घर मे पौधों का महत्व और घर के लिए शुभ पौधे।कभी कभी घर मे ना चाहते हुए भी तनाव और चिंता ग्रस्त माहौल बना रहता है और आपको ये बात अजीब भी लगती होगी की बेवजह ऐसा क्यों हो रहा है कई बार ऐसा घर मे वास्तु दोष होने के कारण भी होता है । आज हम कुछ ऐसे घर के लिए शुभ पौधे देखेंगे जिससे आपके घर मे पॉजिटिव औरा तो फैलेगी ही साथ ही साथ घर के वास्तु दोष भी नस्ट हो जायेंगे।
घर के लिए शुभ वृक्ष
घर के लिए शुभ वृक्ष की लिस्ट में मैंने सबसे पहले बांस का पौधा यानी लकी बाम्बू को रखा है।
बांस का पौधा ( bamboo plant in hindi)
बांस का पौधा जो आम तौर पर हम घर पे लगते है उसे हम लकी बाम्बू कहते है। ऐसा माना जाता है कि दो डंठल वाला पौधा प्रेम और सद्भाव लाता है, जबकि पांच डंठल वाला पौधा धन और सौभाग्य को आकर्षित करता है। आप लकी बैंबू के पौधे को पूर्व में या दक्षिण पूर्व में रख सकते हैं।
अशोक वृक्ष( ashok plant in hindi)
वास्तु के हिसाब से अशोक का वृक्ष बहुत ही शुभ माना जाता है। यह आपके घर मे सकारात्मक ऊर्जा और सौभाग्य लाता है। इसी लिए इसे घर के लिए शुभ पौधे की लिस्ट में मैंने दूसरे नंबर पर रखा है। अशोक का वृक्ष घर में पूर्व उत्तर या उत्तर पूर्व की दिशा मे लगाने से आपको श्रेठ फल मिलेगा। इसे अपने मकान से एकदम नजदीक मे न लगाए ऐसे मे यह सकारात्मक ऊर्जा को ब्लॉक करेगा
तुलसी (tulsi plant in hindi)
तुलसी के पौधे को कौन नहीं जानता भारतवर्ष मे तुलसी जी को पवित्र माना जाता है इसलिये उनकी प्रेम भाव से पूजा की जाती है। तुलसी जी को अपने घर आँगन मे या घर के आगे के हिस्से मे लगाने से आपके घर मे सौभाग्य का आगमन होता है। भूलकर भी तुलसी जी को दक्षिण या दक्षिण पश्चिम दिशा में नहीं लगाना चाहिए यह अशुभ माना जाता है। तुलसी जी को लगाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि जहां आप उन्हें लगाने वाले हैं वहां उनके चारों ओर पर्याप्त जगह हो।
ऑर्किड (orchid plant in hindi)
ऑर्किड को भी मैने घर के लिए शुभ वृक्ष की लिस्ट मे शामिल किया है यह पौधा आपको नर्सरी मे थोड़ा महंगा जरूर मिलेगा परंतु अगर वास्तु के हिसाब से इसके भी लाभ को हम नकार नहीं सकते। आर्किड सफलता और समृद्धि का प्रतीक है यह घर में लगाने लायक उपयुक्त वास्तु पौधों में से एक है यह आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी को आकर्षित करता है और पूरे घर परिवार की समृद्धि मे सहायक होता है। आर्किड विभिन्न रंगों में आता है और हर रंग का वास्तु के हिसाब से अपना अलग महत्व है जैसे गुलाबी आर्किड प्रेम और सद्भाव लाने वाला माना जाता है जबकि पीला आर्किड समृद्धि लाने वाला माना जाता है। किसी और पौधों के हिसाब से थोड़ी रखरखाव की भी ज्यादा जरूरत पड़ती है।
केले का पेड़ (banana tree in hindi)
हिंदू धर्म में केले के पेड़ को एक पवित्र पौधा माना जाता है पर इसे भगवान विष्णु देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश से जोड़ा जाता है केले के पेड़ की पत्तियों का उपयोग शादियों गृह प्रवेश और विभिन्न तरह के धार्मिक अनुष्ठानों और समारोहों में किया जाता है , बौद्ध धर्म में भी केले के पेड़ को समृद्धि विकास और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। केले के पेड़ को रोजाना पानी की जरूरत होती है आप इसे सुबह और शाम दोनों समय पानी दे यह अच्छे से बढ़ेगा और फल देगा।
लैवेंडर का पौधा (lavender plant in hindi)
घर के लिए शुभ वृक्ष के लिस्ट में अगला पौधा है लैवंडर का पौधा लैवंडर दिखने में तो खूबसूरत होता ही है साथ ही साथ इसकी खुशबू इतनी मीठी और प्यारी होती है कि इसकी खुशबू से ही आपकी पूरे दिन की थकान निकल जाएगी यह पौधा तनाव कम करते हुए मन को शांति प्रदान करता है वास्तु के हिसाब से भी यह पौधा घर में सकारात्मकता लाता है।
यहां पर मैं घर के लिए शुभ पौधे की लिस्ट को खत्म करता हूं आशा है आप सबको इस ब्लॉग को उससे कुछ जानकारी तो जरूर प्राप्त हुई होगी ।