White Frame Corner
White Frame Corner
7 ऐसी चीजें को डाले अपने सदाबहार के पौधे में फूलों से लद जायेगा पौधा
सदाबहार बहुत ही
आसानी
से उगाए जाने वाले पौधों में से एक है।
Photo Credit :- Pinterest
अगर आपके पौधे में नाम मात्र फूल आते है तो इन चीजों का इस्तेमाल करें पौधा फूलों से भर जाएगा।
Photo Credit :- Pinterest
केले के छिलके का पानी
रात भर पानी को केले के छिलके में भिगो कर रखे और उसका इस्तेमाल पौधे में करे।
Photo Credit :- Pinterest
फिटकरी
फिटकरी के छोटे टुकड़े को पानी में अच्छी तरह घोल ले फिर उसका इस्तेमाल पौधे में करे।
Photo Credit :- Pinterest
पोटाश
आप पोटाश का इस्तेमाल सिर्फ पौधे की पत्तियों पर ही करें पौधा फूलों से भर जाएगा।
Photo Credit :- Pinterest
सरसों की खली
खली को पानी में अच्छे से कुछ देर भिगो कर रखे और फिर पानी का इस्तेमाल पौधों के जड़ो में करें।
Photo Credit :- Pinterest
गोबर की खाद
यह खाद पौधों के लिए अमृत के समान है इसका इस्तेमाल महीने में 2 -3 बार करें।
Photo Credit :- Pinterest
अंडे का छिलका
इसमें कैल्शियम की अछि मात्रा होती है इसको पीस कर पाउडर बनाने के बाद इसका इस्तेमाल पौधों में करें।
Photo Credit :- Pinterest
कॉफ़ी बीन्स
कॉफ़ी बीन्स सदाबहार के पौधे को पोषक तत्व प्रदान करता है इसको पाउडर के रूप पे पानी में मिला कर जड़ो में प्रयोग करें।
Photo Credit :- Pinterest
Other Stories
Gardening Tips - पौधे को हरा भरा रखने के लिए इस्तेमाल करे चावल का पानी
सबसे ज्यादा खुशबू के लिए लगाएं ये 7 पौधे
नवंबर आने से पहले गमलों में उगाये यह 5 बेहतरीन सब्ज़ियाँ
Floral