलिसम का पौधा सर्दियों में बहुत अच्छी तरह ग्रो करता है , इसे कारपेट फ्लावर या स्वीट एलिसम के नाम से भी जाना जाता है इस पौधे में सुन्दर छोटे छोटे सफ़ेद रंग के गुच्छे दार फूल आते है और नवंबर से फरवरी तक रहते है। इन पौधों को आप बीजों से भी लगा सकते है लेकिन बीज से पौधा बनने और फूल आने तक का सफर 8 से 10 सप्ताह का होता है।
कारनेशन – Carnation Flower In Hindi
कारनेशन के पौधे को खास कर विंटर गार्डन के लिए ही लगाया जाता है इन फूलों को आप आसानी से बीज से उगा सकते है। इसके फूल दिखने में ऐसे लगते है जैसे उन्हें ओरिगामी पेपर से बनाया गया है। कारनेशन फ्लावर भी विभिन्न वैरायटी में आते है जिनमे सुन्दर पीच ,सफ़ेद , लाल , पीले रंग शामिल है।
एस्टर – Aster Flower In Hindi
अगर आप अपने विंटर गार्डन को जीवंत लुक देना चाहते है और किसी ऐसे विंटर फ्लावर की तलाश में है जो दिखने में भी खूबसूरत हो और आपके गार्डन को एक भरा भरा लुक दे तो एस्टर प्लांट आपके के एक बेस्ट चुनाव होने वाला है , सर्दियों के बीजों के द्वारा इसे आसानी से उगाया जा सकता है इस पौधे में एक साथ बहुत से फूल खिलते है जिससे आपका बागान स्वर्ग से काम नहीं लगेगा। इसके फूल बैंगनी , नीले , सफ़ेद और गुलाबी रंग में आते है।
डहेलिया – Dahlia Flower In Hindi
डहेलिया के फूल भारत में सर्दियों में लगाने वाले सबसे आम फूल वाले पौधों में से एक है। इस पौधे में इतने खूबसूरत और बड़े बड़े फूल आते है की यह पौधा आपके गार्डन का आकर्षण केंद्र बन जायेगा। डहेलिया के पौधे को आप अपने लॉन , बैकयार्ड या टेरेस गार्डन में जरूर से लगाए। डहेलिया के फूल कई रंगों में आते है लाइट येलो ,गुलाबी ,लाल और सफ़ेद।
कॉसमॉस – Cosmos Flower In Hindi
कॉसमॉस के फूल छोटे छोटे और जीवंत होते है यह फूल बाउंड्री वॉल के किनारे और लॉन के चारों और लगाने के लिए बेस्ट है कॉसमॉस के रंग बिरंगे फूल इतना खूबसूरत लुक देते है आपको ऐसा लगेगा कि आप कश्मीर की वादियों में है। सर्दियों के दौरान इन फूलों को आसानी से बीज से उगाया जा सकता है।
कॉसमॉस फूल कई रंगों में आते है जिनमे सफ़ेद , नारंगी , लाल , पीला , मैरून रंग शामिल है। खूबसूरत लुक के लिए आप जब भी इन पौधों को बीज से लगाए दो तीन रंगों को मिक्स कर लगाए।
कॉर्नफ्लॉवर – Cornflower Flower In Hindi
सर्दियों के मौसम के लिए ये उपयुक्त पौधा आपके विंटर गार्डन के लिए एकदम परफेक्ट है इस पौधे को भी आप बीज से उगा सकते है या एक बड़ा पौधा आपको अपने नज़दीकी नर्सरी में मिल जायेगा। इस पौधे की की कई वैरायटी आती है जिसमे आपको नीला ,गुलाबी , बैंगनी , लाल और सफ़ेद रंग देखने मिल जायेगा।
इस आर्टिकल के ज़रिये हमने आपको Best Winter Flowering Plants In Hindi के बारे में उन सभी जानकारियों को साझा किया है जिसके लिए आप जिज्ञासु रहते है अगर आपके दिमाग में और कोई प्रश्न आते है तो कृप्या कर कमेंट बॉक्स में हमसे जरूर साझा करे और ऐसे ही बेहतरीन और मज़ेदार आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट के साथ कनेक्टेड रहे।
Pingback: How To Remove Ants From Hibiscus Plant - गुलहड़ की कलियों में लगी चीटियाँ और कीड़ो का करे खात्मा !अपनाएं यह टिप्स - Gardening Tips - Fresh
Pingback: सर्दियों में धूप ना मिलने से भी हरे भरे रहेंगे ये पौधे ,लहलहाता रहेगा गार्डन - Plants You Can Grow Without Sunlight In Hindi - Fr