गुलहड़ के पौधों में डाले ये घरेलू चीजें फूलों से लद जायेगा पौधा
Green Curved Line
गुलहड़ के पौधों में इन सस्ती चीजों के इस्तेमाल से ही पौधा फूलो से लहलहा उठेगा।
pinterest
अगर पौधे में आपको कलियाँ दिखे तो पानी को थोड़ा कम ही डाले इससे बहुत सारे फूल आएंगे।
pinterest
सी वीड फ़र्टिलाइज़र एक बहुत ही उत्तम आर्गेनिक उत्पाद है इसके प्रयोग से पौधा फूलों से भर जायेगा।
pinterest
ऊपरी मिट्टी को हल्का हटा कर इस फ़र्टिलाइज़र का इस्तेमाल करे।
pinterest
10 ml उत्पाद को 5 लीटर पानी में मिला कर हर 4 दिन में इसे गमले में डाले।
pinterest
चाय बनाने के बाद बची हुई चायपत्ती का इस्तेमाल आप पौधे की मिट्टी में करे फूल अच्छे आएंगे।
pinterest
इस्तेमाल करने लायक बनाने के लिए रोज बची हुई चायपत्ती को अलग से मिट्टी में मिला कर रखें।
pinterest
एक हफ्ता इस मिश्रण को ऐसे ही छोड़ दे फिर इसका इस्तेमाल गुलहड़ की मिट्टी में करे।
pinterest
अन्य स्टोरी
ऐसे घर पर उगाये कमल के फूल की लोग भी पूछते रहेंगे की आखिर कैसे ?
सर्दियों में धूप ना मिलने से भी हरे भरे रहेंगे ये पौधे ,लहलहाता रहेगा गार्डन
गमले की पुरानी मिट्टी का फिर से इस्तेमाल कैसे करे
Floral
सूखे शमी के पेड़ को बनाये फिर से हरा भरा अपनाये यह टिप्स