गर्मियों में बेल के जूस के फायदे 

हेल्थ और टेस्ट दोनों में बेस्ट

Green Curved Line

गर्मियों में शरीर को हाइड्रेटेड रखना बहुत जरूरी होता है।

ऐसे में बेल का जूस ठंडी तासीर का होने के कारण शरीर को ठंडा रखने मे मदद करता है।

आप गर्मियों में रोजाना बेल का जूस पी सकते है।

इससे आपको लू लगने का खतरा कम रहेगा।

बेल में बीटा कैरोटीन,प्रोटीन,थाईमीन, विटामिन सी और राइबोफ्लेविन प्रचुर मात्रा मे होते है।

जो आपकी सेहत के लिए बहुत अच्छे है।

बेल का जूस पीने से डाइजेशन बेहतर होता है।

यह कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में भी सहायक हो सकता है

इसलिए जहाँ कहीं भी आपको यह गुणों से भरपूर जूस मिले आप इसका सेवन जरूर करे।