मोगरा के पौधे में डाले ये खाद फूलों से भर जाएगा गमला
मोगरा का पौधा अपने सुगंधित फूलों के लिए जाना जाता है जिसके फूलों से आती खुशबू आपके घर को सुगंध से भर देगी , लेकिन अगर आप पौधे में फूल ना आने से परेशान है तो इसका समाधान हमारे पास है
Photo Credit :- Pinterest
जड़ों को ट्रिम करना
गमले में मिट्टी के ऊपर जमा गंदगी को साफ कर मिट्टी को 1 इंच हटा कर अगर उसमे जड़ दिखाई दे तो उसे थोड़ा ट्रिम कर दे
Photo Credit :- Pinterest
खाद का प्रयोग
पौधे के चारो और थोड़ा खोद कर मिट्टी हटा ले और इसमें वर्मी कंपोस्ट का प्रयोग कर पौधों को थोड़ा पानी दे
Photo Credit :- Pinterest
प्रूनिंग
शुरुवाती फूल खिलने के मौसम में जैसे ही पौधे पर फूल आना शुरू हो आप पौधे की प्रुनिंग करे इससे पौधे में जादा फूल आएंगे
Photo Credit :- Pinterest
प्याज के छिलके
प्याज के बचे हुए छिलके को 2-4 दिन तक पानी में भिगो कर रखें फिर उसके पानी का प्रयोग छानकर पौधे में करे पौधे में अच्छे फूल आएंगे
Photo Credit :- Pinterest
केले के छिलके
यह पोटेशियम का अच्छा स्रोत है आप खेले के छिलकों को सुखा कर पीस का पाउडर बना लें फिर इसका प्रयोग मिट्टी में करे
Photo Credit :- Pinterest
चाय की पत्ती
चाय बनाने के बाद बची हुई चाय पत्ती का इस्तेमाल आप पौधे की मिट्टी में करेंगे तो पौधा फूलों से भर जाएगा
Photo Credit :- Pinterest
फिटकरी का प्रयोग
ग्राम फिटकरी को आधी बाल्टी पानी में रात भर डाल का रखे फिर उस पानी का प्रयोग पौधे में करे पौधे में बहुत फूल आएंगे