गमले में बहुत आसानी से उगाये जा सकते है चीकू - जाने टिप्स

Green Curved Line

गर्मियों में चीकू खाने और उसका शेक  बनाकर पीने में मजा आ जाता है।

pinterest

क्या आपको मालुम है की आप चीकू घर के गमले में भी उगा सकते है।

pinterest

कटिंग से उगाए गए चीकू के पौधे में बहुत जल्दी फल आते है।

pinterest

इसके लिए आपको एक बड़े आकर के गमले की जरुरत पड़ेगी।

pinterest

गमले में मिट्टी और गोबर के खाद के मिश्रण को डाल ले।

pinterest

फिर चीकू के पौधे को मिट्टी में 3 - 4 इंच अंदर लगा दे।

pinterest

पौधे को ऐसी जगह रखें जहां इसे 6 से 7 घंटे की धूप मिले।

pinterest

पौधे को रोज एक बार पानी जरूर दे।

pinterest

पौधे में हानिकारक उर्वरक की जगह गोबर की खाद का इस्तेमाल करें और कीटों के लिए नीम के तेल का स्प्रे करें।

pinterest

पौधे की अच्छी तरह से देखभाल करने के बाद आपको जल्द ही मीठे फल मिलेंगे।

pinterest