White Frame Corner
White Frame Corner
सर्दियों में इन 3 खाद के इस्तेमाल से पौधों को रखे हरा भरा
अक्सर सर्दियों के मौसम में पौधे मुरझा जाते है और उनमे बढ़त भी नहीं होती।
Photo Credit :- Pinterest
सरसो की खली
ऐसे में सरसो की खली का इस्तेमाल उनमे जान फूक देगा।
Photo Credit :- Pinterest
खाद को तैयार करें
2 लीटर पानी में खली को रात भर के लिए छोड़ दे फिर अगले दिन निचोड़ कर उसका इस्तेमाल गमले की मिट्टी में करे।
Photo Credit :- Pinterest
केले के छिलके
केला के छिलके को भी खाद की तरह इस्तेमाल कर सकते है , इसके इस्तेमाल से पौधे लहलहा उठते है।
Photo Credit :- Pinterest
इस्तेमाल करने की विधि
केले के छिलको को रात भर पानी में डाल कर छोड़ दे और अगले दिन छिलको को निकल ले।
Photo Credit :- Pinterest
पौधे की मिट्टी की हल्की गुड़ाई कर फिर उसका इस्तेमाल खाद के तौर पर पौधे की मिट्टी में करे।
Photo Credit :- Pinterest
एप्सम साल्ट
इस खाद के इस्तेमाल से आपके पौधों के पत्ते हरे भरे हो जायेंगे सर्दियों में इसका इस्तेमाल जरूर करें।
Photo Credit :- Pinterest
कैसे करें इस्तेमाल
1 चम्मच एप्सम साल्ट को 1 लीटर पानी में मिला कर इसका इस्तेमाल पौधे की मिट्टी में महीने में एक बार करे।
Photo Credit :- Pinterest
अन्य स्टोरी
10 पौधे लिविंग रूम को ताज़गी से भरने के लिए
मनी प्लांट की पीली पत्तियों का इलाज़ ऐसे कर पौधे को बनाये हरा भरा
लकी बैम्बू को बनाना चाहते है घना और आकर्षक तो अपनाये ये टिप्स
Floral
जैस्मिन के पौधे से महकाये अपने बाग़ को - लगाने के कुछ टिप्स