11 बेडरूम में  लगाने वाले पौधे

जो आपके कमरे मे जान डाल देंगे

Green Curved Line

बेबी रबर प्लांट

ईसके चमकदार गोल पत्ते बहुत ही सुंदर लगते है

बर्ड आफ पैराडाइज

इसके फूल ऐसे होते हैं मानो चिड़िया उड़ने वाली हो

चीज प्लांट

इसके दिल के आकर की पत्तियाँ देखने मे बहुत ही सुंदर लगती है

फिडिल लीफ फीग

बाजार में सबसे लोकप्रिय इनडोर पौधों में से एक है

पेनिवर्ट

इसे आप पानी मिट्टी और लेका बॉल में भी लगा सकते हैं

एरिका पाम

यह एक लोकप्रिय सजावटी पौधा है

मनी ट्री

यह एक पतला लंबा बहुत ही अनोखा इनडोर प्लांट है

जेड प्लांट

जेड प्लांट गुड लक का एक प्रतीक माना जाता है

स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट घर के अंदर लगाने वाले सबसे आसान पौधों में है

मॉन्सटेरा

अपने बड़े पत्तो से एक जंगल की ताज़गी का टच देगा

Other Stories

10 छांव में लगाने वाले पौधे अगर घर में नहीं आती है धूप

11 बारहमासी फूल वाले पौधे जिनसे फूलों की होगी बरसात

यह 15 बेल वाले फूल के पौधे गार्डन की शोभा बढ़ाएंगे

Floral