गमले में बहुत ही आसानी से उगाये जा सकते है करेले -  जाने कैसे

Green Curved Line

करेला कड़वा तो होता है लेकिन पोस्टिक गुणों से भरपूर होता है।

pinterest

करेला लगाने से पहले इस बात को अवश्य जान ले की इसकी बेल 150 से 190 इंच तक लंबी हो सकती हैं।

pinterest

बड़े होने के बाद आपको इसे समय समय पर काटने की आवश्कयकता पड़ेगी।

pinterest

अंकुरित होने के बाद इसे तैयार होने में लगभग 1 महीने का समय लगता है।

pinterest

सबसे पहला चरण होगा उत्तम क्वालिटी के बीजों का चयन करना।

pinterest

उसके बाद एक अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी का चयन करें जिसमें पहले से ही उचित मात्रा में खाद और रेत  का मिश्रण हो।

pinterest

करेला एक बेल वाला पौधा है जिसे ऊपर की तरफ बढ़ने के लिए सहारे की जरुरत पड़ती है आपको इसे जाली , रस्सी या डंडे का सहारा  देना होगा।

pinterest

पौधे को तभी पानी दे जब इसकी मिट्टी छूने पर सुखी लगे और पौधे को पानी सुबह या शाम के समय ही दे।

pinterest

वैसे तो जैविक उर्वरक मिट्टी में शुरुआती तौर पर ही डालना उचित रहेगा लेकिन आप चाहे तो बाद में भी कम्पोस्ट का इस्तेमाल कर सकते है।

pinterest