Plants You Can Grow Without Sunlight In Hindi

सर्दियों में धूप ना मिलने से भी हरे भरे रहेंगे ये पौधे ,लहलहाता रहेगा गार्डन – Plants You Can Grow Without Sunlight In Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Spread the love

Plants You Can Grow Without Sunlight In Hindi – सर्दियों में बहुत बार ऐसे सप्ताह गुज़रते है जब सूर्य की किरण तक दिखाई नहीं देती ऐसे में कुछ पौधे ऐसे भी है जो बिना धूप के भी लहलहाते रहते है इस लेख में हम कुछ ऐसे ही पौधों के बारे में जानेगे। 

Plants You Can Grow Without Sunlight In Hindi – कभी कभी हम उत्सुकता में नर्सरी से बिना अपने घर के जगहों को ध्यान में रखते हुए पौधे उठा ले आते है और बाद में पौधे ऐसी जगह पर लगाते है जहाँ धूप ही नहीं आती ऐसे में पौधे मरने लगते है , और कई बार मौसम भी आपका साथ नहीं दे रहा होता ऐसे में आपको ऐसे पौधों की जरुरत होती है को बिना धूप के भी अच्छी तरह बढे और आपका गार्डन हरा भरा और गुलज़ार रहे। 

आइये कुछ ऐसे ही बिना धूप वाले पौधों के बारे में इसी आर्टिकल में जानते है।

एग्लोनिमा प्लांट – Aglaonema Plant

Plants You Can Grow Without Sunlight In Hindi

एग्लोनिमा प्लांट एक बारहमासी पौधा है जो की किसी भी मौसम और किसी भी महीने में लगाया जा सकता है , इस पौधे को चाइनीज एवरग्रीन के नाम से भी जाना जाता है। ज्यादातर लोग इस पौधों को अपने घर में सजावट के लिए लगते है क्योंकि इसके पत्ते बड़े ,चटकदार और भड़कीले रंग के होते है।  आप इस पौधे को अपने गार्डन में या अपने बेडरूम में भी लगा सकते है लेकिन इसे ऐसी जगह पर रखें जहां इसे बाहर की रोशनी मिल सके। 

 आपके लिए अन्य पोस्ट – गुलहड़ की कलियों में लगी चीटियाँ और कीड़ो का करे खात्मा !अपनाएं यह टिप्स

जी जी प्लांट – ZZ Plant 

Plants You Can Grow Without Sunlight In Hindi

जी जी प्लांट यानि की ज़ेन्ज़ीबार जेम प्लांट घर में लगाने के लिए सबसे आसानी से लगाए जाने वाले पौधे में से एक है और इसको जादा देखभाल की भी जरुरत नहीं होती है इसकी पत्तियाँ चमकदार होती जो की दिखने में बहुत  ही शानदार लगते है।  ZZ प्लांट को आसानी से कम रोशनी वाले जगहों पर लगा सकते है , इसे पानी की भी उतनी जरुरत नहीं  होती है और कुछ लोग इसे फेंगशुई के हिसाब से गुड लक प्लांट ही तरह भी घर पर लगाते है। 

मॉन्स्टेरा  प्लांट – Monstera Plant

Plants You Can Grow Without Sunlight In Hindi

मॉन्स्टेरा प्लांट इन दोनों पौधों के मुकाबले ज्यादा पॉपुलर हाउस प्लांट है इसकी दिल की आकार की छेद नुमा चमकदार पत्तियां होती है जो की दिखने में बहुत सुंदर होती है। इस पौधे को धूप से सख्त नफरत है और यह छाँव में ही अच्छी तरह पनपता है। सजावटी नज़रिये ये पौधा बहुत ही बेमिसाल है और आपके जगह को यह एक मॉडर्न टच देगा। 

 आपके लिए अन्य पोस्ट – 12 सर्दियों में खिलने वाले फूल वाले पौधे

स्नेक प्लांट – Snake Plant 

Plants You Can Grow Without Sunlight In Hindi

स्नेक प्लांट भी एक बहुत ही आसानी से लगाया जाने वाला पौधा जिसे ज़ादा देखभाल ही जरुरत नहीं होती यह पौधा बिना पानी के 15 – 20 दिनों तक भी रह सकता है। यह पौधा बिना धूप के कम से कम रोशनी वाली जगह जैसे की आपके बेडरूम या बाथरूम में भी आसानी से ग्रो हो सकता है। स्नेक प्लांट प्राकृतिक तरीके से हवा को शुद्ध रखने में भी मदद करता है। 

इस आर्टिकल के ज़रिये हमने आपको Plants you can grow without sunlight in hindi के बारे में उन सभी जानकारियों को साझा किया है जिसके लिए आप जिज्ञासु रहते है अगर आपके दिमाग में और कोई प्रश्न आते है तो कृप्या कर कमेंट बॉक्स में हमसे जरूर साझा करे और ऐसे ही बेहतरीन और मज़ेदार आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट के साथ कनेक्टेड रहे। 

बेडरूम में कौन सा पौधा रखना अच्छा  होता है ?

बेडरूम में रखने के लिए आप ऐसे पौधों का चुनाव करें जो की कम रौशनी में आसनी से पनप सके और आपको सोने में भी मदद प्रदान कर सके जैसे की 

1. मनी प्लांट 
2. लकी बम्बू 
3. पीस लिली 
4. लैवेंडर प्लांट 
5. स्नेक प्लांट 
6. जी जी प्लांट 

 छाया में कौन से पौधे उगाए जाते है ?

छाया में उगाए जाने वाले कुछ फूल वाले पौधे निम्न है :-

1. विंका प्लांट / सदाबहार का पौधा 
2. बिगोनिया 
3. पैन्सी 


Spread the love

1 thought on “सर्दियों में धूप ना मिलने से भी हरे भरे रहेंगे ये पौधे ,लहलहाता रहेगा गार्डन – Plants You Can Grow Without Sunlight In Hindi”

  1. Pingback: सर्दियों में अपने गार्डन में लगे सब्ज़ियों की देखभाल करने के लिए टिप्स - Winter Vegetable Garden Caring Tips - Fresh Start Home Gardening

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *