11 स्टेप कमल का फूल घर में कैसे  उगाएं

मन और चित्त की शांति के लिए

Green Curved Line

कमल को आप ना सिर्फ झीलों और तालाबों में बल्कि घर में भी उगा सकते हैं।

pinterest

कमल को घर में लगाने से आपका स्ट्रेस जाएगा और मन को शांति मिलेगी।

pinterest

बाजार से या नर्सरी से 10-15 कमल के बीच यानी कमलगट्टा खरीद कर ले आए।

pinterest

बीज को पानी में डालकर देख ले जो बीज नीचे की तरफ चली जाए उसी को इस्तेमाल करें।

pinterest

बीज के ऊपरी परत को हल्का तोड़ दें ध्यान रहे बीज ना टूटे।

pinterest

बीज को पानी से भरे ग्लास में डालकर रखें।

pinterest

जब तक बीज में से अंकुर न निकले तब तक हर 2 दिन में पानी को बदलते रहे।

pinterest

15 दिन बाद उस बीज में जड़े निकलनी शुरू हो जाएंगी।

pinterest

फिर इसे मिट्टी में लगा दे।

pinterest

यह सुनिश्चित करने के लिए की पौधा सही तरह से उगे आप काली चिकनी मिट्टी का इस्तेमाल करे।

pinterest

मिट्टी के ऊपर हलके हाथों से पानी डालें।

pinterest

Other Stories

11 सबसे बेहतरीन हैंगिंग बास्केट प्लांट

11 बेडरूम में लगाने वाले पौधे जो आपके कमरे मे जान डाल देंगे

गर्मी के मौसम में गुलाब के पौधों की केयर कैसे करे

Floral