अपराजिता के पौधों को फूलों से भरने के टिप्स

Green Curved Line

पौधे के लिए मिट्टी उत्तम क्वालिटी की रेतीली और अच्छी जल निकासी वाली ले।

गमले में पौधे को लगाना चाहते हैं तो गार्डन सॉइल उपलब्ध खाद और रेत के मिश्रण का प्रयोग करें।

गोबर खाद का प्रयोग करने से पौधे में बहुत सारी कलियां निकलेगी।

NPK 19:19:19 के प्रयोग से भी पौधे में अच्छी ग्रोथ होती है और पौधे में ढेर सारे फूल खिलते हैं।

गर्मियों में पौधों को सुबह या शाम रोज पानी जरूर दें।

पौधे में निकले फलियों को जरूर तोड़कर हटा दें नहीं तो पौधे फूल देना बंद कर देंगे।

आप इसमें चाय, कॉफी ,केले के छिलके से बने लिक्विड फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करे।

पौधे में खराब पत्तियों और तनों को साफ करते रहे।

पौधे में अक्सर काले रंग के कीड़े लग जाते हैं उसे हटाने के लिए रोगर का प्रयोग करें।

पत्तियों को हरा बनाए रखने के लिए एप्सम साल्ट का प्रयोग करें।

Other Stories

घर में मनी प्लांट के साथ लगाएं यह पौधा होगी धन की बारिश

मनी प्लांट के लिए 10 बेहतरीन जैविक खाद

कनेर के फूल के उपाय से नौकरी कारोबार में होगी बढ़ोतरी।

Floral