White Frame Corner
White Frame Corner

सर्दियों में इन 3 खाद के इस्तेमाल से पौधों को रखे हरा भरा

अक्सर सर्दियों के मौसम में पौधे मुरझा जाते है और उनमे बढ़त भी नहीं होती।

Photo Credit :- Pinterest

सरसो की खली

ऐसे में सरसो की खली का इस्तेमाल उनमे जान फूक देगा।

Photo Credit :- Pinterest

खाद को तैयार करें

2 लीटर पानी में खली को रात भर के लिए छोड़ दे फिर अगले दिन  निचोड़ कर उसका इस्तेमाल गमले की मिट्टी  में करे।

Photo Credit :- Pinterest

केले के छिलके

केला के छिलके को भी खाद की तरह इस्तेमाल कर सकते है , इसके इस्तेमाल से पौधे लहलहा उठते है।

Photo Credit :- Pinterest

इस्तेमाल करने की विधि

केले के छिलको को रात भर पानी में डाल कर छोड़ दे और अगले दिन छिलको को निकल ले।

Photo Credit :- Pinterest

पौधे की मिट्टी की हल्की  गुड़ाई कर फिर उसका इस्तेमाल खाद के तौर पर पौधे की मिट्टी में करे।

Photo Credit :- Pinterest

एप्सम साल्ट

इस खाद के इस्तेमाल से आपके पौधों के पत्ते हरे भरे हो जायेंगे सर्दियों में इसका इस्तेमाल जरूर करें।

Photo Credit :- Pinterest

कैसे करें इस्तेमाल

1 चम्मच एप्सम साल्ट को 1 लीटर पानी में मिला कर इसका इस्तेमाल पौधे की मिट्टी में महीने में एक बार करे।

Photo Credit :- Pinterest