White Frame Corner
White Frame Corner

सर्दियों में मनी प्लांट को हरा और शानदार रखने के लिए अपनाएं यह टिप्स

सर्दियों के मौसम में मनी प्लांट को अच्छी तरह पनपने  में थोड़ी परेशानी होती है।

pinterest

कई बार अच्छी रखरखाव के बाद भी सर्दियों में मनी प्लांट हरा नहीं रहता।

pinterest

आप इसकी ग्रोथ को बूस्ट करने के लिए विटामिन - ई और सी  कैप्सूल का प्रयोग कर सकते है।

pinterest

कैप्सूल को काट कर उसके अंदर के लिक्विड का इस्तेमाल आप मनी प्लांट में कर सकते है।

pinterest

अगर आपने मनी प्लांट को गमले में लगाया हुआ है तो इन कैप्सूल का इस्तेमाल आप मिट्टी में मिला कर कर सकते है।

pinterest

भले ही कैप्सूल एक्सपायर हो चुकी हो फिर भी आप उसका इस्तेमाल मनी प्लांट में कर सकते है।

pinterest

आप इन कैप्सूल को काट कर पानी में मिक्स कर ले फिर इसका प्रयोग मनी प्लांट में करे।

pinterest

आप इसका इस्तेमाल खाद के तौर पर कर सकते है  ? तो जी हां आप बेफिक्र रहे।

pinterest

इसमें मौजूद पोषक तत्वों से मनी प्लांट को जरूर लाभ मिलेगा।

pinterest