gardening tips for curry leaf plant

Gardening Tips – करी पत्ते की इन तरीको से देखभाल करे ग्रोथ देख कर हैरान हो जायेंगे आप 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Spread the love

gardening tips for curry leaf plant

Gardening Tips For Curry leaf Plant – करी पत्ता दक्षिण भारत के व्यंजनों में इस्तेमाल किया जाने वाला मसाला है इसके बिना साउथ इंडियन व्यंजन अधूरे से लगते है , ना सिर्फ यह पत्ता स्वाद को बढ़ता है बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद है। 

वैसे तो करी पत्ता काफी आसानी से उगाया जाने वाला पौधा है जो बिना किसी परेशानी के जमीन और गमले दोनों में उग सकता है , लेकिन कभी कभी कुछ कीड़े लगने या फिर आपकी ही किसी गलती से पौधे की ग्रोथ  रुक जाती है और कई बार पौधा सूखने भी लगता है। 

आज हम इस लेख के जरिये आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएँगे जिसके बाद आपको करी पत्ते से जुड़ी किसी भी परेशानी को हल करने में सक्षम हो जायेंगे और आपका प्लांट दोगुंनी तेज़ी से बढ़ेगा। 

इन बातो का जरूर ध्यान रखें

gardening tips for curry leaf plant
gardening tips for curry leaf plant

सूर्य प्रकाश

आप चाहे करी पत्ते के पौधे को गमले में लगाए या जमीन में लेकिन इस बात का जरूर ख्याल रखे की पौधे को 6-8 घंटे की धूप मिले ही मिले। 

पानी

पानी देते समय पौधे को नहला न दे पानी हमेशा मिट्टी में डालें। गर्मियों में इसे ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है  तो आप हर 2 से 3 दिन में पौधे को पानी दे सकते है। 

लेकिन सर्दियों में हफ्ते में एक बार पानी देना पर्याप्त होगा। 

अगर आपको फिर भी समझने में परेशानी होती है की पौधे में पानी कब दे तो मिट्टी की जाँच कर ले अगर मिट्टी की  नमी बरक़रार है तो पौधे में पानी न डाले। 

कीड़ो से बचाव

कई बार पौधे में कीड़े या फंगस लग जाने की वजह से पौधा अच्छे से बढ़ नहीं पाता और मुरझाने लगता है ऐसे में आप उसके ऊपर नीम के तेल का छिड़काव कर सकते है। 

इसके लिए सबसे पहले आप एक स्प्रे बोतल ले ले और उसमे पानी भर कर 6 -7 बूँद  तेल डाल कर अच्छे से मिक्स कर ले  और अच्छे से पत्तियों पर स्प्रे करें। 

दो से तीन स्प्रे में पौधे में लगे कीड़ो और फंगस चले जायेंगे। 

gardening tips for curry leaf plant
gardening tips for curry leaf plant

करी पत्ते की दोगुनी ग्रोथ के लिए कुछ टिप्स

करी पत्ते में खाद के तौर पर आप चाहे वर्मी कम्पोस्ट या गोबर की खाद का इस्तेमाल करते होंगे लेकिन अगर आप इसके साथ अपने पौधे में एप्सम साल्ट का उपयोग करेंगे तो पौधे की ग्रोथ दोगुनी हो जाएगी। 

इसके लिए आपको 1 लीटर पानी में एक चम्मच एप्सम साल्ट और 1 चम्मच मैग्नीशियम सल्फेट को अच्छे से मिलाना होगा और पौधे पर स्प्रे करना होगा। 

ऐसा आप हर 1 से 1.5 महीने में करें इससे आपके करी पत्ते के पौधे में ऐसी ग्रोथ आएगी की आप खुश हो जायेंगे। 

अगर आपको इस आर्टिकल से जानकारी प्राप्त हुयी और आप ऐसे और आर्टिकल पढ़ना चाहते है तो हमारे वेबसाइट freshstarthomegardening.com से जुड़े रहे। 


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *