गर्मियों में तुलसी जी के पौधे को सूखने से कैसे बचाएं।
Green Curved Line
तुलसी जी का पौधा हिंदू मान्यताओं के
हिसाब से बहुत शुभ माना जाता है।
1
पर इसके सूख जाने पर आप इसे एक
अशुभ संकेत की तरह देखें।
2
तुलसी जी के पौधे को आप ऐसी जगह
रखें जहां इन्हें सिर्फ सुबह की धूप प्राप्त हो सके।
3
आप इन्हें तभी पानी दे जब पौधे की ऊपरी
मिट्टी की सतह सुखी लगे।
4
तेज गर्मी से इनकी पत्तियां झुलसने लगती हैं तो आप
नियमित रूप से पौधे पर शावरिंग जरूर करें।
5
तेज किरणों से बचाने के लिए आप
इन्हें कपड़े से भी ढक कर रख सकते हैं।
6
इन्हें ठंडी लिक्विड खाद की जरूरत होती है
जैसे गोबर वर्मी कंपोस्ट इत्यादि।
7
इन्हें कीड़ों से बचाने के लिए आप हल्दी अथवा
रात का भी प्रयोग कर सकते हैं।
8
गर्मियों में इनकी अच्छी विकास के लिए आप
पानी में घुली हुई छाछ का प्रयोग करें।
9
गर्मियों में इनकी प्रूनिंग
करने से बचें।
10
Other Stories
मनी प्लांट को लगाते समय इन गलतियों को ना करें।
झुलसती गर्मी में भी पौधों पर आएंगे फूल अपनाएं यह टिप्स
रजनीगंधा के पौधे को घर पर लगाएं होंगे अद्भुत फायदे।
Floral