घर पर आसानी से खीरा कैसे उगाये , अपनाएं कुछ आसान तरीके

Green Curved Line

गर्मियों के दिनों खीरा खाने को मिल जाए तो मानो आनंद आ जाता है।

pinterest

खीरा पोषक तत्वों से भरा होता है और इसमें एंटी ऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते है।

pinterest

आप खीरा बड़ी आसनी से अपने घर पर बिना किसी मुश्किल के ऊगा सकते है।

pinterest

खीरे की खेती करने का उत्तम समय फरवरी से मार्च और जून से जुलाई है।

pinterest

घर पर कंटेनर या गमले में खीरा लगाने के लिए आप बाज़ार से हाई क्वालिटी के हाइब्रिड बीज ही ले कर आये।

pinterest

जिससे की आपको बिना किसी ज्यादा देखभाल के ज्यादा से ज्यादा पैदावार मिल सके।

pinterest

एक बढ़िया पोटिंग मिक्स तैयार करने के लिए मिट्टी , गोबर की खाद और रेत  को मिला कर एक मिश्रण तैयार कर ले।

pinterest

अब  मिट्टी में लगभग एक इंच छेद कर उसमें बीज रोपण करे और ऊपर से हल्की ,मिट्टी डाल कर पानी से मिट्टी को भिगो दे।

pinterest

अगर एक गमले में 2 -3 से ज्यादा पौधे निकल आये तो उन पौधों को दूसरे गमले में लगा दे।

pinterest

गमले को ऐसी जगह पर रखें जहां उसे पर्याप्त धूप और छाँव दोनों मिले और समय समय पर पानी का मिल ध्यान रखे।

pinterest