5 Best Wholesale Plant Nursery in Ranchi

5 Best Wholesale Plant Nursery in Ranchi – जहाँ मिलेंगे हर किस्म के पौधे 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Spread the love

पौधे न सिर्फ आपके आस पास के माहौल को खुशनुमा बनाते है बल्कि घर को एक आकर्षक लुक भी प्रदान करते है , और जब आप बागवानी करना शुरू करते है तो पौधे जैसे आपके साथी बन जाते है आप तरह तरह पौधे अपने संग्रह में जोड़ना शुरू करने लगते है , अगर आपको फूल पौधों का शौख है और आप रांची में रहते है तो आज मैं आपको राँची में कुछ नर्सरी बताऊंगा जहा से आप अपने संग्रह में खुसबूदार और पत्तेदार पौधे खरीद सकते है वो भी कम कीमत में चाहें आप अपने बिज़नेस के पौधे खरीदना चाहते है और अपने बाग़ के लिए इन नर्सरी में आप सबके लिए कुछ न कुछ है। 

5 Best Wholesale Plant Nursery in Ranchi

1. प्रभा नर्सरी

prabha nursery

प्रभा नर्सरी हरमू हाउसिंग कॉलोनी , रांची में स्थित है यह एक बहुत ही बड़ी नर्सरी है जो होलसेल में पौधे सप्लाई करने के साथ साथ लोकल कस्टमर को भी पौधे बहुत ही सस्ते दामों में मुहैया करती है। यहाँ आपको बागवानी से जुड़ी हर चीज मिल जाएगी चाहें वह फलदार पौधे हो या फूल वाले पौधे या इंडोर प्लांट आपको यहाँ हर तरह से पौधे मिल जायेंगे

नर्सरी कई भागों में विभाजित है जैसे इंडोर पौधे के लिए अलग , सकुलेंट के लिए अलग सेक्शन फूल वाले पौधों के लिए और वहाँ का सबसे बेहतरीन भाग जिसकी खूबसूरती आपको मंत्र मुग्ध कर देगी वह है नर्सरी का सबसे खास भाग आर्किड सेक्शन। यहाँ आपको कोको पीट से लेकर वर्मी कम्पोस्ट और सुन्दर गमले भी कम कीमत में मिल जायेंगे। 

2. शंकर नर्सरी

shankar nursery

शंकर नर्सरी भी रांची शहर के बेल बागान , लोवाडीह , नामकुम में स्थित एक बहुत ही बड़ी नर्सरी है जहाँ पर आपको हर तरह के मौसमीं फूल वाले पौधों से लेकर  सदाबहार फूल वाले पौधे और एक्सोटिक प्लांट्स भी मिल जायेंगे और हां आपको अगर बीज भी चाहिए तो वो भी इनके यहाँ आपको मिल जायेगा।

3. बेबी प्लांट नर्सरी

बेबी प्लांट नर्सरी भी एक बेहतरीन Wholesale Plant Nursery in Ranchi है जो बाईपास रोड में सहारा ऑफिस के पास में है यहाँ आपको बहुत सारे इनडोर प्लांट की वैरायटी मिल जाएगी वो भी बहुत ही उत्तम कीमत में अगर आपको किसी पौधे के बारे में जानकारी नहीं है तो वहाँ के पौधे के रखरखाव के बारे में सही जानकारी भी मिल जाएगी। 

4. शालीमार नर्सरी

shalimaar nursery

शालीमार नर्सरी इरबा NH -33 में विकास विद्यालय के समीप स्थित है , यह नर्सरी भी रांची की बड़ी नर्सरी में से एक है जहा पर आपको सभी प्रकार के आउटडोर और इंडोर प्लांट्स मिल जायेंगे।  इन बड़ी नर्सरी में आने के बाद एक अलग सी ताज़गी का एहसास होता है और आप भी अपने घर को इन खूबसूरत पौधों से भर देना चाहेंगे।

इनके यहाँ आपको पीस लिली , मोनस्टरा , सकुलेंट और आर्किड के पौधे के साथ साथ और भी कई एक्सोटिक पौधे देखने को मिल जायेंगे और सारे पौधों की क्वालिटी आपको अच्छी  मिलेगी। अगर आपको आपको अपना गार्डन या पार्क डिज़ाइन करवाना है तो आपको इसकी भी सुविधा इस नर्सरी में मिल जाएगी। 

5. झारखण्ड नर्सरी

झारखण्ड नर्सरी भी रांची की एक जानी मानी और बड़ी नर्सरी में से एक है जहा आपको हर तरह के पौधे , गमले , बीज और खाद मिल जायेंगे।  यह नर्सरी हेहल पावा चौक के पास स्थित है यहाँ के पौधों को देख कर ही आप अंदाज़ा लगा पाएंगे की इनका कितनी अच्छी तरह से ध्यान रखा जाता है और अगर आप हर्बल पौधों की तलाश में निकले है तो आपको वह भी यहाँ आसानी से मिल जायेगा जैसे की रांची के बहुत सारे नर्सरी घूमने के बाद मुझे अंत में तेज पत्ते का पौधा इन्ही के यहाँ से मिला था। यहाँ आपको सिंदूर और रुद्राक्ष के भी पौधे मिल जायेंगे। 

अंत में

नर्सरी चाहे कोई भी हो हम जैसे बागवानी के दीवानों  के लिए तो पौधे जैसे चिंताओं से दूर होने का एक सरल साधन है , आखिर कौन नहीं चाहता कि उनकी सुबह और शाम रंग बिरंगे खुशबूदार फूल पौधों के साथ बीते। आप इनमें से किसी भी नजदीकी नर्सरी में जाए और अपने गार्डन में नए पौधों के कलेक्शन जोड़ते जाए और ये तो बिल्कुल पक्की बात है की आप किसी आप ऊपर बताये गए किसी भी नर्सरी से निराश नहीं लौटेंगे। 


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *