तुलसी के पौधे में डालें ये 7 खाद हरी हरी पत्तियों से लहलहा उठेगा पौधा
हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत महत्व है इस पौधे का सूखना अशुभ संकेत माना जाता है कभी कभी बदलते मौसम और अच्छी देखभाल ना मिल पाने के कारण पौधा सूखने लगता है
Photo Credit :- Pinterest
1. गोबर खाद
आपको गोबर आसानी से तबेले या नर्सरी में मिल जायेगी आप सूखे हुए गोबर का प्रयोग तुलसी की मिट्टी में कर सकते है जिससे पौधा हरा भरा हो जाएगा
Photo Credit :- Pinterest
2. चायपत्ती
चाय बनाने के कर्म में बची हुई चायपत्ती को सूखा कर उसका उपयोग आप तुलसी में खाद के रूप में कर सकते है
Photo Credit :- Pinterest
3. केले के छिलके
केले के छिलके में पोटेशियम भी अछि मात्रा होने के कारण यह गुणकारी खाद साबित होता है आप इसे रात भर पानी में रख कर उसके पानी का इस्तेमाल पौधे में कर सकते है
Photo Credit :- Pinterest
4. अगरबत्ती की राख
अगरबत्तियां भी सूखे हुए फूलों और गाय के गोबर से बनाई जाती है ऐसे जैविक पद्धति से बने हुए अगरबत्ती के राख का इस्तेमाल आप खाद के रूप में कर सकते है
Photo Credit :- Pinterest
5. फल सब्ज़ियों के छिलके
बचे हुए फल कर सब्ज़ियों के छिलको से आप कम्पोस्ट तैयार कर उसका इतेमाल तुलसी में करे इससे तुलसी का पौधा लहलहा उठेगा
Photo Credit :- Pinterest
6. एप्सोम साल्ट
एप्सोम साल्ट एक बहुत ही उप्युक्त फ़र्टिलाइज़र है इसके इस्तेमाल से आपका तुलसी का पौधा हरा भरा हो जायेगा
Photo Credit :- Pinterest
7. फूलो से बना खाद
भगवान जी पर चढ़ाये हुए पुष्पों और गार्डन के सूखे हुए फूलो का इस्तेमाल कर भी आप खाद तैयार कर सकते है
Photo Credit :- Pinterest
4 पौधे जो देवताओं को भी प्रिय है इन्हें अपने घर पर जरूर लगाए