किचन वेस्ट से  खाद कैसे बनायें

और उसका इस्तेमाल कर गार्डन को फूलों से भरे। 

Green Curved Line

अपने किचन से निकले कचरे को डालने के लिए कंटेनर ले लीजिये।

pinterest

किचन से निकले या जमा किये हुए फल और सब्ज़ियों के स्क्रैप, अंडे के छिलके, टी बैग जैसी चीजों को इकट्ठा करें।

pinterest

माँस,तेल या डेयरी उत्पाद जैसी चीजें कंपोस्ट बॉक्स में ना डाले।

pinterest

क्योंकि यह खाद बनाने की प्रकिया को धीमा करते हुए कीड़ो को आकर्षित करते है।

pinterest

खाद बनना जल्दी से शुरू हो उसके लिए बड़े कचरे को छोटा काट ले।

pinterest

सूखे पत्ते, कागज या गते के टुकड़ो को नीचे की लेयर के लिए इस्तेमाल करे जिससे हवा पानी का बहाव बना रहे।

pinterest

ऐसे ही परत दर परत सूखे समान और किचन से निकले कचरे की लेयर बना ले।

pinterest

खाद को नम रखने के लिए पानी डाले लेकिन बहुत गीला ना करे।

pinterest

जब आपका खाद गहरा काला और भुर भूरा हो जाए तो यह उर्वरक की तरह इस्तेमाल करने के लिए तैयार है।

pinterest

Other Stories

8 मनी प्लांट के किस्म जिन्हे आपको घर मे जरूर लगाना चाहिए

रुद्राक्ष का पौधा कैसे उगाये और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करे।

इस गर्मी फिटकरी का पौधों मे उपयोग कर अपने प्यारे पौधों को बचाये

Floral