How To Remove Ants From Hibiscus Plant

How To Remove Ants From Hibiscus Plant – गुलहड़ की कलियों में लगी चीटियाँ और कीड़ो का करे खात्मा !अपनाएं यह टिप्स – Gardening Tips

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Spread the love

How To Remove Ants From Hibiscus Plant

How To Remove Ants From Hibiscus Plant – गुलहड़ के फुल वैसे को बहुत सुन्दर और आकर्षक होते है है लेकिन जब उसकी कलियों और टहनियों में सफ़ेद कीड़े और चीटिया लगने लगती है तो पौधे को बहुत नुकसान पहुँचती है और फूल भी कम खिलते है। कई लोग सिर्फ उस टहनी या कली को काट कर हटा देते है लेकिन परेशानी वह समाप्त नहीं होती। 

बाज़ार में इस परेशनी से निपटने के लिए कई कीटनाशनक उपलब्ध है लेकिन ये हानिकारक केमिकल से भरे कीटनाशकों को बार बार पौधों पर इस्तेमाल करने के भी अपने दुष्परिणाम है। 

और कुछ लोग इतने महंगे उत्पादों का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहते और ध्यान न देने के कारण ये चीटियां और दूसरे कीड़े मिल कर पौधे को इस कदर नुकसान पंहुचा देते है की पौधा मरने की हालत में पहुंच जाता है। अगर आप भी अपने गुलहड़ के पौधे को इन सब मुसींबतों से बचाना चाहते है और उसे फूलो से लदा देख्नना चाहते है तो आगे इसी लेख में हम आपको कुछ घरेलु नुस्खे और ट्रिक बताएँगे जिससे आप इन चीटियों से निपट पाएंगे। 

अगर आपके मन में भी यही सवाल आ रहा है कि How To Get Rid Of Ants From Hibiscus Plant ? तो आपकी खोज यहाँ ख़त्म होती है। 

How To Remove Ants From Hibiscus Plant
How To Remove Ants From Hibiscus Plant

हींग और डेटॉल का स्प्रे 

  • गुलहड़ के पौधे पर चीटियों का जुल्म समाप्त करने के लिए आप डेटॉल और हींग के मिश्रण का स्प्रे प्रयोग कर सकते है। 
  • हींग की तेज़ गंध चीटियों को परेशान करती है और उन्हें पौधे से भागने पर मजबूर करती है। 
  • आप इस स्प्रे को आसानी से से बना सकते है बस आपको जरूरत होगी एक स्प्रे बोतल जिसमे आप 1 गिलास पानी डालेंगे। 
  • अब उसी स्प्रे बोतल में 2-4 चम्मच डेटॉल कर आधा चम्मच हींग मिलाएंगे। 
  • मिश्रण को अच्छी तरह मिला कर उसे गुलहड़ के पौधे पर स्प्रे करे और इसी प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार दोहराये 
How To Remove Ants From Hibiscus Plant
How To Remove Ants From Hibiscus Plant

 तेजपत्ते का इस्तेमाल

  • तेजपत्ते की भी अपनी एक गंध होती है जिसे चीटिया पसंद नहीं करती इसे आप गुलहड़ के जड़ के पास रखें जहाँ से चीटिया ऊपर की और चढ़ती है यह ट्रिक उनको भागने में मदद साबित होगा।

दालचीनी के पानी का छिड़काव 

  • 1 लीटर पानी में 2-3 चम्मच दालचीनी डाल कर आप रात भर छोड़ दे और फिर पानी को छान कर उसका स्प्रे गुलहड़ के पौधों पर करे। 
  • इस स्प्रे को सप्ताह में दो दिन अपने पौधों पर स्प्रे करें चीटियां पौधों को नुकसान नहीं पहुचायेगे। 
How To Remove Ants From Hibiscus Plant
How To Remove Ants From Hibiscus Plant

नीम के तेल का इस्तेमाल 

  • अगर आपके गुलहड़ के पौधे में और कलियों में सफ़ेद कीड़े और किसी और तरह से कीड़े लगे हुए है तो नीम का तेल आपके लिए राम बाण इलाज़ है। 
  • 1 लीटर पानी में 1 चम्मच डिश वॉशिंग लिक्विड एक चुटकी बेकिंग सोडा और 3-4 बूँद नीम के तेल को मिलाकर इसका छिड़काव पौधों पर करे। 
  • इसी मिश्रण का इस्तेमाल कम से कम सप्ताह में दो बार इन्फेक्टेड पौधे में करे। 
  • 3-4 इस्तेमाल में ही आपको इसका असर दिखने लगेगा और आपके प्यारे गुलहड़ के पौधे से कीड़ो का सफाया हो जायेगा।   

इस आर्टिकल के ज़रिये हमने आपको How To Remove Ants From Hibiscus Plant के बारे में उन सभी जानकारियों को साझा किया है जिसके लिए आप जिज्ञासु रहते है अगर आपके दिमाग में और कोई प्रश्न आते है तो कृप्या कर कमेंट बॉक्स में हमसे जरूर साझा करे और ऐसे ही बेहतरीन और मज़ेदार आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट के साथ कनेक्टेड रहे। 

आपको पसंद आने वाले अन्य आर्टिकल

12 सर्दियों में खिलने वाले फूल वाले पौधे – Best Winter Flowering Plants In Hindi 


Spread the love

1 thought on “How To Remove Ants From Hibiscus Plant – गुलहड़ की कलियों में लगी चीटियाँ और कीड़ो का करे खात्मा !अपनाएं यह टिप्स – Gardening Tips”

  1. Pingback: सर्दियों में धूप ना मिलने से भी हरे भरे रहेंगे ये पौधे ,लहलहाता रहेगा गार्डन - Plants You Can Grow Without Sunlight In Hindi - Fr

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *