जाने पौधों को लगाने का सही तरीका नहीं तो पौधे हो जायेंगे बर्बाद

Green Curved Line

आजकल लगभग हर घर में बागवानी शुरू हो गई है।

pinterest

लोग अपनी पसंद और पौधे की सुंदरता देख पौधा अपने घर तो ले आते है।

pinterest

लेकिन पौधे के बारे में जानकारी न होने के अभाव में पौधा बहुत बार मर जाता है।

pinterest

हर पौधे की अपनी अलग जरूरत होती है और रखरखाव में भी अंतर फर्क को समझना जरूरी होता है।

pinterest

कई पौधे एक प्रकार के जलवायु में तो अच्छी तरह ग्रो करते है लेकिन दूसरे में उनकी बढ़त नहीं होती है।

pinterest

स्नेक प्लांट और पाम जैसे पौधे घर के अंदर काम रौशनी वाली जगह में भी अच्छी तरह पनपते है।

pinterest

लेकिन कुछ पौधों को अच्छी सूर्य की रौशनी की जरुरत होती है।

pinterest

जेड प्लांट जैसे पौधे कम पानी और रौशनी वाली जगह में भी पनप  सकते है।

pinterest

वही अपराजिता , जैस्मिन और पैशन फ्लावर जैसे पौधों को अच्छी खासी धूप की जरुरत पड़ती है।

pinterest