गुलाब के पौधे पर डाले ये पानी गमला फूलों से खिल उठेगा
आप गुलाब का पौधा बड़े अरमान से अपने घर में लगाते है की जैसे जैसे पौधा बढ़ा होगा उसमे ढेरो फूल आएंगे लेकिन फूल न आने पर मन उदास हो जाता है , आइये जानते है की इस उपाए से आपके पौधे को क्या लाभ मिलेंगे।
Photo Credit :- Pinterest
केले के छिलके का पानी
छिलके को दो तीन दिन पानी में भिगोकर रखें और छानकर उस पानी का इस्तेमाल पौधे में करे केले के छिलके में पोटेशियम की अधिक मात्रा होती है जो पौधों के लिए लाभदायक होती है।
Photo Credit :- Pinterest
फिटकरी का पानी
फिटकरी का पानी पौधों के लिए बहुत गुणकारी होता है 10 ग्राम फिटकरी को रात भर पानी में भिगो कर छोड़ दे फिर अगले दिन उसका इस्तेमाल पौधों में करे।
Photo Credit :- Pinterest
सफ़ेद सिरका
गुलाब के पौधे के लिए अम्लीय मिट्टी को उत्तम माना गया है आप जिस भी खाद का स्प्रे के रूप में इस्तेमाल कर रहे हो उसके साथ आप सफेद सिरका का इस्तेमाल कर सकते है।
Photo Credit :- Pinterest
सरसो की खली
सरसों की खली ( Mustard Cake ) को आप 3-4 दिनों के लिए पानी में भिगो कर रख दे फिर छानकर उसके पानी का इस्तेमाल आप गुलाब के पौधे में कर सकते है।
Photo Credit :- Pinterest
कॉफ़ी ग्राउंड्स
कॉफी को भुरभुरा कर या फिर कॉफ़ी पाउडर को पानी में भिगो कर गुलाब के पौधों के जड़ो में डालने पौधे में फूल अच्छे आएंगे।
Photo Credit :- Pinterest
लिक्विड फिश फ़र्टिलाइज़र
दो चम्मच फिश फ़र्टिलाइज़र को 1 चम्मच एप्सोम साल्ट और 2 चम्मच सेब के सिरके के साथ मिला कर और उसके थोड़ा सा गुढ़ मिला कर पौधे में इस्तेमाल करने से पौधे में अच्छी ग्रोथ होती है।
Photo Credit :- Pinterest
आप बताए गए तरीको का इस्तेमाल अपने पौधों में ज़रूर करे आपको अपने बगीचे में फूलो से भरा गमला देखने को मिलेगा।
Photo Credit :- Pinterest
गेंदे के फूल में डालें ये खाद फूलों से भर जायेगा गमला